जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल का आखिरी दिन
जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल का आज आखिरी दिन है. आज क्लोजिंग डिबेट में नेहरू पर चर्चा होगी. राजस्थान में महाराणा प्रताप को लेकर होती रही चर्चाओं में आज एक और अध्याय जुड़ेगा. जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल इसका गवाह बनेगा.
राजस्थान विधानसभा की कार्यवाही
राजस्थान विधानसभा की कार्यवाही आज भी जारी रहेगी. आज विधानसभा की कार्यवाही सुबह 11 बजे प्रश्नकाल से शुरू होगी. इसमें विधायक अपने-अपने क्षेत्रों के मुद्दों को उठाएंगे.
सीएस उषा शर्मा आज लेंगी बैठक
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बजट घोषणा क्रियान्विति बैठक से पहले आज मुख्य सचिव उषा शर्मा अहम बैठक लेंगी. उषा शर्मा आज दोपहर 12 बजे सभी विभागों की समीक्षा बैठक लेंगी.
राज्यपाल कलराज मिश्र का रणथंभौर दौरा
राज्यपाल कलराज मिश्र रविवार को अपने तीन दिवसीय दौरे पर रणथंभौर पहुंचे. राज्यपाल मिश्र अपनी पत्नी सत्यवती मिश्र के साथ निजी दौरे पर सवाई माधोपुर आए हैं. यहां वे रणथंभौर रोड स्थित होटल नाहरगढ़ में रात्रि विश्राम किया. आज दोपहर की पारी में रणथंभौर नेशनल पार्क का भ्रमण कर बाघों सहित अन्य वन्यजीवों की अठखेलियां देखेंगे.
राजस्थान: सरपंच आज करेंगे कार्य बहिष्कार
प्रदेश के सरपंच अपनी 13 सूत्रीय मांगों के पूरा न होने के चलते आज पंचायतों की तालाबंदी करेंगे. साथ ही वे अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार पर चले जाएंगे. इसके साथ ही विधानसभा घेराव की भी तैयारी है.
ग्रेटर निगम की बोर्ड बैठक
करीब 1 साल 2 महीने के बाद आज ग्रेटर नगर निगम की बोर्ड बैठक होगी. ग्रेटर नगर निगम में अपने ही विपक्ष की भूमिका अदा कर रहे हैं. बैठक में आज कई मुद्दों पर चर्चा की जाएगी.
संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक
पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद संयुक्त किसान मोर्चा एक बार फिर से बैठक करने जा रहा है. आज सोमवार को दिल्ली के गांधी पीस फाउंडेशन में होने वाली बैठक में केंद्र सरकार द्वारा दिए गए आश्वासनों पर चर्चा होगी. नवंबर 2021 में किसान आंदोलन स्थगित होने के बाद किसान संगठनों की यह दूसरी समीक्षा बैठक है.
संसद बजट सत्र दूसरा चरण : आज से दोनों सदनों की कार्यवाही एक साथ चलेगी
संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण सोमवार से शुरू होगा. दूसरे चरण में दोनों सदनों की कार्यवाही एक साथ, पूर्वाह्न 11 बजे से आयोजित की जाएगी. बजट सेशन के दूसरे चरण में यूक्रेन संकट और अन्य मुद्दों के हावी रहने की संभावना है. बता दें कि संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण 14 मार्च से आठ अप्रैल तक चलेगा.
डीयू में आज मनाया जाएगा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस
दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया जाएगा. कार्यक्रम नॉन-कॉलेजिएट वुमन एजुकेशन बोर्ड (एनसीवेब) व शैक्षिक फाउंडेशन के सहयोग से किया जा रहा है. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा मौजूद रहेंगी. कार्यक्रम की अध्यक्षता डीयू के कुलपति प्रो. योगेश सिंह करेंगे.
आमलकी एकादशी आज
फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष में आने वाली आमलकी एकादशी आज है. इस एकादशी पर पूरे दिन सबसे शुभ पुष्य नक्षत्र का विशेष संयोग भी बन रहा है. साथ ही एकादशी की रात्रि में सूर्य का राशि परिवर्तन भी हो रहा है. इस दिन सर्वार्थसिद्धि योग भी रहेगा. इस एकादशी का व्रत रखने वालों के सुख-समृद्धि में वृद्धि होगी और चारों ओर उन्नति प्राप्त होगी.