जयपुरः राजस्थान राज्य ओलंपिक संघ के चुनाव से जुड़ा मामला
संघ में खाली 4 पदों को लेकर की गई थी घोषणा
एक गुट द्वारा करवाए जा रहे चुनावों में निर्विरोध चुनाव प्रक्रिया संपन्न
अध्यक्ष पद पर राम अवतार सिंह जाखड़ को किया गया नियुक्त
तो वहीं चेयरमैन पद पर अनिल व्यास को किया गया नियुक्त
वाईस प्रेजिडेंट पद पर हीरानंद कटारिया को किया गया नियुक्त
कार्यकारिणी सदस्य पद पर मुमताज खान को किया गया नियुक्त
उपाध्यक्ष अनिल व्यास गुट की ओर से चुनाव की की गई थी घोषणा
17 अक्टूबर को खाली 4 पदों पर होनी थी मतदान प्रक्रिया
लेकिन चारों ही पदों पर एक-एक नामांकन आने के बाद परिणाम किया गया घोषित
चुनाव अधिकारी मोहम्मद अनवर आलम ने आज परिणाम किया घोषित