जयपुर. राजस्थान के खिलाड़ियों का सरकारी नौकरी सेवा में नियुक्ति का सपना अब जल्द ही साकार होगा. दरअसल खिलाड़ियों को आउट ऑफ टर्न के तहत जल्दी की सरकारी नौकरी का तोहफा मिलेगा और इसे लेकर प्रदेश के खेल मंत्री अशोक चांदना ने फाइल को मंजूरी भी दे दी है.
पढ़ें: सीएम गहलोत के गढ़ में सैंकड़ों गाड़ियों के काफिले के साथ पहुंचे पायलट
खेल मंत्री अशोक चांदना ने जानकारी देते हुए बताया कि खेल विभाग ने 'ए' और 'बी' श्रेणी के 30 खिलाड़ियों की सूची तैयार की है. जिन्हें जल्दी सरकारी नौकरी का तोहफा दिया जाएगा और खेल विभाग ने मुख्य सचिव को 30 खिलाड़ियों की सूची से जुड़ी फाइल भी भेजी है. जिसे मंजूरी मिलते ही 'ए' और 'बी' दो श्रेणियों में खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी दी जाएगी.
खेल मंत्री अशोक चांदना ने यह भी बताया कि 'ए' श्रेणी में डीएसपी सहित आठ अलग-अलग पोस्ट हैं तो वहीं, 'बी' श्रेणी में पुलिस सब इंस्पेक्टर सहित 14 अलग-अलग पोस्ट को शामिल किया गया है. इसके अलावा 'सी' श्रेणी के आवेदकों की स्क्रूटनी भी की जा रही है. वहीं चांदना ने खेल से जुड़े प्रोजेक्ट्स की भी जानकारी ली. खेल मंत्री ने राजस्थान की अलग-अलग खेल स्टेडियमों में निर्माण कार्यों से जुड़े प्रोजेक्ट्स की जानकारी भी ली. बैठक में प्रमुख शासन सचिव युवा मामले और खेल विभाग भास्कर ए सावंत सचिव महेंद्र मीणा समेत अन्य लोग मौजूद रहे.