जयपुर में आज से चलेगा भिक्षावृत्ति के लिए रेस्क्यू अभियान
राजधानी जयपुर में आज से सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग भिक्षावृत्ति के लिए रेस्क्यू अभियान (Rescue operation) चलाएगी. शहर में यह अभियान श्रम व कौशल विभाग और पुलिस की ओर से मिलकर चलाया जाएगा.
राजस्थान: उप जिला प्रमुख और उप प्रधान का चुनाव आज
प्रदेश के 6 जिलों में हुए जिला प्रमुख और प्रधान का चुनाव (Panchaytiraj Election 2021) होने के बाद आज उप जिला प्रमुख और उपप्रधान का चुनाव होगा. बता दें, जिला प्रमुख के चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी 3-3 से बराबर रहे. तो वहीं प्रधान के चुनाव में कांग्रेस का पलड़ा भारी पड़ा है. 78 पंचायत समिति में से 49 पर कांग्रेस का कब्ज़ा रहा, तो बीजेपी को 25 पर संतुष्ट होना पड़ा. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के 2 प्रधान बने हैं जबकि 2 निर्दलीय भी प्रधान बने हैं.
भंवरी देवी मामला (Bhanwari Case) : गवाही के लिए आज हाजिर हो सकते हैं FBI एक्सपर्ट अंबर बी कार
बहुचर्चित भंवरी देवी हत्याकांड (Bhanwari Case) मामले में एक तरफ आरोपियों को एक के बाद एक जमानत मिल रही है. तो वहीं सीबीआई गवाही के लिए एफबीआई एक्सपर्ट अंबर बी कार को समन पर समन दिलवा रही है. मामले में महत्वपूर्ण गवाह अंबर को गवाही के लिए 7 सितम्बर का समन जारी किया गया है.
सचिन पायलट का जन्मदिन आज: शक्ति प्रदर्शन की ताक में 'कांग्रेस खेमा'
राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट (Sachin Pilot) खेमा आज उनके जन्म दिवस पर राज्य में कुल 10 लाख पौधे लगाकर (Tree Plantation) अपनी ताकत दिखाने में जुटा है. प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र में 5,000 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है, इस योजना के मुताबिक राजस्थान के अलग-अलग क्षेत्रों में कुल 10 लाख पौधे लगाए जाएंगे.
मौसम अपडेट: राजस्थान में आज भारी बारिश की आशंका
मौसम विभाग (Met Department) के मुताबिक आज से 9 सितंबर के बीच उत्तर पश्चिमी भारत के कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तरी पंजाब, जम्मू-कश्मीर में आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश की आशंका है.
रणथम्भौर: आज से बंद रहेगा त्रिनेत्र मंदिर, मेले पर भी पाबंदी
रणथम्भौर का त्रिनेत्र गणेश मंदिर (Trinetra Mandir Ranthambore) आज से 12 सितम्बर तक बंद रहेगा. सवाईमाधोपुर एसडीएम (SDM) ने मंदिर ट्रस्ट (Mandir Trust) के अनुरोध और कोरोना गाइडलाइन (Corona Guideline) की पालना सुनिश्चित करवाने के लिये यह निर्णय लिया है. जिले में कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिये धारा 144 लगी हुई है. किसी भी प्रकार के धार्मिक, सामाजिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक आयोजन, और जुलूस पर रोक है.
PM मोदी करेंगे 'शिक्षा सम्मेलन' को संबोधित: NISHTHA प्रशिक्षण कार्यक्रम होगा लॉन्च
पीएम नरेंद्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 'शिक्षक पर्व' (Shikshak Parv 2021)के उद्घाटन सम्मेलन को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार पीएम इस दौरान NISHTHA प्रशिक्षण कार्यक्रम को भी लॉन्च करेंगे.
करनाल में किसानों की महापंचायत: इंटरनेट सेवा सस्पेंड, दिल्ली-चंडीगढ़ रूट डायवर्ट
28 अगस्त को हुए लाठीचार्ज के खिलाफ किसान हरियाणा के करनाल में मिनी सचिवालय का आज घेराव करेंगे. किसानों के विरोध प्रदर्शन के चलते करनाल में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. धारा 144 लगाने के साथ ही इंटरनेट सेवा सस्पेंड कर दी गई है.
UP में Owaisi : फैजाबाद को लेकर बढ़ा विवाद, साधुओं ने रुदौली रैली रोकने की दी धमकी
AIMIM Chief असदुद्दीन ओवैसी आज उत्तर प्रदेश के दौरे पर होंगे. उनके यूपी दौरे (Owaisi In UP) ही विवाद शुरू हो गया है. विवाद की वजह फैजाबाद है. उनके पोस्टर मेंअयोध्या की जगह इस जिले के पुराने नाम का इस्तेमाल किया गया है. संत समाज को एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी का यही तरीका पसंद नहीं आ रहा है. इसके चलते अयोध्या के पास रुदौली में होने वाली उनकी रैली को रोकने की धमकी दी है.
टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का एलान आज! खिलाड़ियों का हो चुका है सलेक्शन
टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का एलान आज हो सकता है. BCCI सूत्र के हवाले से बताया जा रहा है कि चेतन शर्मा की अगुआई वाली टीम का इस World Cup वाली टीम का चयन कर चुकी है.