ETV Bharat / city

Mission 2023: राजस्थान सरकार लगाएगी किसानों की चौपाल, सशक्त एग्रो बेस्ड उद्यमी बनाने का प्लान - Mission 2023

गहलोत सरकार मिशन 2023 की तैयारी में जुटी है. किसानों को लेकर खास योजना भी बना ली है. चौपाल (kissano ki chaupal) लगाकर उनकी समस्या का समाधान किया जाएगा और उन्हें सशक्त एग्रो बेस्ड उद्यमी बनाने की कोशिश होगी. ऐसी मंशा राजस्थान स्टेट एग्रो इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट बोर्ड (Rajasthan State Agro Industries Development Board) के नए अध्यक्ष रामेश्वर डूडी की है. उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत कर अपनी राय बताई.

Rajasthan Mission 2023
रामेश्वर डूडी ने संभाला पद्भार
author img

By

Published : Feb 18, 2022, 2:00 PM IST

जयपुर. राजस्थान के पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी ने आज राजस्थान स्टेट एग्रो इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट बोर्ड (Rajasthan State Agro Industries Development Board) के अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया. डूडी को पदभार ग्रहण करवाने कृषि मंत्री लालचंद कटारिया समेत विभिन्न बोर्डों के अध्यक्ष राजीव अरोड़ा, बृज किशोर शर्मा ओर गोपाल सिंह ईडवा भी पहुंचे. इस दौरान बड़ी तादाद में महिलाओं ने लोकगीत और भगवान के गीतों के माध्यम से नाच गाकर अपना उत्साह दिखाया.

नया बोर्ड है ये: रामेश्वर डूडी ने पदभार ग्रहण करने के बाद कई तथ्यों पर बात की. किसानों की भलाई के लिए काम करते रहने का भरोसा दिलाया. बोले- एग्रो बेस्ड इंडस्ट्री डेवलपमेंट बोर्ड नया बना है. जिसके माध्यम से किसान को सशक्त और मजबूत बनाने का काम होगा. योजना है कि हम प्रदेश के किसानों के बीच जाकर चौपाल (kissano ki chaupal) करेंगे ,गांव की चौपाल में बैठकर किसानों के साथ संवाद होगा और यह जाना जाएगा कि प्रदेश का किसान किस तरीके से सशक्त और मजबूत हो सकता है.

राजस्थान सरकार लगाएगी किसानों की चौपाल

पढ़ें- Political Appointments in Rajasthan : राजस्थान राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के उपाध्यक्ष किशनलाल जैदिया ने संभाला पदभार, कही ये बड़ी बात...

उन्होंने कहा कि किसान और उसकी समस्याएं अलग-अलग भागों में अलग-अलग होती हैं. उन समस्याओं को हम गांव की चौपाल में सुनेंगे और उन्हें दूर करने का प्रयास करेंगे. डूडी ने कहा कि किसान की फसल का उचित मूल्य उसे कैसे मिले, सही तरीके से कैसे खाद, बीज, सिंचाई का पानी और बिजली उसे मिले- इस पर बात होगी. कोशिश किसानों को सशक्त और मजबूत बनाने की होगी.

आधार है किसान: डूडी ने कहा कि किसान एग्रो बेस्ड इंडस्ट्री का बेस है. हम हर वो तरीका अपनायेंगे जिससे किसान जुड़ सके. एग्रो बेस्ड इंडस्ट्री के मूल प्रोसेस प्लांट हो, चाहें पॉली हाउस या फिर ग्रीन हाउस हो उन्हें किसानों के साथ जोड़ने का काम करेंगे. बोर्ड के नए अध्यक्ष ने दावा किया कि छोटी मोटी प्रोसेसिंग इंडस्ट्री को किसान के साथ जोड़ने का काम भी होगा.

डूडी ने किसानों की डायरेक्ट मार्केट तक पहुंच बनाए जाने की बात कही. बोले- जब तक किसान का माल डायरेक्ट मार्केट में नहीं आएगा तब तक किसान सशक्त नहीं होगा इसलिए हम किसान को उद्यमी बनाने का काम करेंगे ताकि वह किसान मजबूत हो.

यह भी पढ़ें- RSCW New President: रेहाना रियाज ने संभाला अध्यक्ष पद , बोलीं- जीरो टॉलरेंस की नीति पर करेगा महिला आयोग काम

2023 में सरकार होगी Repeat: पूर्व नेता प्रतिपक्ष रहे रामेश्वर डूडी को लेकर यह कहा जा रहा था कि वह नाराज चल रहे हैं. उनकी नाराजगी आरसीए में अध्यक्ष (President In RCA) पद को लेकर हुए विवाद के समय भी सामने आई थी, लेकिन रामेश्वर डूडी ने अपनी तमाम नाराजगी की खबरों को गलत बताया. इसे विपक्ष की चाल से जोड़ा. इसके साथ ही कांग्रेस के 2023 में दोबारा सत्ता में आने की भविष्यवाणी की.

डूडी को अपनी सरकार के काम पर विश्वास: डूडी को भरोसा है कि उनकी सरकार के काम पर मुहर लगेगी. बोले- जिस तरीके से हमने विपक्ष में रहते हुए साथ मिलकर किसान, मजदूर, यूथ और महिलाओं के उत्थान के लिए काम किया और जन समस्याओं को विधानसभा में उठाकर संख्या कम होने के बावजूद बेहतर विपक्ष की भूमिका निभाते हुए जनता की आवाज उठाकर प्रदेश में सरकार बनाई ठीक उसी तर्ज पर हम प्रदेश में फिर वही काम करेंगे.

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के 3 साल का कार्यकाल बेहतरीन रहा है. कोरोना मैनेजमेंट में तो राजस्थान सरकार सबसे आगे है. उन्होंने कहा कि हम अब सरकार के साथ मिलकर काम करेंगे और जो समय हमारे पास बचा है उसमें किसान की बेहतरी की बात करेंगे और बेरोजगारों को रोजगार देने का काम करेंगे.

यह भी पढ़ें- विप्र कल्याण बोर्ड अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने ग्रहण किया पदभार, कैबिनेट मंत्री बीडी कल्ला और महेश जोशी ने कही ये बड़ी बात

'भाजपा बिखरी हुई': बोर्ड अध्यक्ष डूडी के मुताबिक मुख्य विपक्षी दल भाजपा की स्थिति मजबूत नहीं है. उन्होंने कहा भाजपा अभी बिखरी हुई है. उनका जनता से कोई लेना-देना नहीं है. उन्हें सिर्फ राजनीति करनी है और लोगों को ठगना है. भरोसा जताया कि ये नीति आगे चलने वाली नहीं है.

डूडी भाजपा पर प्रहार करने के लिए 3 कृषि कानूनों का भी जिक्र करते हैं. कहते हैं मोदी सरकार के तीनों कानून भाजपा की किसानों के प्रति सोच दर्शाते हैं. डूडी ने कहा कि चाहें किसान कर्ज माफी की बात हो, किसान को सशक्त और मजबूत करने की बात हो, किसान को उसकी फसल का उचित मूल्य दिलवाने की बात हों चाहे खाद, बीज समय पर पहुंचाने की बात हो, राज्य सरकार ने बेहतरीन काम किया है.

नहीं कोई सत्ता विरोधी लहर: डूडी को लगता है कि राज्य में गहलोत सरकार के खिलाफ कोई लहर नहीं है. उन्होंने कहा कि सरकार के 3 साल हो गए हैं. इसके बावजूद सरकार के खिलाफ कोई anti-incumbency नहीं है.

भागीदारी में देर क्यों?: नाराजगी और कई मुद्दों को लेकर कहा जाता रहा है कि रामेश्वर डूडी ने गहलोत सरकार में भागीदारी या सक्रियता कम दिखाई. इस बात से डूडी इत्तेफाक नहीं रखते हैं. राजनैतिक जवाब देते हैं कि इस दौरान गांव ढाणी में बतौर कांग्रेस कार्यकर्ता जुटा रहा.

जयपुर. राजस्थान के पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी ने आज राजस्थान स्टेट एग्रो इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट बोर्ड (Rajasthan State Agro Industries Development Board) के अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया. डूडी को पदभार ग्रहण करवाने कृषि मंत्री लालचंद कटारिया समेत विभिन्न बोर्डों के अध्यक्ष राजीव अरोड़ा, बृज किशोर शर्मा ओर गोपाल सिंह ईडवा भी पहुंचे. इस दौरान बड़ी तादाद में महिलाओं ने लोकगीत और भगवान के गीतों के माध्यम से नाच गाकर अपना उत्साह दिखाया.

नया बोर्ड है ये: रामेश्वर डूडी ने पदभार ग्रहण करने के बाद कई तथ्यों पर बात की. किसानों की भलाई के लिए काम करते रहने का भरोसा दिलाया. बोले- एग्रो बेस्ड इंडस्ट्री डेवलपमेंट बोर्ड नया बना है. जिसके माध्यम से किसान को सशक्त और मजबूत बनाने का काम होगा. योजना है कि हम प्रदेश के किसानों के बीच जाकर चौपाल (kissano ki chaupal) करेंगे ,गांव की चौपाल में बैठकर किसानों के साथ संवाद होगा और यह जाना जाएगा कि प्रदेश का किसान किस तरीके से सशक्त और मजबूत हो सकता है.

राजस्थान सरकार लगाएगी किसानों की चौपाल

पढ़ें- Political Appointments in Rajasthan : राजस्थान राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के उपाध्यक्ष किशनलाल जैदिया ने संभाला पदभार, कही ये बड़ी बात...

उन्होंने कहा कि किसान और उसकी समस्याएं अलग-अलग भागों में अलग-अलग होती हैं. उन समस्याओं को हम गांव की चौपाल में सुनेंगे और उन्हें दूर करने का प्रयास करेंगे. डूडी ने कहा कि किसान की फसल का उचित मूल्य उसे कैसे मिले, सही तरीके से कैसे खाद, बीज, सिंचाई का पानी और बिजली उसे मिले- इस पर बात होगी. कोशिश किसानों को सशक्त और मजबूत बनाने की होगी.

आधार है किसान: डूडी ने कहा कि किसान एग्रो बेस्ड इंडस्ट्री का बेस है. हम हर वो तरीका अपनायेंगे जिससे किसान जुड़ सके. एग्रो बेस्ड इंडस्ट्री के मूल प्रोसेस प्लांट हो, चाहें पॉली हाउस या फिर ग्रीन हाउस हो उन्हें किसानों के साथ जोड़ने का काम करेंगे. बोर्ड के नए अध्यक्ष ने दावा किया कि छोटी मोटी प्रोसेसिंग इंडस्ट्री को किसान के साथ जोड़ने का काम भी होगा.

डूडी ने किसानों की डायरेक्ट मार्केट तक पहुंच बनाए जाने की बात कही. बोले- जब तक किसान का माल डायरेक्ट मार्केट में नहीं आएगा तब तक किसान सशक्त नहीं होगा इसलिए हम किसान को उद्यमी बनाने का काम करेंगे ताकि वह किसान मजबूत हो.

यह भी पढ़ें- RSCW New President: रेहाना रियाज ने संभाला अध्यक्ष पद , बोलीं- जीरो टॉलरेंस की नीति पर करेगा महिला आयोग काम

2023 में सरकार होगी Repeat: पूर्व नेता प्रतिपक्ष रहे रामेश्वर डूडी को लेकर यह कहा जा रहा था कि वह नाराज चल रहे हैं. उनकी नाराजगी आरसीए में अध्यक्ष (President In RCA) पद को लेकर हुए विवाद के समय भी सामने आई थी, लेकिन रामेश्वर डूडी ने अपनी तमाम नाराजगी की खबरों को गलत बताया. इसे विपक्ष की चाल से जोड़ा. इसके साथ ही कांग्रेस के 2023 में दोबारा सत्ता में आने की भविष्यवाणी की.

डूडी को अपनी सरकार के काम पर विश्वास: डूडी को भरोसा है कि उनकी सरकार के काम पर मुहर लगेगी. बोले- जिस तरीके से हमने विपक्ष में रहते हुए साथ मिलकर किसान, मजदूर, यूथ और महिलाओं के उत्थान के लिए काम किया और जन समस्याओं को विधानसभा में उठाकर संख्या कम होने के बावजूद बेहतर विपक्ष की भूमिका निभाते हुए जनता की आवाज उठाकर प्रदेश में सरकार बनाई ठीक उसी तर्ज पर हम प्रदेश में फिर वही काम करेंगे.

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के 3 साल का कार्यकाल बेहतरीन रहा है. कोरोना मैनेजमेंट में तो राजस्थान सरकार सबसे आगे है. उन्होंने कहा कि हम अब सरकार के साथ मिलकर काम करेंगे और जो समय हमारे पास बचा है उसमें किसान की बेहतरी की बात करेंगे और बेरोजगारों को रोजगार देने का काम करेंगे.

यह भी पढ़ें- विप्र कल्याण बोर्ड अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने ग्रहण किया पदभार, कैबिनेट मंत्री बीडी कल्ला और महेश जोशी ने कही ये बड़ी बात

'भाजपा बिखरी हुई': बोर्ड अध्यक्ष डूडी के मुताबिक मुख्य विपक्षी दल भाजपा की स्थिति मजबूत नहीं है. उन्होंने कहा भाजपा अभी बिखरी हुई है. उनका जनता से कोई लेना-देना नहीं है. उन्हें सिर्फ राजनीति करनी है और लोगों को ठगना है. भरोसा जताया कि ये नीति आगे चलने वाली नहीं है.

डूडी भाजपा पर प्रहार करने के लिए 3 कृषि कानूनों का भी जिक्र करते हैं. कहते हैं मोदी सरकार के तीनों कानून भाजपा की किसानों के प्रति सोच दर्शाते हैं. डूडी ने कहा कि चाहें किसान कर्ज माफी की बात हो, किसान को सशक्त और मजबूत करने की बात हो, किसान को उसकी फसल का उचित मूल्य दिलवाने की बात हों चाहे खाद, बीज समय पर पहुंचाने की बात हो, राज्य सरकार ने बेहतरीन काम किया है.

नहीं कोई सत्ता विरोधी लहर: डूडी को लगता है कि राज्य में गहलोत सरकार के खिलाफ कोई लहर नहीं है. उन्होंने कहा कि सरकार के 3 साल हो गए हैं. इसके बावजूद सरकार के खिलाफ कोई anti-incumbency नहीं है.

भागीदारी में देर क्यों?: नाराजगी और कई मुद्दों को लेकर कहा जाता रहा है कि रामेश्वर डूडी ने गहलोत सरकार में भागीदारी या सक्रियता कम दिखाई. इस बात से डूडी इत्तेफाक नहीं रखते हैं. राजनैतिक जवाब देते हैं कि इस दौरान गांव ढाणी में बतौर कांग्रेस कार्यकर्ता जुटा रहा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.