जालोर में 24 घंटे इंटरनेट सस्पेंड
जालोर में दलित छात्र की पिटाई के बाद मौत से बिगड़े हालात के बीच और किसी तरह की गड़बड़ी की आशंका को देखते हुए 24 घंटे तक इंटरनेट सस्पेंड किया गया है.
जोधपुर में ड्रोन बैन
आज से 16 अगस्त तक जिले में आसमानी नजर पर रोक होगी. पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्र में ड्रोन के उपयोग पर पाबंदी लगाई गई है. इन तीन दिनों तक पूरे शहर बिना पुलिस की अनुमति के ड्रोन का उपयोग नहीं हो सकेगा. स्वतंत्रता दिवस को ध्यान में रखते हुए ये निर्णय लिया गया है.
मुस्लिम परिषद संस्थान बांटेगा 786 तिरंगे
जयपुर में आज शाम विधाधरनगर मे तिरंगा झंडा वितरण कार्यक्रम होगा. जिसमें मुस्लिम परिषद संस्थान राहगीरों और कच्ची बस्ती में झंडा वितरण करेगा.
अमेरिकी चार्ज डी अफेयर्स उदयपुर राजपरिवार मुलाकात
तीन दिवसीय दौरे पर उदयपुर पहुंची अमेरिकी चार्ज डी अफेयर्स पैट्रिशिया आज सिटी पैलेस, क्रिस्टल गैलेरी घूमेंगी. इसके अलावा फतेहसागर और पीछोला झील में बोट राइडिंग करेंगी. राजपरिवार के लोगों से भी उनकी मुलाकात होगी.
8 जिलों में मौसम का येलो अलर्ट
राजस्थान के आज 8 जिलों में भारी बारिश, वज्रपात और मेघगर्जन को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.
राष्ट्रपति मुर्मू का संबोधन
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर आज राष्ट्र को संबोधित करेंगी. राष्ट्रपति के तौर पर राष्ट्र के नाम यह उनका पहला संबोधन होगा. राष्ट्रपति भवन ने शनिवार को बयान जारी कर इसकी जानकारी दी.
कांग्रेस-राजद-जदयू मुलाकात
बिहार में कैबिनेट विस्तार से पहले प्रदेश कांग्रेस की CM नीतीश और तेजस्वी यादव के साथ मीटिंग होगी. बिहार में नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की महागठबंधन सरकार का पहला मंत्रिमंडल विस्तार 16 अगस्त को हो सकता है.
विभाजन विभीषिका दिवस
![NEWS TODAY](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8_1408newsroom_1660440553_766.png)
इस वर्ष भारत सरकार सरकार की ओर से 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की गई है. इस कड़ी में देशभर में बीजेपी इस दिवस को उन सभी लोगों के लिए एक श्रद्धांजलि के तौर पर मनाएगी जिन्होंने विभाजन के समय अपनी जान गंवाई या अपने घरों को छोड़ा.
पुणे में खो-खो सीजन 1 आज से
अल्टीमेट खो-खो का पहला सीजन 14 अगस्त को पुणे में शुरू होगा. जहां छह टीमें प्रतिस्पर्धा करेगी, जिसका समापन 4 सितंबर को खिताबी मुकाबले के साथ होगा. भारत की पहली फ्रेंचाइजी आधारित पेशेवर खो-खो लीग अपने मैचों की मेजबानी श्री शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स पुणे में करेगी.