विश्वेंद्र सिंह का भरतपुर दौरा
राजस्थान सरकार में पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह आज भरतपुर दौरे पर हैं. इस दौरान वे जनसुनवाई करेंगे.
पुणे दौरे पर ओम बिरला
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला आज पुणे दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे एक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.
मौसम अपडेट: उदयपुर संभाग में बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने आज उदयपुर संभाग में बारिश की चेतावनी जारी की है. विभाग के अनुसार आज उदयपुर संभाग में एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है. शेष संभागों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है.
पीएम मोदी अयोध्या में आज
आज 28 सितंबर को अयोध्या में स्वर कोकिला लता मंगेशकर के नाम पर बने चौक का उद्घाटन पीएम करेंगे. इसमें बॉलीवुड दिग्गज शामिल होंगे.
भारत जोड़ो यात्रा में बघेल
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में आज छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल शामिल होंगे,
सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका पर सुनवाई
दिल्ली हाईकोर्ट ने जिला एवं सत्र न्यायाधीश के आदेश को चुनौती देने वाली दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन की याचिका पर नोटिस जारी किया है. साथ ही इस मामले में ईडी से जवाब मांगा है. आज यानि 28 सितंबर को इसकी सुनवाई करेगी. बता दें कि राउज एवेन्यू कोर्ट के प्रधान जिला और सत्र न्यायाधीश विनय कुमार गुप्ता ने ED की याचिका पर जैन के मामले को दूसरे कोर्ट में ट्रांसफर कर दिया था, उसी फैसले को सत्येंद्र जैन ने दिल्ली हाई कोर्ट में चुनौती दी है.
World Rabies Day आज
कुत्ते, बिल्ली और बंदरों से फैलने वाली बीमारी रेबीज के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए हर साल 28 सितंबर को 'वर्ल्ड रेबीज डे' सेलिब्रेट किया जाता है. इस दिन फ्रेंच केमिस्ट और माइक्रोबायोलॉजिस्ट लुई पाश्चर की डेथ एनिवर्सिरी होती है, जिन्होंने सन 1885 में पहली बार रेबीज की वैक्सीन को विकसित किया था.
भगत सिंह की जयंती आज, चंडीगढ़ एयरपोर्ट का बदला नाम
आज से चंडीगढ़ एयरपोर्ट का नाम भगत सिंह के नाम पर हो जाएगा. पीएम ने 93वें मन की बात में इसका एलान किया था. आज ही शहीद-ए-आजम भगत सिंह की जयंती भी है.
SA बनाम भारत आज
इंडिया-साउथ अफ्रीका के बीच टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला होगा. तिरुवनंतपुरम में ये मैच खेला जाएगा.