RBSE: आज से शुरू होगी 10वीं और 12वीं पूरक परीक्षा
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Rajasthan Board of Secondary Education) की दसवीं और बारहवीं की पूरक परीक्षाएं आज से शुरू होने जा रही है. इसके लिए बुधवार को बोर्ड कट ऑफ लिस्ट जारी किया गया. बताया जा रहा है कि पूरक परीक्षा में प्रदेशभर से 61 हजार से अधिक विद्यार्थी बैठेंगे. प्रदेश के 204 परीक्षा केंद्रों पर पूरक परीक्षाएं एक ही पारी में होगी. परीक्षा का समय सुबह 9 से 11:45 बजे के बीच रखा गया है.
CUET UG 2022: दूसरे फेज की परीक्षा आज से शुरू
देश की दूसरी बड़ी एंट्रेंस परीक्षा कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG 2022) के फेज-2 का आयोजन आज से हो रहा है. इसमें 6 लाख 80 हजार विद्यार्थी शामिल होंगे. सीयूईटी परीक्षा के माध्यम से 44 सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी, 12 स्टेट यूनिवर्सिटी, 13 डीम्ड यूनिवर्सिटी व 21 प्राइवेट यूनिवर्सिटी के अण्डर ग्रेजुएट लेवल के विभिन्न कोर्सेज की सीटों के लिए प्रवेश दिया जाएगा.
मौसम अपडेट: राजस्थान के 18 जिलों में भारी बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 18 जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है. विभाग ने आज प्रदेश के 18 जिलों में कहीं-कहीं पर मेघगर्जन और वज्रपात के साथ भारी बारिश की संभावना जताई है.
संकल्प से सिद्धि कार्यक्रम में शाह
अमित शाह बेंगलुरु में आज सीआईआई के संकल्प से सिद्धि कार्यक्रम को सुबह 11 बजे संबोधित करेंगे. केन्द्रीय गृहमंत्री कल शाम बेंगलुरु पहुंचे थे.
दिल्ली में ममता बनर्जी
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी आज दिल्ली आ सकती हैं. वो 7 अगस्त को NITI आयोग की बैठक में शामिल होंगी.
कांग्रेस सांसदों की बैठक
नेशनल हेराल्ड ऑफिस पर एक्शन को लेकर आज सुबह करीब 10 बजे कांग्रेस सांसदों की मीटिंग होगी. इसमें यंग इंडियन दफ्तर सील मुद्दे को संसद में उठाने को लेकर भी चर्चा होगी. कांग्रेस संसदीय पार्टी दफ्तर में मीटिंग बुलाई है. बुधवार के मामले पर कांग्रेस सांसद गुरुवार को लोकसभा में स्थगन नोटिस भी देंगे.
शिवसेना पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन के बाद अब शिवसेना पर दावेदारी पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी रहेगी. शिंदे गुट के विधायकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर उद्धव गुट की ओर से दायर सभी याचिकाओं पर आज भी सुनवाई होगी.
LTC घोटाला मामले में फैसला
अवकाश एवं यात्रा भत्ता (एलटीसी) घोटाला मामले में राऊज एवेन्यू कोर्ट आज अपना फैसला सुनाएगी. इस मामले में पूर्व राज्यसभा सदस्य अनिल कुमार साहनी सहित अन्य लोग आरोपी हैं. इन पर बिना यात्रा किए लाखों रुपये भत्ता लिए जाने का मामला सीबीआई ने दर्ज किया था.
दक्षिण कोरिया पहुंची नैंसी पेलोसी
अमेरिकी संसद की स्पीकर नैंसी पेलोसी ताइवान की यात्रा खत्म कर दक्षिण कोरिया पहुंच चुकी हैं. इसके बाद भी चीन का गुस्सा शांत नहीं हुआ है. उसने अमेरिकी राजदूत को तलब किया है. ड्रैगन ने अमेरिका पर हमला करते हुए कहा है कि वॉशिंगटन आग से खेल रहा है.