- PM मोदी आज 8 स्पेशल ट्रेनों को दिखाएंगे हरी झंडी, कई राज्यों से जुड़ेगा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी
पीएम मोदी आज आठ ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे. पीएम नरेंद्र मोदी आज नए डिजाइन किए गए विस्टाडोम कोच और आठ ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे. पीएम मोदी इस कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शिरकत करेंगे.
- किसान आंदोलन का आज 53वां दिन, दिल्ली की सीमाओं पर डटे हैं
आज किसान आंदोलन का 53वां दिन है. किसान कृषि कानून के विरोध में दिल्ली सीम पर डटे हुए हैं.
- आज उत्तर भारत के पहाड़ों पर बर्फबारी की संभावना
आज उत्तर भारत के पहाड़ों पर बर्फबारी होने की संभावना है. साथ ही मैदानी इलाकों में भी वर्षा होने की संभावना है. इससे तापमान में गिरावट हो सकती है.
- दिल्लीः रिपब्लिक डे परेड की रिहर्सल आज से
दिल्ली में आज से रिपब्लिक डे परेड की रिहर्सल शुरू होगी. इसको लेकर इंडिया गेट के आसपास ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा.
- आज ग्वालियर में रहेंगे सिंधिया
भाजपा नेता ज्योतिरादित्या सिंधिया आज ग्वालियर में रहेंगे. इस दौरान वे लोकल कार्यक्रम होंगे शामिल. साथ ही महल में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेगें.
- बिहार में आज कोरोना टीकाकरण का दूसरा दिन
कोरोना पर प्रहार के लिए देश के साथ-साथ बिहार भी तैयार है. शनिवार को देश सहित बिहार में भी कोरोना टीकाकरण की शरुआत हो गई है. वहीं, आज राज्य के विभिन्न जिलों में दूसरे दिन फ्रंट लाइन कर्मियों को टीका दिया जाएगा.
- बिहार में बर्ड फेस्टिवल का अंतिम दिन आज
जमुई में चल रहे बिहार का पहला बर्ड फेस्टिवल "कलरव" का आज अंतिम दिन है. इस फेस्टिवल में दुनिया के बड़े-बड़े एक्सपर्ट और बर्ड लवर आएंगे. ये फेस्टिवल, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की ओर से आयोजन किया जा रहा है.
- राष्ट्रीय वैश्य महासभा के प्रदेश कार्यसमिति की बैठक आज
होटल एस.भी.आर. (राजेन्द्र नगर टर्मिनल) कंकड़बाग पटना में राष्ट्रीय वैश्य महासभा के प्रदेश कार्यसमिति की बैठक होगी. इस बैठक में राष्ट्रीय वैश्य महासभा के नेता, पदाधिकारी मौजूद रहेंगे.
- BCCI शीर्ष परिषद की बैठक आज, रणजी और FTP पर होगी चर्चा
BCCI शीर्ष परिषद की आज बैठक होगी. इसमें रणजी और FTP पर चर्चा होने की संभावना है.
- जावेद अख्तर का आज जन्मदिन
हिंदी सिनेमा के गीतों को अपनी कलम से जादुई अंदाज देने वाले जावेद अख्तर का आज जन्मदिन है. जावेद अख्तर आज अपना 76वां जन्मदिन मना रहे हैं.