जयपुर: प्रदेश में ठंड में लगातार बढ़ोतरी (Rise in Cold Weather) होती जा रही है. तापमान में गिरावट दर्ज (Fall In Temperature) की जा रही है. मौसम विभाग ने इस बदले weather को लेकर येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है. इससे तय माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है.
पूर्वी राजस्थान (East Rajasthan) में 19 नवंबर को मेघ गर्जन के साथ बिजली चमकने (Lightening) की संभावना है. कोटा (Kota), बारां (Baran), बूंदी (Bundi), टोंक (Tonk), सवाई माधोपुर (Sawai Madhopur) , करौली, अजमेर (Ajmer), भीलवाड़ा (Bhilwara), चित्तौड़गढ़, राजसमंद (Rajsamand), उदयपुर (Udaipur), प्रतापगढ़, बांसवाड़ा समेत अन्य जिलों में मेघ गर्जन और बिजली चमकने की संभावना बताई गई है.
पढ़ें-Rajasthan Weather Update : मौसम लेगा करवट, इन जिलों में बारिश के साथ ही पड़ेगी कड़ाके की सर्दी
मौसम विभाग ने पूर्वी राजस्थान के कई जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई है. जिसके मुताबिक 18 नवंबर से 20 नवंबर तक कोटा, अजमेर, उदयपुर, भरतपुर संभाग में कई जगह पर हल्की बारिश हो सकती है. 21 और 22 नवंबर को बादल छाए रहने की संभावना है.
प्रदेश में न्यूनतम तापमान
प्रदेश में न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 12 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 7 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 12 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 7.8 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 12 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 8.5 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 8.5 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 10.5 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 10.1 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 10.6 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 7.4 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 8.2 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 15.3 डिग्री सेल्सियस, पाली में 12 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 13.3 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 12.3 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 16.6 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 13.7 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 7 डिग्री सेल्सियस, गंगानगर में 10.7 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 9.8 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 12.8 डिग्री सेल्सियस, बारां में 8.8 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 6.1 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 12.3 डिग्री सेल्सियस हनुमानगढ़ में 8 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 9.7 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 20 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.
अधिकतम तापमान
अधिकतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 27.6 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 26 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 27.2 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 27.2 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 27.5 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 28.8 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 27.4 डिग्री सेल्सियस कोटा में 26.8 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 28.6 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 25.4 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 28.4 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 26.6 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 32.3 डिग्री सेल्सियस, पाली में 29.8 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 31.6 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 30 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 30.4 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 31.6 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 28.6 डिग्री सेल्सियस, गंगानगर में 29.8 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 26.8 डिग्री सेल्सियस, करौली में 27.6 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 28.9 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 28 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 26.5 डिग्री सेल्सियस और बारां में 26.7 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.
करीब 3 से 4 दिनों में ही मावठ होने की भी संभावना जताई गई है. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में बारिश होने की संभावना को देखते हुए तापमान में भी गिरावट आएगी. प्रदेश के कई जिलों में तो सुबह कोहरा भी नजर आने लगा है. आने वाले दिनों में भी अब तेज सर्दी की संभावना है. बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र और बंगाल की खाड़ी से चली पूर्वी हवा के कारण पूर्वी राजस्थान में बारिश होने की संभावना जताई गई है. सर्दी में ज्यादा तेजी होने के साथ ही तापमान में ज्यादा गिरावट के साथ हल्की सर्द हवाएं चलने की भी संभावना है.
क्या होता है मावठ?
भूमध्य सागर से लेकर भारत तक खाली मैदान और मरुस्थल होने की वजह से हवा बिना किसी रोक के भारत तक पहुंचती है. सर्दियों में होने वाली वर्षा को स्थानीय भाषा में मावठ कहते हैं. मावठ की वर्षा गेहूँ की फ़सल के लिए सर्वाधिक लाभदायक मानी जाती है.