- आज PM मोदी करेंगे नई संसद का शिलान्यास
पीएम नरेंद्र मोदी आज नए संसद भवन के निर्माण के लिए आधारशिला रखेंगे. ब्रिटिश काल में बने वर्तमान संसद भवन के पास नए संसद भवन का निर्माण किया जा रहा है.
- किसान आंदोलन का आज 15वां दिन
कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन का आज 15वां दिन है. केंद्र सरकार और किसानों के बीच टकराव और बढ़ता जा रहा है. किसान नेताओं ने कहा कि कृषि कानूनों के रद्द होने तक आंदोलन जारी रहेगा.
- RPSC: आरएएस 2018 के साक्षात्कार मामले में सुनवाई आज
आरएएस एवं अधीनस्थ सेवा भर्ती- 2018 के साक्षात्कार के मामले में 10 दिसंबर को राजस्थान हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. राजस्थान लोक सेवा आयोग मामले से जुड़ा पक्ष हाईकोर्ट में पेश कर चुका है. साथ ही 7 से 11 दिसंबर के बाद साक्षात्कार कार्यक्रम को यथावत रखा गया है.
- 10 दिसंबर तक भरे जा सकेंगे पूरक परीक्षा के फॉर्म
राजस्थान विश्वविद्यालय की स्नातक स्तर की पूरक परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थी अब 10 दिसंबर तक आवेदन ऑनलाइन जमा करवा सकेंगे. विवि प्रशासन ने आवेदन पत्र जमा करवाने की अंतिम तिथि 8 दिसंबर से बढ़ाकर 10 दिसंबर तक कर दी है. विद्यार्थी विवि की वेबसाइट www.univraj. org पर फॉर्म ऑनलाइन जमा करवा सकेंगे.
- प्रदेश के 20 जिलों में जिला प्रमुख और 222 पंचायत समितियों में प्रधान का चुनाव आज
राजस्थान में आज 20 जिलों में जिला प्रमुख और 222 पंचायत समिति प्रधान के लिए चुनाव होगा. सुबह 11 बजे तक नामांकन होगा, 11.30 बजे तक नामांकन पत्रों की जांच होगी. शाम तक परिणाम जारी कर दिया जाएगा.
- आज मनाया जा रहा अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस
हर साल 10 दिसंबर को 'अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस' मनाया जाता है. संयुक्त राष्ट्र ने साल 1950 में 10 दिसंबर के दिन को मानवाधिकार दिवस घोषित किया था, जिसका उद्देश्य विश्व भर के लोगों का ध्यान मानवाधिकारों की ओर आकर्षित करना था. साल 1948 में यूनाइटेड नेशन्स जनरल असेंबली ने इसको अपनाया, लेकिन आधिकारिक तौर पर इस दिन की घोषणा साल 1950 में हुई.
- पूर्व मंत्री एमजे अकबर की याचिका पर आज सुनवाई
पत्रकार प्रिया रमानी के खिलाफ पूर्व मंत्री एमजे अकबर की ओर से दायर मानहानि के मामले पर आज राऊज एवेन्यू कोर्ट सुनवाई कर सकता है.
- बिहार के आरा में सोन नदी पर बने पुल का उद्घाटन आज
केंद्रीय मंत्री रवि शंकर आज बिहार के आरा में सोन नदी पर बने पुल का उदघाटन करेंगे.
- कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला की आज वर्चुअल बैठक
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला कांग्रेस पदाधिकरियों के साथ आज वर्चुअल बैठक करेंगे. राजीव शुक्ला पंचायत चुनावों को लेकर दिशा निर्देश देंगे.
- मप्र युवा कांग्रेस के अध्यक्ष की चुनावी प्रक्रिया आज से
मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया आज से शुरू हो जाएगी, जो कि तीन दिन ऑनलाइन चलेगी.