जयपुर. प्रदेश में कोरोना संक्रमण एक बार फिर बढ़ता हुआ नजर आ रहा है. ऐसे में कोरोना संक्रमितों के बढ़ते आंकड़े को लेकर राज्य सरकार ने सख्ती दिखाई है. कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए गृह विभाग ने नई गाइडलाइन जारी कर पुलिस प्रशासन को सख्ती से पालना कराने के निर्देश दिए हैं. सख्ती से नई गाइडलाइन (Rajasthan New Corona Guideline) की पालना कराने के लिए रात में पुलिस की टीमें निगरानी रखेगी और उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.
सख्ती से कराया जाएगा गाइडलाइन का पालन : एडिश्नल कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर हैदर अली जैदी के मुताबिक लगातार विशेषज्ञ कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर को लेकर आशंका जाहिर कर रहे है. कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर नई गाइडलाइन (New cases of corona in rajasthan) जारी की गई है. नई गाइडलाइन की पालना कराने के लिए सभी थानाधिकारियों को निर्देश दिए गए है. कोविड प्रोटोकॉल में शामिल मॉस्क की अनिवार्यता और सोशल डिस्टेसिंग के साथ ही रात 10 बजे तमाम व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद कराने के लिए पुलिस समझाइश करेगी. समझाइश के बाद भी पालना नहीं करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई (Strict action) की जाएगी.
नई गाइडलाइन में रात्रिकालीन कर्फ्यू की भी पालना के लिए पुलिस टीमें गठित की गई है. होमगार्ड के साथ ही पुलिस लाइन से भी जाप्ता तैनात किया गया है. हालांकि राज्य सरकार ने 31 दिसंबर को रात्रिकालीन कर्फ्यू में दो घंटों की छूट दी है. लोगों से तय समय पर घरों में पहुॅचने की अपील की जाएगी. समय की मियाद पूरी होने पर पुलिस कार्रवाई करेगी.