जयपुर. कोरोना के बीच गहलोत सरकार ने राजस्थान के चार लाख पेंशनर्स को राहत दी है. पेंशनर अब उपभोक्ता संघ के मेडिकल स्टोर से बिना एनएसी लिए ही प्राइवेट मेडिकल स्टोर से दवा खरीद सकते हैं. कोरोना में पेंशनर्स को वित्त विभाग ने दवाएं खरीदने की सुविधा देते हुए यह आदेश निकाला है.
पढ़ें: राजस्थान : 15 दिन के लॉकडाउन बढ़ाने के सुझाव के बाद आज गृह विभाग जारी करेगा गाइडलाइन
इस आदेश के बाद राजस्थान राज्य पेंशनर्स वेलफेयर विभाग ने भी आदेश जारी कर दिया. अब पेंशनर्स अधिकृत चिकित्सक से मेडिकल डायरी में दवाएं लिखवाकर उपभोक्ता की मेडिकल स्टोर से एनएसी लिए बिना भी दवा खरीदने के बाद बिलों की पुनर्भरण के लिए ट्रेजरी में प्रस्तुत कर सकेंगे और उसका भुगतान उपभोक्ता संघ से संबंधित कोषाधिकारी करेंगे. वही दुकानों पर भी भीड़ कम होगी.
अकेले जयपुर जिले में ही प्रदेश के सबसे अधिक 80 हजार पेंशनर रहते हैं. जबकि शहर में उपभोक्ता संघ के 53 मेडिकल स्टोर हैं. वित्त विभाग के आदेश के बाद पेंशनर्स को प्राइवेट दुकानों से दवा खरीदने से पहले उपभोक्ता संघ की दुकानों पर कोरोना महामारी में लाइनों में लगने से छुटकारा मिलेगा.