- PM मोदी की सर्वदलीय बैठक आज
भारत-चीन सीमा क्षेत्रों की स्थिति पर चर्चा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 5 बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई है. ये बैठक वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए होगी. पीएम सभी पार्टी के प्रतिनिधियों से इस हालात पर चर्चा करेंगे. विभिन्न राजनीतिक दलों के अध्यक्ष इस वर्चुअल बैठक में हिस्सा लेंगे.
- राज्यसभा चुनावः राजस्थान की तीन सीटों पर वोटिंग आज
राजस्थान में राज्यसभा के 3 सीटों के लिए चुनाव आज सुबह 9 बजे से होंगे. 3 सीटों के लिए भाजपा की ओर से 2 और कांग्रेस की ओर से 2 प्रत्याशी खड़े किए गए हैं. चुनाव के परिणाम शाम 5 बजे घोषित किए जाएंगे.
- राहुल गांधी का जन्मदिन आज, डिप्टी CM सचिन पायलट करेंगे कोरोना योद्धाओं का सम्मान
कांग्रेस नेता राहुल गांधी का आज जन्मदिन है. इस अवसर पर राजस्थान के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट आज दोपहर 1.00 बजे जयपुर के हरिबक्श कावंटिया जिला अस्पताल में चिकित्सकों, नर्सिंगकर्मियों और पैरा मेडिकल स्टाफ आदि को कोरोना महामारी के दौरान दी गई उनकी सेवाओं के सम्मान स्वरूप पीपीई किट, मास्क, सैनेटाइजर, हैण्ड ग्लव्स आदि भेंटकर सम्मानित करेंगे.
- स्वास्थ्य सचिव प्रीति सूदन आज राज्य के स्वास्थ्य सचिवों से करेंगी बात
केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव प्रीति सूदन आज COVID-19 के स्थिति को लेकर राज्य के स्वास्थ्य सचिवों के साथ बात करेंगी.
- हेल्थ डायरेक्टर लेंगे प्रदेश के सभी CMHO से कोरोना को लेकर फीडबैक
कोरोना महामारी के चलते प्रदेश के हेल्थ डायरेक्टर सभी जिलों के सीएमएच के साथ फीडबैक बैठक लेंगे.
- जामिया हिंसा मामलाः याचिका पर हो सकती है आज सुनवाई
साल 2019 के दिसंबर में राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर और नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान जामिया मिलिया इस्लामिया में हुई हिंसा मामले में जांच की मांग करने वाली याचिका पर जल्द सुनवाई करने की मांग करनेवाली याचिका पर आज हाईकोर्ट सुनवाई कर सकता है.
- तनाव कम करने के लिए भारत-चीन के सैन्य अधिकारियों के बीच आज भी वार्ता
भारत और चीनी सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद सीमा पर तनाव को कम करने के लिए गुरुवार को दोनों देशों के सैन्य अधिकारियों के बीच हुई बातचीत कुछ सकारात्मक बिंदुओं पर खत्म हुई. हालांकि, कोई ठोस समाधान नहीं निकल सका. दोनों देशों के सैन्य अधिकारी आज भी बातचीत जारी रखेंगे.
- जगन्नाथ रथ यात्रा पर रोक के विरोध में आज पुरी बंद का आह्वान
जगन्नाथ सेना ने इस वर्ष पुरी जगन्नाथ रथ यात्रा आयोजित नहीं करने के सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के बाद आज पुरी बंद का आह्वान किया है. सुप्रीम कोर्ट ने ओडिशा के पुरी में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली रथ यात्रा पर रोक लगा दी है. रोक लगाने का फैसला कोरोना वायरस महामारी के कारण लिया गया है.
- सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में बिहार की मुजफ्फरपुर कोर्ट में सुनवाई आज
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में एकता कपूर और शोभा कपूर के खिलाफ मुजफ्फरपुर कोर्ट (बिहार) में केस पर आज सुनवाई हो सकती है. इस मामले में बॉलीवुड से जुड़े 8 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था.
- एलएसी पर बिहार के शहीद जवानों का आज होगा राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार
एलएसी पर बिहार के भोजपुर, सहरसा, वैशाली और समस्तीपुर के शहीद जवानों से पार्थिक शरीर गुरुवार को एंबुलेंस से उनके पैतृक गांव भेजा गया. शहीद जवानों का आज राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा.