जयपुर. प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद कोरोना की रोकथाम के लिए लागू की गाइडलाइन की पालना में लगे फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स का हौसला बढ़ने के लिए मास्क और सैनिटाइजर वितरित किए गए. प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष रेहाना रियाज के निर्देश पर प्रदेश महिला कांग्रेस की महासचिव और समाजसेवी रीमा अग्रवाल ने फ्रंटलाइन कोरोना वारियर्स को मास्क और सैनिटाइजर वितरित किए.
महिला कांग्रेस महासचिव और महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गांधीनगर और मालवीय नगर थाना स्टाफ सहित पुलिस चेक प्वाइंट पर काम कर रहे पुलिसकर्मियों और अस्पतालों में काम कर रहे चिकित्सकों को मास्क वितरित किए. इस मौके पर महिला कांग्रेस की महामंत्री और समाजसेवी रीमा अग्रवाल ने कहा कि कोरोना वॉरियर्स के रूप में चिकित्सक और पुलिसकर्मी अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा रहे हैं.
यह भी पढ़ें- कोटा-बारां नेशनल हाईवे पर अनियंत्रित होकर सुरक्षा दीवार से टकराया पिकअप, 2 लोगों की मौत
ऐसे में हम लोगों का भी कर्तव्य बनता है कि इनका धयान रखना चाहिए. हमारा फर्ज बनता है कि जो अग्रिम पंक्ति में हमारी सुरक्षा के लिए खड़े हैं, उनके लिए कुछ कार्य करना है. कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस का कार्यकर्ता आदरणीय सोनिया गांधी के निर्देशों का पालन करते हुए कोरोना वॉरियर्स को संबल देने के लिए सामाजिक कार्य में जुट गया है.