- PM मोदी आज 3 कोरोना वैक्सीन केंद्रों का करेंगे दौरा
पीएम नरेंद्र मोदी शनिवार को पुणे, अहमदाबाद और हैदराबाद का दौरा करेंगे और वहां विकसित किए जा रहे कोविड-19 टीके से जुड़े कार्यों की समीक्षा करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टीका विकास और विनिर्माण प्रक्रिया की व्यक्तिगत समीक्षा करने के लिए तीन शहरों की यात्रा पर जाएंगे. वे अहमदाबाद में जाइडस कैडिला पार्क, हैदराबाद में भारत बायोटेक और पुणे में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया जाएंगे.
- सुबह 8 बजे किसान नेताओं की होगी बैठक, आंदोलन पर होगी चर्चा
हरियाणा के रास्ते दिल्ली की ओर कूच कर रहे किसानों को राष्ट्रीय राजधानी में प्रवेश की इजाजत तो मिल गई, लेकिन वे अब भी सिंघु बॉर्डर पर डटे हैं. किसान का आंदोलन सिंघु बॉर्डर पर जारी रहेगा या वे बुराड़ी जाएंगे, इसका फैसला शनिवार सुबह 8 बजे होगा.
- आज से दिल्ली-जयपुर-जैसलमेर के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन
रेलवे 28 नवंबर से दिल्ली-जयपुर-जैसलमेर के लिए स्पेशल ट्रेन चला रहा है. यह ट्रेन पूर्व में इसी समय पर रानीखेत एक्सप्रेस के नाम से चलती थी. करीब आठ महीने पहले इसका संचालन बंद हो गया था. काठगोदाम रेलवे स्टेशन के अधीक्षक चयन रॉय के अनुसार 28 नवंबर से ट्रेन का संचालन शुरू हो जाएगा.
- NEET 2020 Counselling: आज घोषित होंगे दूसरे चरण की काउंसलिंग के नतीजे
मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) के मुताबिक राउंड 2 यूजी काउंसलिंग 2020 के रिजल्ट 28 नवंबर 2020 को जारी किए जाएंगे. उम्मीदवार काउंसलिंग के नतीजे जारी होने के बाद ऑफिशियल वेबसाइट, mcc.nic.in पर चेक कर पाएंगे.
- IAF भर्ती रैली 2020: आज शाम 5 बजे तक कर सकते हैं आवेदन
भारतीय वायुसेना में भर्ती रैली के लिए आवेदन का आज अंतिम अवसर है. अभ्यर्थी IAF भर्ती रैली के लिए airmenselection.cdac.in के जरिए 28 नवंबर शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती परीक्षा के लिए रैलियां यूपी, बिहार, दिल्ली, झारखंड, उत्तराखंड और मध्य प्रदेश में आयोजित होंगी. ये भर्ती रैलियां 10 दिसंबर से 19 दिसंबर के बीच आयोजित होंगी.
- जम्मू कश्मीर: डीडीसी चुनाव के लिए मतदान आज
जम्मू कश्मीर में डिस्ट्रिक्ट डवलपमेंट काउंसिल और पंचायत उपचुनाव के लिए आज पहले चरण का मतदान होगा. जम्मू-कश्मीर के केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद पहली बार डीडीसी का चुनाव हो रहा है. चुनाव प्रक्रिया शनिवार 28 नवंबर से शुरू होगी और 19 दिसंबर तक आठ चरणों में वोट डाले जाएंगे तथा 22 दिसंबर को मतगणना के साथ ही चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे.
- छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं और 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा आज से होगी शुरू
छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CGBSE) कक्षा 10वीं और 12वीं की सप्लीमेंट्री और D.EL.Ed प्रथम वर्ष की मुख्य परीक्षा आज यानी 28 नवंबर 2020 से आयोजित होगी. आधिकारिक जानकारी के अनुसार, इस साल लगभग 87,000 छात्र परीक्षा में शामिल होंगे.
- आज से प्रभावित रहेगा आगरा-दिल्ली रेलवे ट्रैक, 4 ट्रेन निरस्त, 11 के रूट बदले
आगरा रेल मंडल में कोसीकलां स्टेशन पर नान इंटरलाकिंग कार्य होने के चलते रेलवे ने 28 नवंबर को 29 दिसंबर तक नई दिल्ली से आगरा कैंट तक ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा. इंटरलाकिंग के चलते रेलवे ने चार ट्रेन निरस्त की हैं. 11 ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है. ट्रैक प्रभावित होने के कारण 19 ट्रेनें स्टेशनों पर अपने निर्धारित समय से 40 मिनट की देरी से पहुंचेंगी.
- निवार का असर: आज से मौसम होगा साफ, 3 दिन तक शीतलहर चलने की संभावना
निवार तूफान का हल्का असर राजस्थान के कुछ जिलों पर भी पड़ा है. इसके प्रभाव से दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. कोटा और भरतपुर संभाग के क्षेत्र में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. 28 नवंबर को कहीं-कहीं हल्के से मध्यम कोहरा छाने की संभावना बन सकती है. वहीं आगामी 3 दिन उत्तरी भागों के कुछ जगहों पर शीतलहर चलने की भी संभावना है.
- DU एनसीवेब की पांचवी कटऑफ जारी, 28 नवंबर तक ले सकते हैं एडमिशन
दिल्ली विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए दाखिला प्रक्रिया चल रही है. वहीं डीयू से संबद्ध नॉन कॉलेजिएट वूमेन एजुकेशन बोर्ड (एनसीवेब) में दाखिले के लिए पांचवी कटऑफ जारी कर दी गई है. पांचवी कटऑफ में बीकॉम, बीए प्रोग्राम कॉन्बिनेशन में 0.5 से लेकर 5 फ़ीसदी तक की गिरावट की गई है. बता दें कि तीन-चार कॉलेज को छोड़कर अभी भी एडमिशन लेने का छात्राओं के पास मौका है.