- राष्ट्रीय महिला आयोग अध्यक्ष रेखा शर्मा से भाजपा प्रतिनिधिमंडल करेगा मुलाकात
राष्ट्रीय महिला आयोग अध्यक्ष रेखा शर्मा से बुधवार को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पुनिया के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल मुलाकात करेगा. इस दौरान प्रदेश में बढ़ रहे महिला अपराधों को लेकर जानकारी रेखा शर्मा को दी जाएगी. इस दौरान भाजपा जनप्रतिनिधि व अन्य आला नेता मौजूद रहेंगे.
- अजीत डोभाल और बिपिन रावत आज आ सकते हैं अजमेर
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और डिफेंस स्टाफ के चीफ बिपिन रावत का बुधवार को अजमेर में प्रस्तावित कार्यक्रम है. अजमेर के स्थानीय मिलिट्री स्कूल में डोभाल और रावत बच्चों से मुखातिब होने व स्कूल की व्यवस्थाएं सुधारने को लेकर दिशा निर्देश देने के लिए यहां आना प्रस्तावित है. हालांकि, इस कार्यक्रम की आधिकारिक पुष्टि नहीं है.
- अलवर में आज से नाइट कर्फ्यू
अलवर जिले में कोरोना की दूसरी लहर पर काबू पाने के लिए प्रशासन ने बुधवार से नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया है. आज रात 8 से सुबह 6 बजे तक पूरे जिले में नाइट कर्फ्यू रहेगा. वहीं, प्रत्येक मंगलवार को व्यावसायिक प्रतिष्ठान व बाजार बंद रखने के आदेश दिए हैं.
- पीएम मोदी आज छात्रों से करेंगे परीक्षा पर चर्चा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार यानि आज छात्रों के साथ परीक्षा पर चर्चा करेंगे. एक नए प्रारूप के साथ 7 अप्रैल को शाम 7 बजे यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.
- सीरम इंस्टीट्यूट आज से केंद्र को न्यूमोकोकल टीके की आपूर्ति करेगी
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया देश में विकसित न्यूमोकोकल टीके की आपूर्ति बुधवार से केंद्र को करना शुरू करेगी. सूत्रों ने मंगलवार को इस बारे में बताया. टीका निमोनिया, सेप्टीसीमिया और मेनेन्जाइटिस जैसे जानलेवा संक्रमण में बचाव का काम करता है.
- वित्त वर्ष 2021-22 की पहली मौद्रिक नीति समीक्षा आज होगी पेश
आरबीआइ गवर्नर शक्तिकांत दास द्वारा बुधवार को पेश होने वाली मौद्रिक नीति समीक्षा में रेपो रेट व अन्य वैधानिक दरों को फिलहाल मौजूदा स्तर पर ही रखने की संभावना है. इसके लिए कोविड के बढ़ते मामलों के बीच आर्थिक गतिविधियों के फिर से प्रभावित होने के खतरे को वजह माना जा रहा है.
- पश्चिम बंगाल चुनाव: सिंगुर में अमित शाह का रोड शो आज
पश्चिम बंगाल चुनाव के चौथे चरण के चुनाव प्रचार के पहले अमित शाह बुधवार को सिंगर में रोड शो करेंगे. शाह दोपहर करीब 12 बजे भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में रोड शो करेंगे. साथ ही तृणमूल से ही आए एक और नेता राजीब बनर्जी के समर्थन में डोमजूर और हावड़ा मध्य में भी रोड शो करेंगे.
- आज मनाया जाएगा विश्व स्वास्थ्य दिवस
आज दुनियाभर में विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया जाएगा. इस दौरान देशभर में कई कार्यक्रम आयोजित होंगे. इसकी शुरुआत साल 1950 से विश्व स्वास्थ्य संगठन ने की थी. इसका मुख्य उद्देश्य लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरुक करना है.
- पाकिस्तान-साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा और अंतिम वनडे मैच आज
पाकिस्तान-साउथ अफ्रीका के बीच सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट्स पार्क में तीसरा और अंतिम वनडे मैच आज खेला जाएगा. शृंखला में दोनो टीमों 1-1 की बराबरी पर हैं.
- जोजी फिल्म आज होगी रिलीज
अभिनेता फहद फाजिल की जोजी फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर आज रिलीज हो रही है.