ETV Bharat / city

राजस्थान का अगला बजट युवाओं और विद्यार्थियों पर केंद्रित होगा: सीएम गहलोत

चुनावी माहौल में प्रदेश की गहलोत सरकार ने अब युवाओं पर फोकस करना (CM Gehlot On Next Budget) शुरू कर दिया है. यही वजह है कि अब गहलोत सरकार अपने आखिरी बजट को युवाओं और विद्यार्थियों पर केंद्रित करने जा रही है. सीएम गहलोत ने कहा कि युवाओं के कौशल विकास को मजबूत करने और रोजगार देने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है.

Rajasthan next budget will be focused in youths and students
राजस्थान का अगला बजट युवाओं और विद्यार्थियों पर केंद्रित
author img

By

Published : Jul 12, 2022, 10:30 PM IST

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मंगलवार को मुख्यमंत्री निवास पर राजस्थान में कौशल विकास रणनीति में (CM Gehlot On Next Budget) सुधार संबंधी बैठक की गई. इस दौरान गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए पूरी प्रतिबद्धता से निर्णय ले रही है. ऐसे में आर्थिक गतिविधियों को तेजी देने और रोजगार के अधिकाधिक अवसर सृजित करने के लिए वर्तमान परिस्थितियों के अनुसार कार्य करने की आवश्यकता है.

सीएम ने कहा कि राज्य सरकार का प्रयास है कि प्रदेश के युवाओं को उच्च स्तरीय कौशल प्रशिक्षण और रोजगार के अधिक से अधिक अवसर उपलब्ध हों. इस दिशा में सकारात्मक सोच के साथ कार्य किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से निजी क्षेत्रों में युवाओं को रोजगार के लिए तैयार करने के लिए औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों की संख्या और क्षमता में वृद्धि की गई है. प्रदेश में स्किल यूनिवर्सिटी खोली गई है, अब उसके कार्य को और विस्तार देने की आवश्यकता है.

पढ़ें. Good news for State Employees: 7.5 लाख कर्मचारियों की बीमा पॉलिसी पर बोनस देगी गहलोत सरकार

अगला बजट युवाओं और विद्यार्थियों पर केंद्रित होगा: मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की नीतियों के केंद्र बिंदु में युवा वर्ग है. सरकार का अगला बजट युवाओं और विद्यार्थियों को समर्पित होगा. इसमें युवा केंद्रित योजनाओं, रोजगार की उपलब्धताओं पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में औद्योगिक गतिविधियों के बढ़ने से कौशल प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं के लिए रोजगार की संभावनाएं बढ़ेंगी. उन्होंने कौशल विभाग के अधिकारियों को वर्तमान मांग के अनुसार बेहतर प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए.

देशी-विदेशी कंपनियों को आमंत्रित किया: मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य में नए औद्योगिक क्षेत्र विकसित किए जाने को लेकर देशी-विदेशी कंपनियों को आमंत्रित भी किया गया है. उन्होंने कहा कि एक ऐसा सेटअप तैयार किया जाएगा, जहां पर युवाओं को रोजगार के साथ करियर गाइडेंस, एक कॉल पर मिल सकेगा. सीएम गहलोत ने कहा कि नीमराना में जापान की कंपनियों की ओर से स्किल सेंटर में ग्रामीण युवाओं को प्रशिक्षण देकर रोजगार से जोड़ा जा रहा है. ऐसी कई कंपनियां हैं जो राज्य के युवाओं को प्राथमिकता दे रही हैं. गहलोत ने कहा कि वर्तमान सरकार की ओर से अभी तक 1.25 लाख नौकरियां दे दी गई हैं.

पढ़ें. गहलोत सरकार ने विद्यार्थियों के लिए लॉन्च किया 'राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते कदम' ब्रिज कोर्स, जानें किन छात्रों को मिलेगा लाभ...

यह रहे मौजूद: बैठक में आर्थिक सलाहकार डॉ. अरविंद मायाराम ने राजस्थान में रोजगार की वर्तमान स्थिति के बारे में विस्तृत रिपोर्ट पेश की. उन्होंने रोजगार की संभावनाओं को बढ़ाने के बारे में भी बताया. इस दौरान यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा, कृषि मंत्री लालचंद कटारिया, आयोजना मंत्री ममता भूपेश, कौशल राज्यमंत्री अशोक चांदना, मुख्य सचिव उषा शर्मा, अतिरिक्त मुख्य सचिव उद्योग वीनू गुप्ता, प्रमुख शासन सचिव वित्त अखिल अरोड़ा, शासन सचिव कौशल डॉ. आरूषी अजेय मलिक ने प्रदेश में कौशल विकास को मजबूत करने के बारे में बताया.

बैठक में प्रमुख शासन सचिव ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज अपर्णा अरोड़ा, प्रमुख शासन सचिव कृषि दिनेश कुमार, प्रमुख शासन सचिव पर्यटन गायत्री राठौड़, प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा शिक्षा वैभव गालरिया, शासन सचिव आयोजना भवानी सिंह देथा, संयुक्त सचिव मुख्यमंत्री आर्थिक सुधार सलाहकार परिषद भंवर लाल बैरवा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे.

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मंगलवार को मुख्यमंत्री निवास पर राजस्थान में कौशल विकास रणनीति में (CM Gehlot On Next Budget) सुधार संबंधी बैठक की गई. इस दौरान गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए पूरी प्रतिबद्धता से निर्णय ले रही है. ऐसे में आर्थिक गतिविधियों को तेजी देने और रोजगार के अधिकाधिक अवसर सृजित करने के लिए वर्तमान परिस्थितियों के अनुसार कार्य करने की आवश्यकता है.

सीएम ने कहा कि राज्य सरकार का प्रयास है कि प्रदेश के युवाओं को उच्च स्तरीय कौशल प्रशिक्षण और रोजगार के अधिक से अधिक अवसर उपलब्ध हों. इस दिशा में सकारात्मक सोच के साथ कार्य किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से निजी क्षेत्रों में युवाओं को रोजगार के लिए तैयार करने के लिए औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों की संख्या और क्षमता में वृद्धि की गई है. प्रदेश में स्किल यूनिवर्सिटी खोली गई है, अब उसके कार्य को और विस्तार देने की आवश्यकता है.

पढ़ें. Good news for State Employees: 7.5 लाख कर्मचारियों की बीमा पॉलिसी पर बोनस देगी गहलोत सरकार

अगला बजट युवाओं और विद्यार्थियों पर केंद्रित होगा: मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की नीतियों के केंद्र बिंदु में युवा वर्ग है. सरकार का अगला बजट युवाओं और विद्यार्थियों को समर्पित होगा. इसमें युवा केंद्रित योजनाओं, रोजगार की उपलब्धताओं पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में औद्योगिक गतिविधियों के बढ़ने से कौशल प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं के लिए रोजगार की संभावनाएं बढ़ेंगी. उन्होंने कौशल विभाग के अधिकारियों को वर्तमान मांग के अनुसार बेहतर प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए.

देशी-विदेशी कंपनियों को आमंत्रित किया: मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य में नए औद्योगिक क्षेत्र विकसित किए जाने को लेकर देशी-विदेशी कंपनियों को आमंत्रित भी किया गया है. उन्होंने कहा कि एक ऐसा सेटअप तैयार किया जाएगा, जहां पर युवाओं को रोजगार के साथ करियर गाइडेंस, एक कॉल पर मिल सकेगा. सीएम गहलोत ने कहा कि नीमराना में जापान की कंपनियों की ओर से स्किल सेंटर में ग्रामीण युवाओं को प्रशिक्षण देकर रोजगार से जोड़ा जा रहा है. ऐसी कई कंपनियां हैं जो राज्य के युवाओं को प्राथमिकता दे रही हैं. गहलोत ने कहा कि वर्तमान सरकार की ओर से अभी तक 1.25 लाख नौकरियां दे दी गई हैं.

पढ़ें. गहलोत सरकार ने विद्यार्थियों के लिए लॉन्च किया 'राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते कदम' ब्रिज कोर्स, जानें किन छात्रों को मिलेगा लाभ...

यह रहे मौजूद: बैठक में आर्थिक सलाहकार डॉ. अरविंद मायाराम ने राजस्थान में रोजगार की वर्तमान स्थिति के बारे में विस्तृत रिपोर्ट पेश की. उन्होंने रोजगार की संभावनाओं को बढ़ाने के बारे में भी बताया. इस दौरान यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा, कृषि मंत्री लालचंद कटारिया, आयोजना मंत्री ममता भूपेश, कौशल राज्यमंत्री अशोक चांदना, मुख्य सचिव उषा शर्मा, अतिरिक्त मुख्य सचिव उद्योग वीनू गुप्ता, प्रमुख शासन सचिव वित्त अखिल अरोड़ा, शासन सचिव कौशल डॉ. आरूषी अजेय मलिक ने प्रदेश में कौशल विकास को मजबूत करने के बारे में बताया.

बैठक में प्रमुख शासन सचिव ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज अपर्णा अरोड़ा, प्रमुख शासन सचिव कृषि दिनेश कुमार, प्रमुख शासन सचिव पर्यटन गायत्री राठौड़, प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा शिक्षा वैभव गालरिया, शासन सचिव आयोजना भवानी सिंह देथा, संयुक्त सचिव मुख्यमंत्री आर्थिक सुधार सलाहकार परिषद भंवर लाल बैरवा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.