जयपुर. राजधानी में सोमवार को जयपुर जिला परिषद कार्यालय के बाहर जमकर हंगामा हुआ. कांग्रेस की टिकट पर जीत कर भाजपा में शामिल हुईं रमा देवी को भाजपा ने जिला प्रमुख का प्रत्याशी बनाया था. उसके बाद कांग्रेस के ही एक पार्षद जैकी टाटीवाल भी बीजेपी के सदस्यों के साथ मतदान करने पहुंचे थे. इस पर कांग्रेस सदस्यों ने हंगामा किया.
जब कांग्रेस सदस्य जैकी टाटीवाल भाजपा सदस्यों के साथ बस में बैठकर जाने लगे तो विधायक वेद प्रकाश सोलंकी के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा सदस्यों की बस रोकने की कोशिश की. विधायक सोलंकी ने जैकी को बुलाने के लिए आवाज भी लगाई.
इस दौरान पुलिस ने विरोध कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लाठियां बरसानी शुरू कर दी. इस दौरान कुछ कार्यकर्ताओं को चोटें भी आईं. लाठीचार्ज के दौरान विधायक वेद प्रकाश सोलंकी और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की भी देखने को मिली. लेकिन विधायक के कोई चोट नहीं आई.
पढ़ें : जयपुर की जिला प्रमुख बनीं रमा देवी, कांग्रेस से बगावत के बाद थामा था भाजपा का दामन...
इसके बाद कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने लाठीचार्ज का विरोध जताया और दूर जाकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की थी. पुलिस ने कंग्रेस कार्यकर्ताओं को समझाने की समझाने की भी कोशिश की, लेकिन वे नारेबाजी करते रहे. जिसके बाद हंगामा बढ़ने पर पुलिस ने जमकर लाठियां बरसाईं.