- प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अजय माकन आएंगे जयपुर
राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अजय माकन आज जयपुर आएंगे. रात 8:15 बजे जयपुर पहुंचेंगे और 3 फरवरी को पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. पीसीसी की नई टीम के साथ माकन बैठक कर सकते हैं.
- जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया का जैसलमेर दौरा
जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया आज 2 दिवसीय जैसलमेर दौरे पर आएंगे. दोपहर 2:30 बजे जैसलमेर पहुंचकर सर्किट हाउस में विभागीय समीक्षा बैठक लेंगे. जिला कलेक्टर हरि सिंह मीना ने इसकी जानकारी दी है.
- एनएसयूआई का 'एक रुपया राम के नाम' अभियान, मंगलवार को कॉमर्स कॉलेज से होगा आगाज
भारतीय जनता पार्टी और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राम मंदिर निर्माण निधि संग्रह अभियान के जवाब में अब एनएसयूआई ने 'एक रुपया राम के नाम' अभियान शुरू किया है. हालांकि, इसका विधिवत आगाज मंगलवार को किया जाएगा. इस अभियान के तहत हर व्यक्ति से राम मंदिर निर्माण के लिए एक रुपया लिया जाएगा. एनएसयूआई ने भाजपा और एबीवीपी पर राम मंदिर के निर्माण के नाम पर राजनीति करने का आरोप भी लगाया है.
- अनूपगढ़, श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ आगार के रोडवेज कर्मचारी करेंगे कार्य बहिष्कार
राजस्थान रोडवेज संयुक्त मोर्चा की ओर से अनूपगढ़, श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ आगार के रोडवेज कर्मचारियों द्वारा लोक परिवहन संचालन के विरुद्ध किए गए कार्य बहिष्कार को समर्थन करते हुए पूरे प्रदेश में आंदोलन करने का फैसला लिया गया है, जिसके तहत 2 फरवरी को दोपहर 1 बजे से लेकर 2 बजे तक सभी आगारों में विरोध प्रदर्शन करने और 04 फरवरी 2021 को दोपहर 01 बजे से 02 बजे तक पूरे प्रदेश मे कार्य बहिष्कार किया जाएगा. जिसमें प्रदेश के सभी रोडवेज कर्मचारी एक घंटे का कार्य बहिष्कार करेंगे.
- किसानों और सरकार के बीच 13वें दौर की बैठक
आज होगी किसानों और सरकार के बीच 13वें दौर की बैठक, अब तक 12 दौर की बैठके रहे असफल. दिल्ली से लगी सिमाओं पर कड़ सुरक्षा
- आज मनाया जाएगा वर्ल्ड वेटलैंड डे
दुनिया भर में आद्रभूमि को बचाने के लिए आज मनाया जाएगा वर्ल्ड वेटलैंड डे. नदियों, झीलों, तालाबों आदि की खराब होती स्थिति के कारण 1971 से हुई थी शुरूआत. भारत में भी होंगे कई आयोजन
- CBSE बोर्ड परीक्षाओं के लिए जारी होगी डेटशीट
CBSE आज 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए डेटशीट जारी करेगा. स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर भी डाउनलोड कर सकते हैं.
- इंग्लैंड और भारत टेस्ट सिरीज के लिए अभ्यास
इंग्लैंड और भारत टेस्ट सिरीज के लिए अभ्यास आज से. 5 फरवरी से खेली जाएगी सिरीज. चेन्नई के मैदान में खेले जाएंगे चार टेस्ट मैच
- विक्की कौशल और मानुषी छिल्लर की फिल्म की शूटिंग आज से
आज से महेश्वर में शूट होगी विक्की कौशल और मानुषी छिल्लर की फिल्म. होटल से सेट तक बना बायो बबल. 90 से 110 लोगों का 30 होटलों में डेरा
- मध्यप्रदेश में शिवराज कैबिनेट की बैठक आज
सुबह 11 बजे से होगी शिवराज मंत्रिमंडल की बैठक, बिजली कंपनियों को कर्ज देने को लेकर होगी चर्चा. मुख्यमंत्री करेंगे बैठक की अध्यक्षता