- राजस्थान विधानसभा उपचुनाव: आज से भरे जा सकेंगे नामांकन
राजस्थान के राजसमंद, चूरू और भीलवाड़ा में होने वाले वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए आज अधिूसचना जारी होगी. इसके साथ ही नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने का कार्य प्रारंभ हो जाएगा. 27 और 29 मार्च सार्वजनिक अवकाश और 28 को रविवार होने के कारण 5 दिन नाम निर्देशन पत्र स्वीकार किए जाएंगे.
- जयपुर में आज किसान महापंचायत, राकेश टिकैत करेंगे संबोधित
संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रीय आह्वान के तहत जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में आज राजस्थान किसान महापंचायत का आयोजन किया जाएगा. इस महापंचायत को भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत समेत कई किसान नेता संबोधित करेंगे.
- राजस्व से जुड़े 3 एक्ट में सरलीकरण और संशोधन को लेकर आज जयपुर में बैठक
राजस्व संबंधी विभिन्न प्रावधानों में सरलीकरण और उसमें आवश्यक संशोधन के लिए आज राजस्व विभाग की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया जाएगा. बैठक में तीनों एक्ट के सरलीकरण और संशोधन को लेकर सुझाव रखे जाएंगे.
- सीएम ओएसडी और एसपी शरद चौधरी आज होंगे दिल्ली में पेश
सांसद हनुमान बेनीवाल पर बायतु में हुए हमले के मामले में सीएम ओएसडी अमित ढाका और पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी को आज दिल्ली तलब किया गया है. दोनों संसद की प्रिविलेज कमेटी के समक्ष दोपहर 3 बजे पेश होंगे.
- मौसम विभाग ने प्रदेश के कई हिस्सों में आज ओलावृष्टि की चेतावनी की जारी
मौसम विभाग ने आज ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है. आज अजमेर, भरतपुर, सीकर, झुंझुनू, अलवर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू और नागौर जिले के अंतर्गत ओलावृष्टि को लेकर चेतावनी जारी की गई है. साथ ही में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली की चेतावनी भी मौसम विभाग की ओर से जताई गई है.
- SI भर्ती परीक्षा 2016, अभ्यर्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण आज से शुरू
पुलिस उप निरीक्षक पुलिस संयुक्त भर्ती परीक्षा 2016 में अस्थाई रूप से चयनित 52 अभ्यर्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण 23 मार्च से 25 मार्च 2021 तक कावंटिया राजकीय चिकित्सालय शास्त्री नगर जयपुर में किया जाएगा.
- चुनाव आयोग की पूर्ण पीठ तैयारियों का जायजा लेने आज जा सकती है बंगाल
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए भारत निर्वाचन आयोग की पूर्ण पीठ आज राज्य का दौरा कर सकती है. पीठ, राज्य प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करेगी जिनमें विशेष रूप से उन क्षेत्रों के अधिकारी होंगे जहां पहले चरण का मतदान होना है. राज्य विधानसभा की 294 सीटों के लिए आठ चरणों में होने वाला चुनाव 27 मार्च को शुरू होगा और दो मई को नतीजे आएंगे.
- Assam Election 2021: असम में आज जेपी नड्डा जारी करेंगे बीजेपी का घोषणा पत्र
भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा आज आगामी असम विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी का घोषणा पत्र जारी करेंगे. बता दें कि असम में तीन चरणों में विधानसभा चुनाव होना है. ये तीन चरण 27 मार्च से 6 अप्रैल के बीच हैं. 2 मई को चुनाव के नतीजे आएंगे.
- भारत और पाकिस्तान के सिंधु आयुक्तों की बैठक आज
भारत और पाकिस्तान के सिंधु आयुक्तों की 23 और 24 मार्च को मुलाकात होगी. इस दौरान चिनाब नदी पर भारत की जलविद्युत परियोजनाओं के डिजाइन पर इस्लामाबाद की चिंताओं सहित अनेक मुद्दों पर चर्चा होगी. यह स्थाई सिंधु आयोग की सालाना बैठक होगी. सिंधु जल संधि के प्रावधानों के तहत दोनों आयुक्तों को वर्ष में कम से कम एक बार क्रमवार तरीके से भारत और पाकिस्तान में मुलाकात करना होता है.
- भारत-इंग्लैंड वनडे सीरीज: आज खेला जाएगा पहला वनडे मैच
टेस्ट और टी-20 सीरीज जीतने के बाद अब टीम इंडिया वनडे सीरीज में भी इंग्लैंड को धूल चटाना चाहेगी. दोनों टीमों के बीच आज से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज के सभी मैच डे-नाइट होंगे. महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते वनडे सीरीज खाली स्टेडियम में ही खेली जाएगी. वनडे सीरीज के सभी मैच महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पुणे में खेले जाएंगे. वनडे सीरीज के सभी मैच दोपहर 01:30 बजे से शुरू होंगे.