ETV Bharat / city

जयपुरः मुख्य सचेतक डॉ. महेश जोशी पहुंचे थे बीलवा, नव निर्मित कोविड केयर सेंटर का लिया जायजा - राजस्थान में ऑक्सीजन की कमी

Rajasthan latest breaking news 26 April 2021
Rajasthan latest breaking news 26 April 2021
author img

By

Published : Apr 26, 2021, 11:28 AM IST

Updated : Apr 26, 2021, 11:11 PM IST

23:10 April 26

जयपुरः मुख्य सचेतक डॉ. महेश जोशी पहुंचे थे बीलवा, नव निर्मित कोविड केयर सेंटर का लिया जायजा

  • जयपुरः मुख्य सचेतक डॉ. महेश जोशी पहुंचे थे बीलवा
  • नव निर्मित कोविड केयर सेंटर का लिया जायजा
  • JDA अफसरों, मेडिकल स्टाफ, संचालकों से की वार्ता
  • कोविड केयर सेंटर में मरीजों को फ्री वाईफाई
  • राधा स्वामी सत्संग व्यास भवन में है कोविड सेंटर
  • महेश जोशी ने सेंटर को शीघ्र शुरू करने को कहा
  • कोटा से बीलवा पहुंचे 75 ऑक्सीजन concentrator
  • बाकी सभी तैयारियां कर ली गई हैं पूरी

23:09 April 26

जयपुरः बिना अनुमति कर रहे थे कोविड मरीजो का इलाज

  • जयपुरः बिना अनुमति कर रहे थे कोविड मरीजो का इलाज
  • चिकित्सा मंत्री के निर्देश पर बनी टीम ने किया निरिक्षण
  • सिरसी रोड स्थित के चौहान अस्पताल का मामला
  • निरीक्षण के दौरान 5 कोविड मरीज भर्ती पाए गए अस्पताल में
  • निरीक्षण के दौरान रेमडेसीवीर इंजेक्शन की खरीद का मामला भी मिला देखने को
  • इंजेक्शन के 4 हजार रुपए किए गए मरीजो से चार्ज
  • जबकि 2800 रुपये किये गए है नोटिफाइड

22:35 April 26

हनुमानगढ़ः जिला अस्पताल में समय पर इलाज नही मिलने से गुस्साए परिजनों ने किया हंगमा

  • हनुमानगढ़ः जिला अस्पताल में समय पर इलाज नही मिलने से गुस्साए परिजनों ने किया हंगमा
  • फेंकी कुर्सियां व की तोड़फोड़, मौके पर पहुंची पुलिस

22:34 April 26

मुख्यमंत्री का मानवीय निर्णय, कोविड-19 से मृतक की पार्थिव देह का होगा ससम्मान अंतिम संस्कार

  • मुख्यमंत्री का मानवीय निर्णय
  • कोविड-19 से मृतक की पार्थिव देह का होगा ससम्मान अंतिम संस्कार
  • अंतिम संस्कार नगरीय निकायों को स्वीकृत किए 34.56 करोड़ रूपए,

22:34 April 26

जोधपुरः लॉरेन्स गैंग के 5 गुर्गों सहित 10 हार्डकोर अपराधियों का शिकायतन किया गया जोधपुर सेंट्रल जेल से स्थानांतरण

  • जोधपुरः लॉरेन्स गैंग के 5 गुर्गों सहित 10 हार्डकोर अपराधियों का शिकायतन किया गया जोधपुर सेंट्रल जेल से स्थानांतरण,
  • महानिरीक्षक पुलिस कारागार ,आलोक वशिष्ठ ने जारी किये आदेश
  • ज्यादातर से गत दिनों पुलिस की सर्च के दौरान बरामद हुए थे मोबाइल
  • इस दौरान पुलिस व जेल प्रहरियों के साथ हुई थी धक्का मुक्की
  • ज्यादातर के खिलाफ दर्ज हुआ है मामला पुलिस व जेल प्रशासन ने की थी शिकायत

21:27 April 26

चाकसूः कोरोना गाइडलाइन की पालना को लेकर प्रशासन की सख्ती

  • चाकसूः कोरोना गाइडलाइन की पालना को लेकर प्रशासन की सख्ती,
  • क्षेत्र में होने वाली 'शादी समारोह' की गतिविधियों पर है पैनी नजर,
  • चाकसू SDM राजेश मीणा व तहसीलदार अजीत बुन्देला के नेतृत्व में दो अलग-अलग शादी समारोह पर हुई कार्रवाई,
  • कस्बे स्थित गुलाब बिहार मैरिज गार्डन में शादी मालिक पर 25 हजार रुपये का किया जुर्माना,
  • वही, सोशल डिस्टेंसिंग की अवेहलना पर 5500 रुपये अलग से वसूले,
  • सूरजकुंड रोड़ पर महिला संगीत कार्यक्रम में बिना मास्क 10 लोगों के चालान काटे, 1 हजार वसूले,
  • टीम में शामिल चाकसू तहसील कस्बा पटवारी सुरेश चौधरी ने दी जानकारी

21:26 April 26

जयपुरः कोरोना क़हर अपडेट, राज्य स्तर से सभी ज़िलों में रवाना हुए चिकित्सक दल

  • जयपुरः कोरोना क़हर अपडेट,
  • राज्य स्तर से सभी ज़िलों में रवाना हुए चिकित्सक दल,
  • चिकित्सक दलों के साथ विश्व स्वास्थ्य संगठन के पदाधिकारी भी शामिल,
  • ऑक्सीजन,बेड और दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने कोसिए दल हुए रवाना,
  • चिकित्सा स्वास्थ्य सचिव सिद्धार्थ महाजन का बयान,
  • राज्य स्तर से भेजे गए दल अस्पतालों का करेंगे सघन मॉनिटरिंग-चिकित्सा सचिव,

21:25 April 26

जयपुरः मुख्यमंत्री सहायता कोष में 3 दिन का वेतन देंगे SGST अधिकारी

  • जयपुरः मुख्यमंत्री सहायता कोष में 3 दिन का वेतन देंगे SGST अधिकारी
  • राजस्थान राज्य कर सेवा संघ ने की कोरोना की दूसरी लहर में पहल
  • SGST के मुख्य आयुक्त रवि जैन से की संघ प्रतिनिधि मंडल के साथ अध्यक्ष महेश चौधरी ने भेंट.
  • 610 कर्मचारी देंगे 50 लाख का वेतन

21:24 April 26

जयपुर: प्रदेश के अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए तीन मंत्री जाएंगे मंगलवार को दिल्ली

  • जयपुर: प्रदेश के अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी
  • मुख्यमंत्री गहलोत ने किया बड़ा फैसला,
  • तीन मंत्रियों की कमेटी को दिल्ली भेजने का फैसला
  • कल तीन मंत्री जाएंगे दिल्ली
  • रघु शर्मा,शान्ति धारीवाल और बीडी कल्ला जाएंगे दिल्ली,
  • केंद्र सरकार से ऑक्सीजन की सप्लाई पर बात करेंगे,
  • ACS सुधांशु पंत भी दिल्ली जाकर आए हैं

20:31 April 26

छबड़ा (बारां): कोविड गाइड लाइन के तहत पुलिस व प्रशासन के फ्लेग मार्च का मामला

  • छबड़ा (बारां): कोविड गाइड लाइन के तहत पुलिस व प्रशासन के फ्लेग मार्च का मामला,
  • फ्लैग मार्च के दौरान रूपारेल  में एक शादी समारोह का किया  निरीक्षण
  • कोरोना गाइडलाइन के तहत मास्क सैनिटाइजर एवं सोशल डिस्टेंस की पालना को लेकर दिए गए निर्देश
  • निरीक्षण के दौरान परमिशन मुताबिक ही पाएगी  लोगो की संख्या

20:30 April 26

जयपुरः परिवहन आयुक्त महेंद्र सोनी ने सोमवार को जारी किए आदेश,एंबुलेंस व शव वाहनों के किराये की दर एक समान

  • जयपुरः परिवहन आयुक्त महेंद्र सोनी ने सोमवार को जारी किए आदेश,
  • अब प्रदेश में एंबुलेंस व शव वाहनों के किराये की दर एक समान,
  • प्रथम 10 किलोमीटर 500 रूपये ही लगेगा किराया,
  • कोविड मरीज व शव को लाने-ले-जाने में पीपीई किट व सेनेटाईजशन का अतिरिक्त 350 रूपये,

20:30 April 26

पूर्व मंत्री विश्वेंद्र सिंह के करीबी वैभव चौधरी पर बदमाशों ने किया हमला

  • पूर्व मंत्री विश्वेंद्र सिंह के करीबी वैभव चौधरी पर बदमाशों ने किया हमला
  • हमले में घायल हुए वैभव का जिला अस्पताल कराया उपचार
  • जिला कलेक्टर कार्यालय के सामने बदमाशों ने किया था हमला
  • पूर्व मंत्री ने बदमाशों की जल्द गिरफ़्तारी की मांग

20:29 April 26

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर जताई चिंता

  • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर जताई चिंता
  • लोगों से हेल्थ प्रोटोकॉल की पालना की अपील की
  • गहलोत ने कहा कि, मैं बहुत चिंतित हूं कि प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है
  • प्रदेश सरकार केन्द्र सरकार के साथ दवाइयों और ऑक्सीजन की सप्लाई के लिए लगातार संपर्क में है।
  • जब तक कोविड प्रोटोकॉल की पालना सही तरीके से नहीं होगी संक्रमण की चैन नहीं टूट सकती

20:29 April 26

धौलपुरः बाल विवाह की सूचना पर जिला प्रशासन की कार्रवाई

  • धौलपुरः  बाल विवाह की सूचना पर जिला प्रशासन की कार्रवाई ,
  • दो नाबालिग बालिकाओं के विवाह होने की मिली थी सूचना,
  • प्रशासन ने पहुंच नाबालिग बालिकाओं के परिजनों को किया पाबंद,
  • कोतवाली क्षेत्र की जाटव बस्ती का मामला

20:28 April 26

  • बीकानेरः आज कोरोना से जुड़ी दो राहत की खबर
  • आज पिछले दिनों के मुकाबले आधे पॉजिटिव रिपोर्ट
  • आज 415 पॉजिटिव रिपोर्ट
  • वहीं 222 रोगी हुए रिकवर
  • हालांकि हर रोज के मुक़ाबले आज 50 फीसदी लिए गए सैम्पल

19:14 April 26

केकड़ीः कोरोना का कहर जारी, क्षेत्र में 64 जनों की रिपोर्ट आई पॉजीटिव

  • केकड़ीः कोरोना का कहर जारी,
  • क्षेत्र में 64 जनों की रिपोर्ट आई पॉजीटिव,
  • एक जने की हुई मौत,
  • केकड़ी शहर में 24 व ग्रामीण इलाके में 40 जनों की रिपोर्ट आई पॉजीटिव,
  • धौलाई गांव बना नया कोरोना हाॅट स्पाॅट 10 जने आए पाॅजीटिव

19:14 April 26

हनुमानगढ़ जिले में 553 कोरोना केस आए सामने

  • हनुमानगढ़ जिले में 553 कोरोना केस आए सामने
  • कुछ दिन से करीब 400 एवरेज आ रहे केस
  • दूसरी लहर में जिले के हालात चिंताजनक

19:13 April 26

राजस्थान से कोरोना अपडेट, आज दर्ज हुए रिकॉर्ड 16 हजार 438 नए केस

  • राजस्थान से कोरोना अपडेट
  • आज राज्य में दर्ज हुए रिकॉर्ड 16 हजार 438
  • राज्य में रिकॉर्ड 84 कोरोना संक्रमितों की मौत भी हुई दर्ज
  • सबसे अधिक 15 मौत जोधपुर, उदयपुर 13,जयपुर 11
  • राज्य में कोरोना एक्टिव केसेज की संख्या हुई 1 लाख 46 हजार 640
  • सोमवार को राज्य में सबसे अधिक 2878,जोधपुर 1711,अलवर 1621,
  • कोटा 955,बीकानेर 683,अजमेर 640,बांसवाड़ा 605,राजसमंद 601
  • पाली 794,सीकर 778,उदयपुर 668
  • राज्य में सोमवार में कोरोना से जुड़ी राहत ये कि 6 हजार 416 कोरोना संक्रमितों ने जीती कोरोना से जंग।

19:12 April 26

  • डूंगरपुरः जिला अस्पताल के एमसीएच से महिला नर्स का पर्स चोरी
  • महिला नर्स अपने रूम में पर्स छोड़कर डॉक्टर के पास गई थी
  • अज्ञात महिला पर्स चोरी कर ले गई
  • सीसीटीवी फुटेज में एक महिला पर्स ले जाते हुए आई नजर
  • पर्स में कैश, जरूरी कागजात और घर की चाबियां थी
  • महिला नर्स ने कोतवाली थाने में दर्ज करवाई रिपोर्ट
  • पुलिस कर रही है मामले की जांच

19:12 April 26

सिरोहीः जिले में फिर कोरोना विस्फोट, 264 नए मामले आए सामने

  • सिरोहीः जिले में फिर कोरोना विस्फोट
  • 264 नए मामले आए सामने
  • आबूरोड ब्लॉक में सबसे ज्यादा 123 मामले आए सामने
  • शिवगंज ब्लॉक में 31, पिण्डवाड़ा में 52 रेवदर ब्लॉक में 20 नए मामले आए सामने
  • सीएमएचओ राजेश कुमार ने दी जानकारी

19:11 April 26

मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने कलक्टरों को दिए निर्देश, जिले में ऑक्सीजन सिलेंडर की स्थिति की रखे पूरी जानकारी

  • जयपुरः कोरोना रोकथाम को लेकर सीएस की वीसी
  • मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने कलक्टरों को दिए निर्देश
  • जिले में ऑक्सीजन सिलेंडर की स्थिति की रखें पूरी जानकारी
  • नोडल अधिकारी निजी अस्पतालों में भी ऑक्सीजन का ऑडिट कराएं
  • आने वाले समय में ऑक्सीजन की मांग में बढोतरी की संभावना
  • भिवाड़ी ऑक्सीजन प्लान्ट से पूरी 120 मीट्रिक टन ऑक्सीजन प्रदेश को मिले
  • केन्द्रीय गृह सचिव को पत्र लिखने के लिए चिकित्सा शिक्षा सचिव को निर्देश
  • अस्पतालों में बेड मैनेजमेंट के तहत कोरोना मरीज और
  • गैर कोरोना मरीजों को डाटा बनाया जाए
  • रेमडेसिविर दवा का प्रयोग कम से कम तीन चिकित्सकों की
  • कमेटी की सिफारिश के पश्चात ही किया जाए
  • विवाह समाराहोें की गाइडलाइन्स का सख्ती से पालन सुनिश्चित कराएं
  • पिछले वर्ष की तरह क्वारंटीन लोगों को मॉनीटर करने के लिए
  • ऑनलाइन होम आइसोलेशन अलर्ट फिर से शुरू करें

17:42 April 26

जयपुरः मुख्य सचेतक डॉ. महेश जोशी पहुंचे CMHO ऑफिस, व्यस्थाओं का लिया जायजा

  • जयपुरः मुख्य सचेतक डॉ. महेश जोशी पहुंचे CMHO ऑफिस, व्यस्थाओं का लिया जायजा
  • डॉ जोशी ने इंजेक्शन वितरण की प्रक्रिया की अफसरों से ली जानकारी, रेमडेसीवीर और ऑक्सिजन की आपूर्ति के लिए,
  • CMHO विभाग को हर संभव लोगों की मदद करने को कहा

17:41 April 26

राजधानी जयपुर में 24 घंटे में 2 हजार 878 नए कोरोना संक्रमित जयपुर में हुए दर्ज

  • राजधानी जयपुर से कोरोना अपडेट
  • बीते 24 घण्टें में 2 हजार 878 नए कोरोना संक्रमित जयपुर में हुए दर्ज

17:41 April 26

भीलवाड़ा जिले में आज रिकॉर्ड तोड़ कोरोना संक्रमित व्यक्ति आए सामने

  • भीलवाड़ा जिले में आज रिकॉर्ड तोड़ कोरोना संक्रमित व्यक्ति आए सामने
  • जिले में 2021 का सबसे ज्यादा अकड़ा आया सामने
  • भीलवाड़ा में कोविड-19 ने पकड़ी रफ्तार
  • भीलवाड़ा जिले में 701 नए कोरोना संक्रमित रोगी आए सामने
  • 2210 करवाई थी आरटीपीसीआर टेस्ट
  • लगातार बढ़ रहा कोरोना संक्रमण का आंकड़ा
  • भीलवाड़ा शहर का पश्चिमी क्षेत्र बना कोरोना हॉटस्पॉट

17:40 April 26

करौलीः मंडरायल मे पत्थर से सिर कुचलकर पुलिस जवान की हत्या करने का मामला

  • करौलीः मंडरायल मे बदमाशों द्वारा पत्थर से सिर कुचलकर पुलिस जवान की हत्या करने का मामला,
  • पुलिस जवान के प्रति एसपी मृदुल कच्छावा की नजर आयी मानवीय संवेदना,
  • घटना की सुचना मिलते ही देर रात घटनास्थल पर पहुंचे एसपी,
  • शव को रखवाया सीएचसी की मोर्चरी मे,
  • फिर मंडरायल थाने मे ही किया कैम्प,
  • सुबह पुलिस जवान को कंधा देकर अत्योष्टी के लिए शव को गांव किया रवाना,
  • बदमाशों की तलाश मे टीमो का किया गठन,
  • स्वयं के सुपरविजन मे बदमाशों के छुपे हुए स्थानों पर दी जा रही है दबीश,

17:39 April 26

करौलीः विधायक लाखन मीना ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण

  • करौलीः विधायक लाखन मीना ने किया जिला अस्पताल का ओचक निरीक्षण
  • निरीक्षण के दोरान विधायक को मिला अव्यवस्था का भंडार,
  • आउटडोर मे एक चिकित्सक देखता मिला मरीजो को,
  • फिमेल मेडिकल वार्ड मे चिकित्सक द्वारा रांउड नही करने की मिली शिकायत,
  • विधायक ने पीएमओ से जताई नाराजगी,
  • कहा यहा तो सिस्टम को सुधारो,वरना हमको सुधारना पडे़गा सिस्टम,
  • आगे से ऐसी लापरवाही नही मिलने की दी हिदायत,

17:39 April 26

अजमेरः कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित का दावा, खपत से ज्यादा ऑक्सीजन है उपलब्ध

  • अजमेरः कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित का दावा
  • जिले में खपत से ज्यादा ऑक्सीजन है उपलब्ध
  • किशनगढ़ में लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट की शुरुआत हो जाने पर 1000 सिलेंडर अतिरिक्त होंगे उपलब्ध

17:38 April 26

  • सोमवार को अजमेर में मिले 640 नए संक्रमित, हुई 2 की मौत

17:03 April 26

रतनगढ़ः ग्रामीण क्षेत्रो में भी हुआ प्रशासन सख्त, कोविड गाइडलाइन की पालना नहीं होने पर काटे चालान

  • रतनगढ़ः ग्रामीण क्षेत्रो में भी हुआ प्रशासन सख्त
  • covid19 गाइडलाइन पालना नही होने पर काटे चालान
  • पंचायत समिति विकास अधिकारी दिलीप कुमार ने की कार्रवाई
  • ग्राम दाउदसर ,गोगासर एवं मेलुसर मे विवाह समारेाह का किया निरिक्षण
  • गाइडलाइन पालना नही करने पर दाऊदसर व गोगासर में काटे चालान
  • गाईडलाईन की पालना के लिए किया गया पाबन्द।

17:02 April 26

कोटाः स्वायत्त शासन मंत्री एवं कोटा उत्तर विधायक शांति धारीवाल ने विधायक कोष से की 2 करोड़ 60 लाख की अनुशंसा

  • कोटाः स्वायत्त शासन मंत्री एवं कोटा उत्तर विधायक शांति धारीवाल ने विधायक कोष से की 2 करोड़ 60 लाख की अनुशंसा
  • जिला कलक्टर को भेजा पत्र
  • मेडिकल कॉलेज में 200 ऑक्सीजन कंस्ट्रेक्टर की खरीद के लिए 1.50 करोड़
  • आधुनिक सुविधाओं से लैस 8 एम्बुलेंस खरीद के लिए 1.10 करोड़ की अभिशंषा की

16:10 April 26

उदयपुरः राजकीय पन्नाधाय अस्पताल से लोगों ने सन्दिग्ध महिला को पकड़ा, पुलिस कर रही है पूछताछ

  • उदयपुरः राजकीय पन्नाधाय अस्पताल से लोगों ने सन्दिग्ध महिला को पकड़ा
  • एप्रिन पहन कर होस्पिटल में घूम रही संदिग्ध महिला
  • वीडियो कॉल कर दिखा रही थी नवजात बच्चों को
  • हाथीपोल थाना पुलिस ने महिला को लिया हिरासत में
  • पुलिस कर रही महिला से पूछताछ

15:59 April 26

जयपुरः होटल राजविलास में युवक की संदिग्ध मौत

  • जयपुरः होटल राजविलास में युवक की संदिग्ध मौत
  • मृतक की शुभम के तौर पर हुई शिनाख्त
  • शिप्रा पथ थाना इलाके की घटना
  • अंदर से कमरा था बंद
  • शिप्रा पथ थाना पुलिस ने होटल के खंगाले सीसीटीवी फुटेज
  • फुटेज में नहीं दिखा कोई संदिग्ध व्यक्ति अंदर आते जाते
  • पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद होगा मौत के कारणों का खुलासा
  • फिलहाल पुलिस कर रही है मामले की जांच

15:58 April 26

चुरूः बाईपास पर हुआ हादसा, चालक की मौत

  • चुरूः बाईपास पर हुआ हादसा
  • दुर्घटना में चालक की मौत
  • कोतवाली पुलिस पहुंची मौके पर लेकिन क्षेत्र सदर का होने पर सदर थाना पुलिस ने मोर्चरी में रखवाया शव
  • ट्रक में लोड भारी केबल के नीचे दबने से हुई है चालक की मौत
  • अभी तक मृतक की पहचान नहीं हुई

15:43 April 26

भीलवाड़ा के रेलवे स्टेशन पर मिली अज्ञात महिला का शव

  • भीलवाड़ा के रेलवे स्टेशन पर मिली अज्ञात महिला का शव
  • रेलवे स्टेशन के गेट नंबर दो पर मिली महिला का शव
  • भीलवाड़ा रेलवे स्टेशन की जीआरपी पुलिस के अनुसार महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है
  • अज्ञात म्रतक महिला की उम्र करीब 55 साल है
  • प्रताप नगर थाना क्षेत्र का है मामला
  • पुलिस महिला की शिनाख्त के लिए प्रयास कर रही है

15:42 April 26

जयपुरः आरयुएचएस अस्पताल प्रताप नगर में आरएसएस के स्वयंसेवकों ने की सफाई

  • जयपुरः आरयुएचएस अस्पताल प्रताप नगर में आरएसएस के स्वयंसेवकों ने की सफाई
  • पीपीई कीट पहन 10 स्वयंसेवक ने कोविड वार्ड में संभाली सफाई व्यवस्था
  • अस्पताल में भर्ती कोविड पोजिटिव एवं उनके परिजनों के लिए की है आरयुएचएस में हेल्प डेस्क की शुरुआत
  • 24 घंटे काम करेगी यह हेल्प डेस्क जहाँ  से निशुल्क भोजन,  चाय के साथ अन्य प्रकार की सहायता भी मिल रही है
  • अस्पताल परिसर एवं आसपास किया मास्क एवं काढ़े का वितरण
  • संघ के 80 स्वयंसेवक जुटे थे आज इस व्यवस्था में

15:42 April 26

जयपुरः भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. सतीश पूनियां ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लिखा पत्र

  • जयपुरः भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. सतीश पूनियां ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लिखा पत्र
  • कोरोना की प्रचण्डता को दृष्टिगत रखते हुए मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में
  • रजिस्ट्रेशन की निर्धारित तिथि को आगे बढ़ाये जाने के सम्बन्ध में लिखा पत्र

15:41 April 26

जयपुर: पेट्रोल पंप सुबह 6 से दोपहर 12 बजे तक खुलने का मामला, राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने सरकार को लिखा पत्र

  • जयपुर: पेट्रोल पंप सुबह 6 से दोपहर 12 बजे तक खुलने का मामला
  • राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन  ने  सरकार को लिखा पत्र
  • 12 बजे बाद कहा हेल्थ वर्कर्स और फ्रंट लाइन वर्कर्स को तेल आपूर्ति करे या नही
  • इस संबंध में मांगा मार्गदर्शन
  • फिलहाल 12 बजे बाद केवल आपातकालीन वाहनो में आपूर्ति के आदेश

15:18 April 26

जयपुरः प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण से उपजे हालातों पर चर्चा, दो घंटे चली वर्चुअल बैठक

  • जयपुरः प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण से उपजे हालातों पर चर्चा
  • कांग्रेस संगठन की पहल पर रखी गई वीसी
  • दो घंटे चली वर्चुअल बैठक
  • सीएम गहलोत, प्रदेश प्रभारी माकन, पीसीसी चीफ डोटासरा सहित 90 कांग्रेसी नेता जुड़े वीसी में
  • गहलोत, माकन, डोटासरा, पायलट सहित मंत्रीपरिषद के सदस्यों ने रखा अपना पक्ष
  • माकन ने अपने उद्बोधन में कहा- पीसीसी की तर्ज पर जिला स्तर पर स्थापित हो कंट्रोल रूम
  • जरूरत मंद की सहायता की जाए
  • कंट्रोल रूम में डाॅक्टर्स की ड्यूटी लगे
  • सीएम गहलोत ने कहा- प्रदेश सरकार लगातार कोरोना संक्रमण पर को रोकने के लिए उठा रही है कदम
  • सरकार लगातार इस दिशा में कर रही है काम
  • गहलोत ने अपने पुराने अनुभव वीसी में शेयर किए
  • पूर्व पीसीसी चीफ सचिन पायलट ने भी रखी अपनी बात
  • पायलट ने कहा कि जिले के साथ ही ब्लाॅक स्तर पर स्थापित हो कंट्रोल रूम
  • महिमामंडन नहीं हो,जनता को राहत दिलाने पर हो सबसे ज्यादा फोकस
  • पायलट ने कहा कि राहुल गांधी का भी यही कहना है
  • आरोप-प्रत्यारोप नहीं करके, मुख्य फोकस काम पर होना चाहिए
  • पीसीसी चीफ डोटासरा ने कहा-पीसीसी के स्तर पर लगातार हो रही है माॅनिटरिंग
  • सरकार के साथ पीसीसी लगातार कोविड मरीजों को राहत पहुंचाने का कर रही है काम
  • परिवहन मंत्री प्रताप सिंह ने वीसी में बोला केन्द्र पर हमला
  • कहा-केन्द्र सरकार राजस्थान के खिलाफ काम कर रहा है
  • हम चुप नहीं बैठेंगे, हम छोटे स्तर ही सहीं, लेकिन केन्द्र की नीतियों का विरोध करेंगे
  • चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने भी आॅक्सीजन की कमी को लेकर केन्द्र पर बोला हमला
  • कहा-केन्द्र राजस्थान के साथ कर रहा है सौतेला व्यवहार

15:18 April 26

जोधपुर पुलिस कमिश्नर ने कहा- शादियों में 50 से कम रखी जाए मेहमानों की संख्या

  • जयपुरः सीएस निरंजन आर्य की वीसी
  • जोधपुर पुलिस कमिश्नर ने कहा
  • शादियों में 50 से कम रखी जाए मेहमानों की संख्या
  • जयपुर पुलिस कमिश्नर ने कहा
  • जयपुर शहर में 1400 शादियां, दौसा जिले में 1600 शादियां
  • ऐसे में मेहमानों की रोकथाम आवश्यक
  • सीएस ने तुरंत सख्ती बरतने के दिए निर्देश
  • होम प्रमुख सचिव अभय कुमार ने कहा
  • शादियों की कराई जाए वीडियो रिकॉर्डिंग

15:17 April 26

  • जयपुरः कोरोना रोकथाम को लेकर सीएस निरंजन आर्य ने ली वीसी
  • संभागीय आयुक्त, कलक्टर, एसपी से की चर्चा
  • रेमेडिसिवर, ऑक्सीजन सप्लाई ओर
  • बेड मैनेजमेंट को लेकर सीएस ने दिए निर्देश
  • सीएस निरंजन आर्य ने कहा
  • जरूरतमंदों को मिले तुरंत मदद
  • वीसी में जयपुर जोधपुर उदयपुर कोटा संभागीय आयुक्त
  • जयपुर, जोधपुर, उदयपुर भीलवाड़ा अलवर कलक्टर
  • आईजी, एसपी, पुलिस कमिश्नर रहे कनेक्ट

15:17 April 26

  • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ,प्रदेश प्रभारी अजय माकन  पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह  ,पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट
  • राजस्थान सरकार के कई मंत्री और पीसीसी के पदाधिकारी और निवर्तमान जिलाध्यक्ष हैं बैठक में शामिल

15:16 April 26

  • डा. सुबोध अग्रवाल की वीडियो कांफ्रेंसिंग
  • डा. अग्रवाल हैं एसीएस माइंस एवं पेट्रोलियम
  • राजस्थान में खनिज एक्सप्लोरेशन की संभावनाओं पर हिंदुस्तान जिंक के साथ चर्चा
  • बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप का भी प्रजेंटेशन
  • डीएमजी केबी पण्डया, डीएस नीतू बारूपाल व अन्य अधिकारी उपस्थित

13:33 April 26

जयपुर में मैरिज गार्डन सीज

  • जयपुर नगर निगम जयपुर हेरिटेज में नियमों की अवहेलना करने पर बड़ी कार्रवाई
  • आदर्श नगर जोन में दो और सिविल लाइन जोन में एक प्रतिष्ठान सीज किया
  • गाइडलाइंस का उल्लंघन करने पर मैरिज गार्डन भी किया सीज

13:26 April 26

अजमेर के जेएलएन अस्पताल में नर्सिंग कर्मियों का विरोध

  • अजमेर के जेएलएन अस्पताल में नर्सिंग कर्मियों का विरोध
  • काली पट्टी बांध कर पहुंचे काम पर
  • अपनी लंबित मांगो को लेकर कर रहे विरोध
  • सरकार का ध्यान आकर्षण करने के लिए बांधी है काली पट्टी
  • जल्द मांगे पूरी करने की कर रहे मांग

12:51 April 26

जयपुर से बड़ी खबर

  • प्रशासन गांवों के संग अभियान स्थगित
  • 1 मई से शुरू होना था प्रदेशभर में अभियान
  • कोरोना के चलते अभियान को किया स्थगित
  • आमजन की समस्याओं का मौके पर होना था निस्तारण
  • कोरोना स्थितियों को देखते हुए आगे तारीख की जाएगी घोषित

11:33 April 26

उदयपुर में आग का तांडव...

11:23 April 26

उदयपुर से बड़ी खबर

Rajasthan latest breaking news 26 April 2021
स्क्रैप गोदाम से उठती आग की लपटें
  • मादड़ी इलाके में लगी भीषण आग, कबाड़ी के गोदाम में लगी आग
  • दमकल की आधा दर्जन गाड़ियां आग पर काबू पाने का कर रही हैं प्रयास
  • आग की लपटें दूर-दूर तक दिखाई दे रही हैं
  • प्रताप नगर थाना पुलिस और प्रशासन पहुंचा मौके पर

11:11 April 26

जयपुरः मुख्य सचेतक डॉ. महेश जोशी पहुंचे थे बीलवा, नव निर्मित कोविड केयर सेंटर का लिया जायजा

  • दौसा में एंबुलेंस ने बालक को कुचला, हुई दर्दनाक मौत
  • सिकंदरा थाना क्षेत्र के कांधौली गांव के समीप की घटना
  • नेशनल हाईवे पर माता-पिता के साथ बाइक पर था बालक
  • बाइक को नेशनल हाईवे के किनारे लगा कर बैग को बाइक से बांध रहा था बालक
  • इसी दौरान पीछे से आ रही एंबुलेंस में कुचल दिया बालक को
  • दुब्बी चौकी पुलिस ने पहुंचाया जिला अस्पताल में
  • इलाज के दौरान अस्पताल में तोड़ा दम

23:10 April 26

जयपुरः मुख्य सचेतक डॉ. महेश जोशी पहुंचे थे बीलवा, नव निर्मित कोविड केयर सेंटर का लिया जायजा

  • जयपुरः मुख्य सचेतक डॉ. महेश जोशी पहुंचे थे बीलवा
  • नव निर्मित कोविड केयर सेंटर का लिया जायजा
  • JDA अफसरों, मेडिकल स्टाफ, संचालकों से की वार्ता
  • कोविड केयर सेंटर में मरीजों को फ्री वाईफाई
  • राधा स्वामी सत्संग व्यास भवन में है कोविड सेंटर
  • महेश जोशी ने सेंटर को शीघ्र शुरू करने को कहा
  • कोटा से बीलवा पहुंचे 75 ऑक्सीजन concentrator
  • बाकी सभी तैयारियां कर ली गई हैं पूरी

23:09 April 26

जयपुरः बिना अनुमति कर रहे थे कोविड मरीजो का इलाज

  • जयपुरः बिना अनुमति कर रहे थे कोविड मरीजो का इलाज
  • चिकित्सा मंत्री के निर्देश पर बनी टीम ने किया निरिक्षण
  • सिरसी रोड स्थित के चौहान अस्पताल का मामला
  • निरीक्षण के दौरान 5 कोविड मरीज भर्ती पाए गए अस्पताल में
  • निरीक्षण के दौरान रेमडेसीवीर इंजेक्शन की खरीद का मामला भी मिला देखने को
  • इंजेक्शन के 4 हजार रुपए किए गए मरीजो से चार्ज
  • जबकि 2800 रुपये किये गए है नोटिफाइड

22:35 April 26

हनुमानगढ़ः जिला अस्पताल में समय पर इलाज नही मिलने से गुस्साए परिजनों ने किया हंगमा

  • हनुमानगढ़ः जिला अस्पताल में समय पर इलाज नही मिलने से गुस्साए परिजनों ने किया हंगमा
  • फेंकी कुर्सियां व की तोड़फोड़, मौके पर पहुंची पुलिस

22:34 April 26

मुख्यमंत्री का मानवीय निर्णय, कोविड-19 से मृतक की पार्थिव देह का होगा ससम्मान अंतिम संस्कार

  • मुख्यमंत्री का मानवीय निर्णय
  • कोविड-19 से मृतक की पार्थिव देह का होगा ससम्मान अंतिम संस्कार
  • अंतिम संस्कार नगरीय निकायों को स्वीकृत किए 34.56 करोड़ रूपए,

22:34 April 26

जोधपुरः लॉरेन्स गैंग के 5 गुर्गों सहित 10 हार्डकोर अपराधियों का शिकायतन किया गया जोधपुर सेंट्रल जेल से स्थानांतरण

  • जोधपुरः लॉरेन्स गैंग के 5 गुर्गों सहित 10 हार्डकोर अपराधियों का शिकायतन किया गया जोधपुर सेंट्रल जेल से स्थानांतरण,
  • महानिरीक्षक पुलिस कारागार ,आलोक वशिष्ठ ने जारी किये आदेश
  • ज्यादातर से गत दिनों पुलिस की सर्च के दौरान बरामद हुए थे मोबाइल
  • इस दौरान पुलिस व जेल प्रहरियों के साथ हुई थी धक्का मुक्की
  • ज्यादातर के खिलाफ दर्ज हुआ है मामला पुलिस व जेल प्रशासन ने की थी शिकायत

21:27 April 26

चाकसूः कोरोना गाइडलाइन की पालना को लेकर प्रशासन की सख्ती

  • चाकसूः कोरोना गाइडलाइन की पालना को लेकर प्रशासन की सख्ती,
  • क्षेत्र में होने वाली 'शादी समारोह' की गतिविधियों पर है पैनी नजर,
  • चाकसू SDM राजेश मीणा व तहसीलदार अजीत बुन्देला के नेतृत्व में दो अलग-अलग शादी समारोह पर हुई कार्रवाई,
  • कस्बे स्थित गुलाब बिहार मैरिज गार्डन में शादी मालिक पर 25 हजार रुपये का किया जुर्माना,
  • वही, सोशल डिस्टेंसिंग की अवेहलना पर 5500 रुपये अलग से वसूले,
  • सूरजकुंड रोड़ पर महिला संगीत कार्यक्रम में बिना मास्क 10 लोगों के चालान काटे, 1 हजार वसूले,
  • टीम में शामिल चाकसू तहसील कस्बा पटवारी सुरेश चौधरी ने दी जानकारी

21:26 April 26

जयपुरः कोरोना क़हर अपडेट, राज्य स्तर से सभी ज़िलों में रवाना हुए चिकित्सक दल

  • जयपुरः कोरोना क़हर अपडेट,
  • राज्य स्तर से सभी ज़िलों में रवाना हुए चिकित्सक दल,
  • चिकित्सक दलों के साथ विश्व स्वास्थ्य संगठन के पदाधिकारी भी शामिल,
  • ऑक्सीजन,बेड और दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने कोसिए दल हुए रवाना,
  • चिकित्सा स्वास्थ्य सचिव सिद्धार्थ महाजन का बयान,
  • राज्य स्तर से भेजे गए दल अस्पतालों का करेंगे सघन मॉनिटरिंग-चिकित्सा सचिव,

21:25 April 26

जयपुरः मुख्यमंत्री सहायता कोष में 3 दिन का वेतन देंगे SGST अधिकारी

  • जयपुरः मुख्यमंत्री सहायता कोष में 3 दिन का वेतन देंगे SGST अधिकारी
  • राजस्थान राज्य कर सेवा संघ ने की कोरोना की दूसरी लहर में पहल
  • SGST के मुख्य आयुक्त रवि जैन से की संघ प्रतिनिधि मंडल के साथ अध्यक्ष महेश चौधरी ने भेंट.
  • 610 कर्मचारी देंगे 50 लाख का वेतन

21:24 April 26

जयपुर: प्रदेश के अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए तीन मंत्री जाएंगे मंगलवार को दिल्ली

  • जयपुर: प्रदेश के अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी
  • मुख्यमंत्री गहलोत ने किया बड़ा फैसला,
  • तीन मंत्रियों की कमेटी को दिल्ली भेजने का फैसला
  • कल तीन मंत्री जाएंगे दिल्ली
  • रघु शर्मा,शान्ति धारीवाल और बीडी कल्ला जाएंगे दिल्ली,
  • केंद्र सरकार से ऑक्सीजन की सप्लाई पर बात करेंगे,
  • ACS सुधांशु पंत भी दिल्ली जाकर आए हैं

20:31 April 26

छबड़ा (बारां): कोविड गाइड लाइन के तहत पुलिस व प्रशासन के फ्लेग मार्च का मामला

  • छबड़ा (बारां): कोविड गाइड लाइन के तहत पुलिस व प्रशासन के फ्लेग मार्च का मामला,
  • फ्लैग मार्च के दौरान रूपारेल  में एक शादी समारोह का किया  निरीक्षण
  • कोरोना गाइडलाइन के तहत मास्क सैनिटाइजर एवं सोशल डिस्टेंस की पालना को लेकर दिए गए निर्देश
  • निरीक्षण के दौरान परमिशन मुताबिक ही पाएगी  लोगो की संख्या

20:30 April 26

जयपुरः परिवहन आयुक्त महेंद्र सोनी ने सोमवार को जारी किए आदेश,एंबुलेंस व शव वाहनों के किराये की दर एक समान

  • जयपुरः परिवहन आयुक्त महेंद्र सोनी ने सोमवार को जारी किए आदेश,
  • अब प्रदेश में एंबुलेंस व शव वाहनों के किराये की दर एक समान,
  • प्रथम 10 किलोमीटर 500 रूपये ही लगेगा किराया,
  • कोविड मरीज व शव को लाने-ले-जाने में पीपीई किट व सेनेटाईजशन का अतिरिक्त 350 रूपये,

20:30 April 26

पूर्व मंत्री विश्वेंद्र सिंह के करीबी वैभव चौधरी पर बदमाशों ने किया हमला

  • पूर्व मंत्री विश्वेंद्र सिंह के करीबी वैभव चौधरी पर बदमाशों ने किया हमला
  • हमले में घायल हुए वैभव का जिला अस्पताल कराया उपचार
  • जिला कलेक्टर कार्यालय के सामने बदमाशों ने किया था हमला
  • पूर्व मंत्री ने बदमाशों की जल्द गिरफ़्तारी की मांग

20:29 April 26

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर जताई चिंता

  • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर जताई चिंता
  • लोगों से हेल्थ प्रोटोकॉल की पालना की अपील की
  • गहलोत ने कहा कि, मैं बहुत चिंतित हूं कि प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है
  • प्रदेश सरकार केन्द्र सरकार के साथ दवाइयों और ऑक्सीजन की सप्लाई के लिए लगातार संपर्क में है।
  • जब तक कोविड प्रोटोकॉल की पालना सही तरीके से नहीं होगी संक्रमण की चैन नहीं टूट सकती

20:29 April 26

धौलपुरः बाल विवाह की सूचना पर जिला प्रशासन की कार्रवाई

  • धौलपुरः  बाल विवाह की सूचना पर जिला प्रशासन की कार्रवाई ,
  • दो नाबालिग बालिकाओं के विवाह होने की मिली थी सूचना,
  • प्रशासन ने पहुंच नाबालिग बालिकाओं के परिजनों को किया पाबंद,
  • कोतवाली क्षेत्र की जाटव बस्ती का मामला

20:28 April 26

  • बीकानेरः आज कोरोना से जुड़ी दो राहत की खबर
  • आज पिछले दिनों के मुकाबले आधे पॉजिटिव रिपोर्ट
  • आज 415 पॉजिटिव रिपोर्ट
  • वहीं 222 रोगी हुए रिकवर
  • हालांकि हर रोज के मुक़ाबले आज 50 फीसदी लिए गए सैम्पल

19:14 April 26

केकड़ीः कोरोना का कहर जारी, क्षेत्र में 64 जनों की रिपोर्ट आई पॉजीटिव

  • केकड़ीः कोरोना का कहर जारी,
  • क्षेत्र में 64 जनों की रिपोर्ट आई पॉजीटिव,
  • एक जने की हुई मौत,
  • केकड़ी शहर में 24 व ग्रामीण इलाके में 40 जनों की रिपोर्ट आई पॉजीटिव,
  • धौलाई गांव बना नया कोरोना हाॅट स्पाॅट 10 जने आए पाॅजीटिव

19:14 April 26

हनुमानगढ़ जिले में 553 कोरोना केस आए सामने

  • हनुमानगढ़ जिले में 553 कोरोना केस आए सामने
  • कुछ दिन से करीब 400 एवरेज आ रहे केस
  • दूसरी लहर में जिले के हालात चिंताजनक

19:13 April 26

राजस्थान से कोरोना अपडेट, आज दर्ज हुए रिकॉर्ड 16 हजार 438 नए केस

  • राजस्थान से कोरोना अपडेट
  • आज राज्य में दर्ज हुए रिकॉर्ड 16 हजार 438
  • राज्य में रिकॉर्ड 84 कोरोना संक्रमितों की मौत भी हुई दर्ज
  • सबसे अधिक 15 मौत जोधपुर, उदयपुर 13,जयपुर 11
  • राज्य में कोरोना एक्टिव केसेज की संख्या हुई 1 लाख 46 हजार 640
  • सोमवार को राज्य में सबसे अधिक 2878,जोधपुर 1711,अलवर 1621,
  • कोटा 955,बीकानेर 683,अजमेर 640,बांसवाड़ा 605,राजसमंद 601
  • पाली 794,सीकर 778,उदयपुर 668
  • राज्य में सोमवार में कोरोना से जुड़ी राहत ये कि 6 हजार 416 कोरोना संक्रमितों ने जीती कोरोना से जंग।

19:12 April 26

  • डूंगरपुरः जिला अस्पताल के एमसीएच से महिला नर्स का पर्स चोरी
  • महिला नर्स अपने रूम में पर्स छोड़कर डॉक्टर के पास गई थी
  • अज्ञात महिला पर्स चोरी कर ले गई
  • सीसीटीवी फुटेज में एक महिला पर्स ले जाते हुए आई नजर
  • पर्स में कैश, जरूरी कागजात और घर की चाबियां थी
  • महिला नर्स ने कोतवाली थाने में दर्ज करवाई रिपोर्ट
  • पुलिस कर रही है मामले की जांच

19:12 April 26

सिरोहीः जिले में फिर कोरोना विस्फोट, 264 नए मामले आए सामने

  • सिरोहीः जिले में फिर कोरोना विस्फोट
  • 264 नए मामले आए सामने
  • आबूरोड ब्लॉक में सबसे ज्यादा 123 मामले आए सामने
  • शिवगंज ब्लॉक में 31, पिण्डवाड़ा में 52 रेवदर ब्लॉक में 20 नए मामले आए सामने
  • सीएमएचओ राजेश कुमार ने दी जानकारी

19:11 April 26

मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने कलक्टरों को दिए निर्देश, जिले में ऑक्सीजन सिलेंडर की स्थिति की रखे पूरी जानकारी

  • जयपुरः कोरोना रोकथाम को लेकर सीएस की वीसी
  • मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने कलक्टरों को दिए निर्देश
  • जिले में ऑक्सीजन सिलेंडर की स्थिति की रखें पूरी जानकारी
  • नोडल अधिकारी निजी अस्पतालों में भी ऑक्सीजन का ऑडिट कराएं
  • आने वाले समय में ऑक्सीजन की मांग में बढोतरी की संभावना
  • भिवाड़ी ऑक्सीजन प्लान्ट से पूरी 120 मीट्रिक टन ऑक्सीजन प्रदेश को मिले
  • केन्द्रीय गृह सचिव को पत्र लिखने के लिए चिकित्सा शिक्षा सचिव को निर्देश
  • अस्पतालों में बेड मैनेजमेंट के तहत कोरोना मरीज और
  • गैर कोरोना मरीजों को डाटा बनाया जाए
  • रेमडेसिविर दवा का प्रयोग कम से कम तीन चिकित्सकों की
  • कमेटी की सिफारिश के पश्चात ही किया जाए
  • विवाह समाराहोें की गाइडलाइन्स का सख्ती से पालन सुनिश्चित कराएं
  • पिछले वर्ष की तरह क्वारंटीन लोगों को मॉनीटर करने के लिए
  • ऑनलाइन होम आइसोलेशन अलर्ट फिर से शुरू करें

17:42 April 26

जयपुरः मुख्य सचेतक डॉ. महेश जोशी पहुंचे CMHO ऑफिस, व्यस्थाओं का लिया जायजा

  • जयपुरः मुख्य सचेतक डॉ. महेश जोशी पहुंचे CMHO ऑफिस, व्यस्थाओं का लिया जायजा
  • डॉ जोशी ने इंजेक्शन वितरण की प्रक्रिया की अफसरों से ली जानकारी, रेमडेसीवीर और ऑक्सिजन की आपूर्ति के लिए,
  • CMHO विभाग को हर संभव लोगों की मदद करने को कहा

17:41 April 26

राजधानी जयपुर में 24 घंटे में 2 हजार 878 नए कोरोना संक्रमित जयपुर में हुए दर्ज

  • राजधानी जयपुर से कोरोना अपडेट
  • बीते 24 घण्टें में 2 हजार 878 नए कोरोना संक्रमित जयपुर में हुए दर्ज

17:41 April 26

भीलवाड़ा जिले में आज रिकॉर्ड तोड़ कोरोना संक्रमित व्यक्ति आए सामने

  • भीलवाड़ा जिले में आज रिकॉर्ड तोड़ कोरोना संक्रमित व्यक्ति आए सामने
  • जिले में 2021 का सबसे ज्यादा अकड़ा आया सामने
  • भीलवाड़ा में कोविड-19 ने पकड़ी रफ्तार
  • भीलवाड़ा जिले में 701 नए कोरोना संक्रमित रोगी आए सामने
  • 2210 करवाई थी आरटीपीसीआर टेस्ट
  • लगातार बढ़ रहा कोरोना संक्रमण का आंकड़ा
  • भीलवाड़ा शहर का पश्चिमी क्षेत्र बना कोरोना हॉटस्पॉट

17:40 April 26

करौलीः मंडरायल मे पत्थर से सिर कुचलकर पुलिस जवान की हत्या करने का मामला

  • करौलीः मंडरायल मे बदमाशों द्वारा पत्थर से सिर कुचलकर पुलिस जवान की हत्या करने का मामला,
  • पुलिस जवान के प्रति एसपी मृदुल कच्छावा की नजर आयी मानवीय संवेदना,
  • घटना की सुचना मिलते ही देर रात घटनास्थल पर पहुंचे एसपी,
  • शव को रखवाया सीएचसी की मोर्चरी मे,
  • फिर मंडरायल थाने मे ही किया कैम्प,
  • सुबह पुलिस जवान को कंधा देकर अत्योष्टी के लिए शव को गांव किया रवाना,
  • बदमाशों की तलाश मे टीमो का किया गठन,
  • स्वयं के सुपरविजन मे बदमाशों के छुपे हुए स्थानों पर दी जा रही है दबीश,

17:39 April 26

करौलीः विधायक लाखन मीना ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण

  • करौलीः विधायक लाखन मीना ने किया जिला अस्पताल का ओचक निरीक्षण
  • निरीक्षण के दोरान विधायक को मिला अव्यवस्था का भंडार,
  • आउटडोर मे एक चिकित्सक देखता मिला मरीजो को,
  • फिमेल मेडिकल वार्ड मे चिकित्सक द्वारा रांउड नही करने की मिली शिकायत,
  • विधायक ने पीएमओ से जताई नाराजगी,
  • कहा यहा तो सिस्टम को सुधारो,वरना हमको सुधारना पडे़गा सिस्टम,
  • आगे से ऐसी लापरवाही नही मिलने की दी हिदायत,

17:39 April 26

अजमेरः कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित का दावा, खपत से ज्यादा ऑक्सीजन है उपलब्ध

  • अजमेरः कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित का दावा
  • जिले में खपत से ज्यादा ऑक्सीजन है उपलब्ध
  • किशनगढ़ में लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट की शुरुआत हो जाने पर 1000 सिलेंडर अतिरिक्त होंगे उपलब्ध

17:38 April 26

  • सोमवार को अजमेर में मिले 640 नए संक्रमित, हुई 2 की मौत

17:03 April 26

रतनगढ़ः ग्रामीण क्षेत्रो में भी हुआ प्रशासन सख्त, कोविड गाइडलाइन की पालना नहीं होने पर काटे चालान

  • रतनगढ़ः ग्रामीण क्षेत्रो में भी हुआ प्रशासन सख्त
  • covid19 गाइडलाइन पालना नही होने पर काटे चालान
  • पंचायत समिति विकास अधिकारी दिलीप कुमार ने की कार्रवाई
  • ग्राम दाउदसर ,गोगासर एवं मेलुसर मे विवाह समारेाह का किया निरिक्षण
  • गाइडलाइन पालना नही करने पर दाऊदसर व गोगासर में काटे चालान
  • गाईडलाईन की पालना के लिए किया गया पाबन्द।

17:02 April 26

कोटाः स्वायत्त शासन मंत्री एवं कोटा उत्तर विधायक शांति धारीवाल ने विधायक कोष से की 2 करोड़ 60 लाख की अनुशंसा

  • कोटाः स्वायत्त शासन मंत्री एवं कोटा उत्तर विधायक शांति धारीवाल ने विधायक कोष से की 2 करोड़ 60 लाख की अनुशंसा
  • जिला कलक्टर को भेजा पत्र
  • मेडिकल कॉलेज में 200 ऑक्सीजन कंस्ट्रेक्टर की खरीद के लिए 1.50 करोड़
  • आधुनिक सुविधाओं से लैस 8 एम्बुलेंस खरीद के लिए 1.10 करोड़ की अभिशंषा की

16:10 April 26

उदयपुरः राजकीय पन्नाधाय अस्पताल से लोगों ने सन्दिग्ध महिला को पकड़ा, पुलिस कर रही है पूछताछ

  • उदयपुरः राजकीय पन्नाधाय अस्पताल से लोगों ने सन्दिग्ध महिला को पकड़ा
  • एप्रिन पहन कर होस्पिटल में घूम रही संदिग्ध महिला
  • वीडियो कॉल कर दिखा रही थी नवजात बच्चों को
  • हाथीपोल थाना पुलिस ने महिला को लिया हिरासत में
  • पुलिस कर रही महिला से पूछताछ

15:59 April 26

जयपुरः होटल राजविलास में युवक की संदिग्ध मौत

  • जयपुरः होटल राजविलास में युवक की संदिग्ध मौत
  • मृतक की शुभम के तौर पर हुई शिनाख्त
  • शिप्रा पथ थाना इलाके की घटना
  • अंदर से कमरा था बंद
  • शिप्रा पथ थाना पुलिस ने होटल के खंगाले सीसीटीवी फुटेज
  • फुटेज में नहीं दिखा कोई संदिग्ध व्यक्ति अंदर आते जाते
  • पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद होगा मौत के कारणों का खुलासा
  • फिलहाल पुलिस कर रही है मामले की जांच

15:58 April 26

चुरूः बाईपास पर हुआ हादसा, चालक की मौत

  • चुरूः बाईपास पर हुआ हादसा
  • दुर्घटना में चालक की मौत
  • कोतवाली पुलिस पहुंची मौके पर लेकिन क्षेत्र सदर का होने पर सदर थाना पुलिस ने मोर्चरी में रखवाया शव
  • ट्रक में लोड भारी केबल के नीचे दबने से हुई है चालक की मौत
  • अभी तक मृतक की पहचान नहीं हुई

15:43 April 26

भीलवाड़ा के रेलवे स्टेशन पर मिली अज्ञात महिला का शव

  • भीलवाड़ा के रेलवे स्टेशन पर मिली अज्ञात महिला का शव
  • रेलवे स्टेशन के गेट नंबर दो पर मिली महिला का शव
  • भीलवाड़ा रेलवे स्टेशन की जीआरपी पुलिस के अनुसार महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है
  • अज्ञात म्रतक महिला की उम्र करीब 55 साल है
  • प्रताप नगर थाना क्षेत्र का है मामला
  • पुलिस महिला की शिनाख्त के लिए प्रयास कर रही है

15:42 April 26

जयपुरः आरयुएचएस अस्पताल प्रताप नगर में आरएसएस के स्वयंसेवकों ने की सफाई

  • जयपुरः आरयुएचएस अस्पताल प्रताप नगर में आरएसएस के स्वयंसेवकों ने की सफाई
  • पीपीई कीट पहन 10 स्वयंसेवक ने कोविड वार्ड में संभाली सफाई व्यवस्था
  • अस्पताल में भर्ती कोविड पोजिटिव एवं उनके परिजनों के लिए की है आरयुएचएस में हेल्प डेस्क की शुरुआत
  • 24 घंटे काम करेगी यह हेल्प डेस्क जहाँ  से निशुल्क भोजन,  चाय के साथ अन्य प्रकार की सहायता भी मिल रही है
  • अस्पताल परिसर एवं आसपास किया मास्क एवं काढ़े का वितरण
  • संघ के 80 स्वयंसेवक जुटे थे आज इस व्यवस्था में

15:42 April 26

जयपुरः भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. सतीश पूनियां ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लिखा पत्र

  • जयपुरः भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. सतीश पूनियां ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लिखा पत्र
  • कोरोना की प्रचण्डता को दृष्टिगत रखते हुए मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में
  • रजिस्ट्रेशन की निर्धारित तिथि को आगे बढ़ाये जाने के सम्बन्ध में लिखा पत्र

15:41 April 26

जयपुर: पेट्रोल पंप सुबह 6 से दोपहर 12 बजे तक खुलने का मामला, राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने सरकार को लिखा पत्र

  • जयपुर: पेट्रोल पंप सुबह 6 से दोपहर 12 बजे तक खुलने का मामला
  • राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन  ने  सरकार को लिखा पत्र
  • 12 बजे बाद कहा हेल्थ वर्कर्स और फ्रंट लाइन वर्कर्स को तेल आपूर्ति करे या नही
  • इस संबंध में मांगा मार्गदर्शन
  • फिलहाल 12 बजे बाद केवल आपातकालीन वाहनो में आपूर्ति के आदेश

15:18 April 26

जयपुरः प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण से उपजे हालातों पर चर्चा, दो घंटे चली वर्चुअल बैठक

  • जयपुरः प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण से उपजे हालातों पर चर्चा
  • कांग्रेस संगठन की पहल पर रखी गई वीसी
  • दो घंटे चली वर्चुअल बैठक
  • सीएम गहलोत, प्रदेश प्रभारी माकन, पीसीसी चीफ डोटासरा सहित 90 कांग्रेसी नेता जुड़े वीसी में
  • गहलोत, माकन, डोटासरा, पायलट सहित मंत्रीपरिषद के सदस्यों ने रखा अपना पक्ष
  • माकन ने अपने उद्बोधन में कहा- पीसीसी की तर्ज पर जिला स्तर पर स्थापित हो कंट्रोल रूम
  • जरूरत मंद की सहायता की जाए
  • कंट्रोल रूम में डाॅक्टर्स की ड्यूटी लगे
  • सीएम गहलोत ने कहा- प्रदेश सरकार लगातार कोरोना संक्रमण पर को रोकने के लिए उठा रही है कदम
  • सरकार लगातार इस दिशा में कर रही है काम
  • गहलोत ने अपने पुराने अनुभव वीसी में शेयर किए
  • पूर्व पीसीसी चीफ सचिन पायलट ने भी रखी अपनी बात
  • पायलट ने कहा कि जिले के साथ ही ब्लाॅक स्तर पर स्थापित हो कंट्रोल रूम
  • महिमामंडन नहीं हो,जनता को राहत दिलाने पर हो सबसे ज्यादा फोकस
  • पायलट ने कहा कि राहुल गांधी का भी यही कहना है
  • आरोप-प्रत्यारोप नहीं करके, मुख्य फोकस काम पर होना चाहिए
  • पीसीसी चीफ डोटासरा ने कहा-पीसीसी के स्तर पर लगातार हो रही है माॅनिटरिंग
  • सरकार के साथ पीसीसी लगातार कोविड मरीजों को राहत पहुंचाने का कर रही है काम
  • परिवहन मंत्री प्रताप सिंह ने वीसी में बोला केन्द्र पर हमला
  • कहा-केन्द्र सरकार राजस्थान के खिलाफ काम कर रहा है
  • हम चुप नहीं बैठेंगे, हम छोटे स्तर ही सहीं, लेकिन केन्द्र की नीतियों का विरोध करेंगे
  • चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने भी आॅक्सीजन की कमी को लेकर केन्द्र पर बोला हमला
  • कहा-केन्द्र राजस्थान के साथ कर रहा है सौतेला व्यवहार

15:18 April 26

जोधपुर पुलिस कमिश्नर ने कहा- शादियों में 50 से कम रखी जाए मेहमानों की संख्या

  • जयपुरः सीएस निरंजन आर्य की वीसी
  • जोधपुर पुलिस कमिश्नर ने कहा
  • शादियों में 50 से कम रखी जाए मेहमानों की संख्या
  • जयपुर पुलिस कमिश्नर ने कहा
  • जयपुर शहर में 1400 शादियां, दौसा जिले में 1600 शादियां
  • ऐसे में मेहमानों की रोकथाम आवश्यक
  • सीएस ने तुरंत सख्ती बरतने के दिए निर्देश
  • होम प्रमुख सचिव अभय कुमार ने कहा
  • शादियों की कराई जाए वीडियो रिकॉर्डिंग

15:17 April 26

  • जयपुरः कोरोना रोकथाम को लेकर सीएस निरंजन आर्य ने ली वीसी
  • संभागीय आयुक्त, कलक्टर, एसपी से की चर्चा
  • रेमेडिसिवर, ऑक्सीजन सप्लाई ओर
  • बेड मैनेजमेंट को लेकर सीएस ने दिए निर्देश
  • सीएस निरंजन आर्य ने कहा
  • जरूरतमंदों को मिले तुरंत मदद
  • वीसी में जयपुर जोधपुर उदयपुर कोटा संभागीय आयुक्त
  • जयपुर, जोधपुर, उदयपुर भीलवाड़ा अलवर कलक्टर
  • आईजी, एसपी, पुलिस कमिश्नर रहे कनेक्ट

15:17 April 26

  • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ,प्रदेश प्रभारी अजय माकन  पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह  ,पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट
  • राजस्थान सरकार के कई मंत्री और पीसीसी के पदाधिकारी और निवर्तमान जिलाध्यक्ष हैं बैठक में शामिल

15:16 April 26

  • डा. सुबोध अग्रवाल की वीडियो कांफ्रेंसिंग
  • डा. अग्रवाल हैं एसीएस माइंस एवं पेट्रोलियम
  • राजस्थान में खनिज एक्सप्लोरेशन की संभावनाओं पर हिंदुस्तान जिंक के साथ चर्चा
  • बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप का भी प्रजेंटेशन
  • डीएमजी केबी पण्डया, डीएस नीतू बारूपाल व अन्य अधिकारी उपस्थित

13:33 April 26

जयपुर में मैरिज गार्डन सीज

  • जयपुर नगर निगम जयपुर हेरिटेज में नियमों की अवहेलना करने पर बड़ी कार्रवाई
  • आदर्श नगर जोन में दो और सिविल लाइन जोन में एक प्रतिष्ठान सीज किया
  • गाइडलाइंस का उल्लंघन करने पर मैरिज गार्डन भी किया सीज

13:26 April 26

अजमेर के जेएलएन अस्पताल में नर्सिंग कर्मियों का विरोध

  • अजमेर के जेएलएन अस्पताल में नर्सिंग कर्मियों का विरोध
  • काली पट्टी बांध कर पहुंचे काम पर
  • अपनी लंबित मांगो को लेकर कर रहे विरोध
  • सरकार का ध्यान आकर्षण करने के लिए बांधी है काली पट्टी
  • जल्द मांगे पूरी करने की कर रहे मांग

12:51 April 26

जयपुर से बड़ी खबर

  • प्रशासन गांवों के संग अभियान स्थगित
  • 1 मई से शुरू होना था प्रदेशभर में अभियान
  • कोरोना के चलते अभियान को किया स्थगित
  • आमजन की समस्याओं का मौके पर होना था निस्तारण
  • कोरोना स्थितियों को देखते हुए आगे तारीख की जाएगी घोषित

11:33 April 26

उदयपुर में आग का तांडव...

11:23 April 26

उदयपुर से बड़ी खबर

Rajasthan latest breaking news 26 April 2021
स्क्रैप गोदाम से उठती आग की लपटें
  • मादड़ी इलाके में लगी भीषण आग, कबाड़ी के गोदाम में लगी आग
  • दमकल की आधा दर्जन गाड़ियां आग पर काबू पाने का कर रही हैं प्रयास
  • आग की लपटें दूर-दूर तक दिखाई दे रही हैं
  • प्रताप नगर थाना पुलिस और प्रशासन पहुंचा मौके पर

11:11 April 26

जयपुरः मुख्य सचेतक डॉ. महेश जोशी पहुंचे थे बीलवा, नव निर्मित कोविड केयर सेंटर का लिया जायजा

  • दौसा में एंबुलेंस ने बालक को कुचला, हुई दर्दनाक मौत
  • सिकंदरा थाना क्षेत्र के कांधौली गांव के समीप की घटना
  • नेशनल हाईवे पर माता-पिता के साथ बाइक पर था बालक
  • बाइक को नेशनल हाईवे के किनारे लगा कर बैग को बाइक से बांध रहा था बालक
  • इसी दौरान पीछे से आ रही एंबुलेंस में कुचल दिया बालक को
  • दुब्बी चौकी पुलिस ने पहुंचाया जिला अस्पताल में
  • इलाज के दौरान अस्पताल में तोड़ा दम
Last Updated : Apr 26, 2021, 11:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.