जयपुर. श्याम रंगीला प्रधानमंत्री मोदी की मिमिक्री (mimicry of PM Modi) के लिए जाने जाते हैं. राजस्थान के मिमिक्री आर्टिस्ट श्याम रंगीला ने एक ताजा वीडियो अपने ट्वीटर (Shyam Rangeela tweeted gym video) से शेयर किया है. वे लिखते हैं जिम वाला वीडियो आ गया है, फिट इंडिया फिट मोदी जी, देखिये और एंजॉय कीजिए.
मिमिक्री आर्टिस्ट श्याम रंगीला ने एक जिम में यह वीडियो शूट किया है. वीडियो में वे प्रधानमंत्री मोदी के गेटअप में नजर आ रहे हैं. एक बार फिर श्याम रंगीला ने हल्के फुल्के अंदाज में प्रधानमंत्री मोदी की मिमिक्री कर अपने फैन्स को गुदगुदाया है. जिम में पहुंचे श्याम रंगीला जिम के उपकरणों पर जोर आजमाइश करते नजर आ रहे हैं, साथ ही वे पीएम मोदी की आवाज में कुछ कमेंट भी कर रहे हैं.
श्याम रंगीला के फैन्स को यह 2 मिनिट 19 सैकेंड का वीडियो बहुत पसंद आ रहा है. इस वीडियो को श्याम रंगीला ने टाइटल दिया है फाइनली मोदी जी इन ओरिजनल जिम. वीडियो में रंगीला पीएम मोदी की आवाज में फिट इंडिया का संदेश दे रहे हैं. दुबले-पतले शरीर के श्याम रंगीला जिम में मोदी की मिमिक्री करते हुए तमाम उपकरणों पर कसरत करते नजर आ रहे हैं.
इस बीच वे मोर दिखने, मोदी है तो मुमकिन है, कैमरे के सामने मत आना जैसे छोटे-छोटे कमेंट कर प्रशंसकों को गुदगुदाते हैं. श्याम रंगीला बतौर पीएम मोदी सभी मशीनों का अवलोकन करते हैं. कसरत करते वक्त स्टाफ की ओर से सपोर्ट करने की बात पर वे कहते हैं कि मोदी को किसी के सपोर्ट की जरूरत नहीं.
-
ज़िम वाला विडीओ आ गया है
— Shyam Rangeela (@ShyamRangeela) January 4, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
फ़िट इंडिया ft मोदी जी, देखिए और enjoy कीजिए
ये आधा विडीओ है, पूरे विडीओ को लिंक पर क्लिक करके देख सकते है #fitindia #shyamrangeela pic.twitter.com/PwjvUoUoYE
">ज़िम वाला विडीओ आ गया है
— Shyam Rangeela (@ShyamRangeela) January 4, 2022
फ़िट इंडिया ft मोदी जी, देखिए और enjoy कीजिए
ये आधा विडीओ है, पूरे विडीओ को लिंक पर क्लिक करके देख सकते है #fitindia #shyamrangeela pic.twitter.com/PwjvUoUoYEज़िम वाला विडीओ आ गया है
— Shyam Rangeela (@ShyamRangeela) January 4, 2022
फ़िट इंडिया ft मोदी जी, देखिए और enjoy कीजिए
ये आधा विडीओ है, पूरे विडीओ को लिंक पर क्लिक करके देख सकते है #fitindia #shyamrangeela pic.twitter.com/PwjvUoUoYE
इस छोटे वीडियो में बैकग्राउंड में एक महिला अनाउंसर की आवाज भी सुनाई देती है जो कार्यक्रम की रूपरेखा बताने के साथ जिम अवलोकन का आंखों देखा हाल सुना रही है. जिम करते हुए श्याम रंगीला पीएम मोदी की आवाज में कसरत के अपने अनुभव भी सुना रहे हैं, वे कहते हैं कि जिम करते रहिये, देश ही नहीं, दुनिया भी फिट रहे. फिट इंडिया स्किल इंडिया बहुत बहुत धन्यवाद. वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है.