ETV Bharat / city

जयपुरः जयपुर में 2 अस्पतालों पर छापा, तय कीमत से अधिक दाम पर बेचते मिले इंजेक्शन - राजस्थान में ऑक्सीजन बेड

Rajasthan latest breaking news 1 May 2021
Rajasthan latest breaking news 1 May 2021
author img

By

Published : May 1, 2021, 11:06 AM IST

Updated : May 1, 2021, 11:14 PM IST

23:13 May 01

सिरोही एसओजी की बड़ी कार्रवाई, शिवगंज में रेमडेसिविर की कालाबाजारी करते मेडिकल संचालक गिरफ्तार

  • सिरोही एसओजी की बड़ी कार्रवाई
  • शिवगंज में रेमड़ेसिविर की कालाबाजारी करते मेडिकल संचालक गिरफ्तार
  • एक इंजेक्शन दे रहे थे 50 हज़ार में
  • एसओजी एडीजी अशोक राठौड़ के निर्देश पर हुई कार्रवाई
  • एसओजी सीई जबरसिँह के नेतृत्व में हुई कार्रवाई
  • मेडिकल संचालक क्षितिज मेवाड़ा सहित एक सैल्समैन को किया गिरफ्तार

21:44 May 01

चाकसूः कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप बेहद ख़तरनाक

  • चाकसूः कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप बेहद ख़तरनाक,
  • कस्बे में कोरोना संक्रमित एक महिला की हुई मौत,
  • चाकसू समेत उपखण्ड़ में पिछले 10 दिनों के भीतर 5 जनों की मौत,
  • जबकि आज सुबह आई रिपोर्ट में 65 नये केस आए है सामने,
  • रोजाना आ रहे कोरोना आंकड़े चिंता का गंभीर विषय,
  • BCMHO डॉ. सौम्य पंडित ने दी जानकारी।

21:43 May 01

  • छबड़ा (बारां): छबड़ा एस डी एम द्वारा शराब की दुकान सीज का मामला,
  • किराने की आड़ में जारी था अवैध शराब का धंधा,
  • भारी मात्रा में की गई शराब जब्त,

21:01 May 01

जयपुरः घर पर रह कर इलाज करा रहे मरीजों को मिले आक्सीजन रीफिल की अनुमति

  • जयपुरः घर पर रह कर इलाज करा रहे मरीजों को मिले आक्सीजन रीफिल की अनुमति
  • ग्रेटर नगर निगम उप महापौर पुनीत कर्णावट ने प्रशासन से की अपील

20:51 May 01

जयपुरः आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत ने लिखा चिकित्सा मंत्री को पत्र

  • जयपुरः आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत ने लिखा चिकित्सा मंत्री को पत्र
  • एसएमएस स्टेडियम और आरसीए अकैडमी को कोविड-19 सेंटर के तौर पर देने की कही बात
  • स्टेडियम के साउथ और नॉर्थ ब्लॉक की बिल्डिंग को कोविड-19 सेंटर बनाने की कही बात
  • जयपुर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए वैभव गहलोत ने लिखा पत्र

20:50 May 01

जयपुरः जयपुर में 2 अस्पतालों पर छापा, तय कीमत से अधिक दाम पर बेचते मिले इंजेक्शन

  • जयपुरः जयपुर में 2 अस्पतालों पर छापा
  • सीकर रोड स्थित CKS और मणिपाल अस्पताल की फार्मेसी पर छापा
  • राज्य सरकार ने तय कर रखी है अधिकतम 2,800 रुपए कीमत
  • लेकिन दोनों अस्पताल MRP 5,400 रुपए पर ही बेचते मिले इंजेक्शन
  • दोनों ही अस्पतालों पर कार्रवाई के लिए भेजा उच्च स्तर पर प्रस्ताव

20:50 May 01

  • भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री बने शैलाराम सारण

20:49 May 01

सिरोहीः आकाशीय बिजली गिरने से विवाहिता की हुई मौत

  • सिरोहीः आकाशीय बिजली गिरने से विवाहिता की हुई मौत
  • पिंडवाड़ा थाना अंतर्गत तेलपुर गांव का मामला
  • शनिवार अपराह्न तेज हवा के दौरान गिरी आकाशीय बिजली
  • मकान भी हुआ क्षतिग्रस्त
  • सूचना पर पिंडवाड़ा पुलिस पहुंची मौके पर
  • शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को किया सुपुर्द
  • मृतका थी तेलपुर निवासी ओमकंवर

20:47 May 01

नागौरः कोरोना की रफ़्तार बरकरार, 155 नए पॉजिटिव मिले, 2 की हुई मौत

  • नागौरः कोरोना की रफ़्तार बरकरार:
  • 155 नए पॉजिटिव मिले, 2 की हुई उपचार मे मौत,
  • एक्टिव मरीज की संख्या 1389 हुए  कुल संक्रमितों का आंकड़ा 13397 हुआ
  • अब तक कुल मरने वालों की संख्या भी बढ़कर हुई 125
  • जिलें मे अब तक 11881 लोगों को ठीक होने पर किया गया डिस्चार्ज

18:53 May 01

राजस्थान में पिछले 24 घंटे में 160 लोगों की मौत, प्रदेशभर में सामने आए 17652 नए पॉजिटिव केस

  • पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड तोड़ 160 लोगों मौत
  • पॉजिटिव मरीजों के आंकड़े ने भी तोड़े सभी रिकॉर्ड
  • प्रदेशभर में सामने आए 17652 पॉजिटिव केस

18:52 May 01

जयपुरः राजधानी जयपुर में मिली बुजुर्ग की लाश

  • जयपुरः राजधानी जयपुर में मिली बुजुर्ग की लाश
  • जयपुर के जोरावरसिहं गेट स्थित पार्क के पास मिली लाश
  • इलाके में लाश मिलने से फैली सनसनी
  • बुजुर्ग की उम्र बताई जा रही 60 वर्ष
  • स्थनीय लोगों ने दी पुलिस को सूचना
  • सूचना पर पहुंची बरह्मपुरी थाना पुलिस की टीम
  • लाश को कब्जे में लेने की कार्यवाही जारी
  • कुछ युवकों ने पहचाना बुजुर्ग को

18:14 May 01

केकड़ीः आज फिर हुआ कोरोना महाविस्फोट, 143 जनों की रिपोर्ट आई पाॅजीटिव

  • केकड़ीः आज फिर हुआ कोरोना महाविस्फोट,
  • 143 जनों की रिपोर्ट आई पाॅजीटिव,
  • केकड़ी शहर 56 व 87 ग्रामीण इलाके में आए नए पाॅजीटिव,
  • कोरोना से आज हुई 5 मौतें,
  • पिछले तीन दिन में हुई कोरोना से 14 जनों की मौत

18:13 May 01

भाजपा राष्ट्रीय मंत्री अलका सिंह गुर्जर कोरोना पॉजिटिव

  • भाजपा राष्ट्रीय मंत्री अलका सिंह गुर्जर कोरोना पॉजिटिव

17:54 May 01

छबड़ा (बारां): छबड़ा में बदला मौसम का मिजाज, तेज हवा के साथ बारिश शुरू

  • छबड़ा (बारां): छबड़ा में बदला मौसम का मिजाज,
  • तेज हवा के साथ हुई बारिश शुरू,
  • कभी रिमझिम तो कभी तेज हो रही बारिश,

17:53 May 01

आज जयपुर में दर्ज हुए 3 हजार 441 नए कोरोना संक्रमित

  • जयपुरः राजधानी जयपुर से कोरोना अपडेट
  • आज जयपुर में दर्ज हुए 3 हजार 441 नए कोरोना संक्रमित

17:52 May 01

जयपुरः 3 RAS की सेवाएं चिकित्सा सचिव व 2 RAS की सेवा कलेक्टर्स को सौंपी

  • जयपुरः 3 RAS की सेवाएं चिकित्सा सचिव व 2 RAS की सेवा कलेक्टर्स को सौंपी
  • महेन्द्र खींची,जय सिंह,प्रवीण कुमार की सेवा सौंपी चिकित्सा सचिव को
  • राजेश सुवालका की सेवाएं सौंपी भीलवाड़ा कलेक्टर को तो आरएएस चेतन त्रिपाठी की सेवाएं सौंपी प्रतापगढ़ कलेक्टर को
  • डीओपी ने जारी किया आदेश

17:51 May 01

नागौरः मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की विडियो कान्फ्रेंस में खीवसर प्रधान प्रतिनिधि और उपप्रधान आपस में भिड़े

  • नागौरः खीवसर प्रधान प्रतिनिधि व उपप्रधान आपस मे भिड़े
  • विडियो कान्फ्रेंस के दौरान हुआ झगड़ा
  • मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की विडियो कान्फ्रेंस मे हुआ विवाद

17:51 May 01

कामां (भरतपुर): जुरहरा पुलिस की ऑनलाइन ठगों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

  • कामां (भरतपुर): जुरहरा पुलिस की ऑनलाइन ठगों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई
  • नाकाबंदी कर पांच ठग बदमाशों को किया गिरफ्तार
  • 5 एंड्राइड फोन, 6 सिम कार्ड, दो फर्जी आधार कार्ड, 18 एटीएम कार्ड तथा एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी जप्त
  • पुलिस की नाकाबंदी देखकर भागने का भी किया प्रयास
  • पुलिस ने घेराबंदी कर दबोच ने में कि सफलता हासिल
  • डीएसपी प्रदीप यादव के निर्देशन में हुई कार्रवाई
  • जुरहरा थानाधिकारी राजवीर सिंह के नेतृत्व में टीम ने की कार्रवाई
  • जुरहरा कस्बा के पंचायत घर के सामने सहसन मोड पर की कार्रवाई

17:50 May 01

सिरोहीः आबूरोड में बदला मौसम का मिजाज, तेज हवाओं के साथ बारिश का दौर शुरू

  • सिरोहीः आबूरोड में बदला मौसम का मिजाज
  • तेज़ हवाओ के साथ बारिश का दौर शुरू
  • बादलो की गर्जना के साथ हो रही है तेज़ बारिश
  • सड़को पर बहने लगा पानी
  • गर्मी से मिली हल्की राहत

14:18 May 01

सीएम गहलोत का संबोधन

  • चिरंजीवी योजना के शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा
  • हमने पहले भी कोई कमी नहीं रखी, अब भी लगातार लोगों का जीवन बचाने में लगे हैं
  • मैं कॉन्फिडेंस के साथ कह रहा हूं कि हम इसका मुकाबला करेंगे और विजय होगी
  • इतिहास गवाह है कि जब भी दूसरी और तीसरी वेव आती है तो बहुत खतरनाक होती है
  • 1918 में जब स्पेनिश फ्लू आया था तब भी यही हालात है करोड़ लोग मारे गए थे
  • एक्सपर्ट कहते हैं कि तीसरी वेव भी आ सकती है, आज ऑक्सजीन जाने के लिए हम केंद्र सरकार पर निर्भर हैं
  • दवाइयों की कमी हो गई है, मृत्यु दर लगातार बढ़ रही है
  • यह सुखद संयोग है कि आज ही चिरंजीवी बीमा योजना का शुभारंभ हुआ
  • आज से 18 साल के ऊपर के नागरिकों को टीकाकरण का आगाज हुआ है
  • पूरी दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है
  • कम समय में देश के साइंटिस्ट सोने वैक्सीन का निर्माण किया है इसके लिए उनको बधाई
  • हमेशा वैक्सीन को बनाने में तीन-चार साल लगते हैं
  • यह जो दूसरी वेव आईं है यह बहुत घातक है, इससे यूथ भी संक्रमित हो रहा है
  • पहले यूथ को ऑक्सीजन की जरूरत नहीं होती थी, अब बहुत भयावह हालात हो गए हैं
  • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा- हम लॉक डाउन से बचना चाहते हैं
  • लेकिन विशेषज्ञ कह रहे हैं कि हमें अल्टीमेटली लॉक डाउन की तरह बिहेव करना होगा
  • हम नहीं चाहते एक गरीब मजदूर की आजीविका की परेशानी हो
  • कल भी हमने कुछ कड़े कदम उठाए हैं, मैं उम्मीद करता हूं प्रदेश वासी पूरा साथ देंगे
  • एक बार अगर चेन टूट जाएगी तो धीरे-धीरे लोगों को राहत मिलेगी
  • प्रधानमंत्री से मैंने कहा था- रोजाना जो संख्या बढ़ रही है हम कितनी भी बेड की संख्या बढ़ा दें
  • कितने ही संसाधन कर दें, किसी भी पार्टी की सरकार हो
  • कोरोना की चेन नहीं तोड़ी जा सकती इसमें नागरिकों का सहयोग बहुत जरूरी है
  • स्वास्थ्य बीमा योजना 3000 करोड़ का प्रोजेक्ट है
  • 350 करोड़ जो केंद्र से मिलेंगे को छोड़कर शेष राशि राज्य सरकार वहन करेगी
  • गरीब आदमी को इसका लाभ मिले इसके लिए 31 मई तक पंजीकरण की प्रक्रिया बढ़ा दी है।
  • अगर उसमें पंजीकरण नहीं हुआ तो फिर 3 महीने बाद नंबर आएगा
  • देश में गरीबी अमीरी का भेद बढ़ता जा रहा है
  • सोशल सिक्योरिटी सिस्टम को लागू करने का वक्त आ गया है
  • विकसित देशों में इस तरह की व्यवस्था होती है
  • कोरोना ने लोगों की गरीबी को और बढ़ा दिया है
  • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा
  • राहुल गांधी ने कांग्रेस के मेनिफेस्टो में न्याय योजना को शामिल किया था
  • जिसमें 72000 गरीब व्यक्ति को सालाना मिलने की योजना थी
  • देश में इस तरह योजना की जरूरत है
  • सभी से मेरी अपील है कि नागरिक इस योजना से जुड़े
  • आज का दिन राजस्थान के लिए ऐतिहासिक दिन है
  • मैं चाहता था कि हमारे जनप्रतिनिधि इस योजना की जिला और ब्लॉक स्तर पर भी इस योजना की लॉन्चिंग करते
  • लेकिन तो कोविड की वजह से यह नहीं हो पाया
  • 3 तारीख से हमने प्रदेश में लॉकडाउन तो नहीं लेकिन कर्फ्यू की अवधि बढ़ा दी है
  • केंद्र और राज्यों की हाथ में कुछ भी नहीं है
  • सब कोशिश कर लेंगे लेकिन ऑक्सीजन कहां से लाएंगे
  • हम सबको मिलकर कोरोना की चैन को तोड़ना होगा
  • जब तक आंकड़े कम नहीं हो
  • तब तक हम रात-दिन एक करके लोगों का जीवन बचाने का काम करें
  • किसी एक व्यक्ति की जिंदगी चली जाती है तो उसके परिवार को क्या बीती आप सोचिए
  • हमने बेड बढ़ा दिए हैं लेकिन ऑक्सीजन कहां से लाएंगे
  • केंद्र सरकार ने मेरी बात को नहीं माना
  • 100 साल के इतिहास में जितने भी वेक्सीन मिली है
  • देश में जनता को फ्री मिली है
  • आज मैंने फिर एक बार ट्वीट करके प्रधानमंत्री से आग्रह किया
  • इस बार मैंने जो विधायकों के कोष में तीन करोड़ की राशि बढ़ाई है
  • सभी इसे वैक्सीनेशन फंड के लिए डोनेट करें
  • अभी हमारे 45 डॉक्टर और रेजीडेंट डॉक्टर जिनको वैक्सीन लग चुकी थी वह फिर से पॉजिटिव आ चुके हैं
  • लेकिन वे सभी ठीक है
  • वैक्सीन लगने के बाद मृत्यु दर जीरो हो जाएगी
  • संबोधन के दौरान भावुक हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत
  • अगर संख्या बढ़ेगी तो हम कुछ नहीं कर पाएंगे
  • इलाज हम करेंगे लेकिन संख्या को रोकना जनता का काम है
  • प्रदेश की सात करोड़ जनता है
  • सात करोड़ जनता तक ना कोई मंत्री पहुंच सकता है ना विधायक पहुंच सकता है ना सरकार पहुंच सकती है
  • किसी के पास इसका कोई इलाज नहीं है
  • केवल लोगों के हाथ में इसका इलाज है
  • मैं अगर पूरा बजट भी इसमें झोंक दूं तो भी कुछ नहीं हो सकता
  • सरकार के कामों और व्यवस्था के बावजूद कोई मरे यह मुझे सहन नहीं होगा।

13:39 May 01

जोधपुर में 18+ वैक्सीनेशन हुआ शुरू

  • आनन-फानन में शुरू हुआ टीकाकरण
  • शहर में 6 जगहों पर शुरू हुआ टीकाकरण
  • देर रात को हुआ निर्णय, 11 बजे पहुंची वैक्सीन
  • उसके बाद रेसीडेंसी डिस्पेंसरी में हुआ टीकाकरण

12:47 May 01

राजस्थान में ऑक्सीजन की किल्लत होगी दूर

  • 3 से 4 दिन में मिलेगी 100MT ज्यादा ऑक्सीजन
  • केंद्र से राजस्थान को मिलेगी 255 MT ऑक्सीजन
  • लिक्विड ऑक्सीजन का कोटा 155 से बढ़कर हुआ 255 MT
  • राज्य सरकार के प्रयासों से बढ़ा ऑक्सीजन का कोटा
  • वर्तमान में ऑक्सीजन की किल्लत है सबसे ज्यादा
  • जामनगर से 40 MT, भिवाड़ी से 100 MT, पानीपत से 15 MT, कलिंगा नगर से 60 MT और
  • बर्नपुर से 40 MT मिलेगी लिक्विड ऑक्सीजन
  • 125 MT ऑक्सीजन का राजस्थान में हो रहा प्रोडक्शन
  • इस तरह अब राजस्थान के पास होगा 380MT का कोटा

08:30 May 01

जयपुरः जयपुर में 2 अस्पतालों पर छापा, तय कीमत से अधिक दाम पर बेचते मिले इंजेक्शन

  • राजस्थान में 18+ से अधिक आयु के लोगों के लिए वेक्सीनेशन का आज से आगाज
  • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत वर्चुअल माध्यम से करेंगे शुरुआत
  • सेठी कॉलोनी स्थित अस्पताल से जुड़ेंगे एसएमएस के चिकित्सक
  • राजधानी जयपुर में वैक्सीनेशन के लिए चिन्हित किए गए 14 सेंटर
  • CHC सांगानेर, प्रताप नगर सेक्टर 6, 11, मालवीय नगर सेक्टर 3, 6, किरण पथ, मंगल विहार, दुर्गापुरा, पत्रकार कॉलोनी डिस्पेंसरी
  • जेके लोन अस्पताल, सेठी कॉलोनी अस्पताल, UPHC तोपखाना, निर्माण नगर और आदर्श नगर पर लगेगी वैक्सीन

23:13 May 01

सिरोही एसओजी की बड़ी कार्रवाई, शिवगंज में रेमडेसिविर की कालाबाजारी करते मेडिकल संचालक गिरफ्तार

  • सिरोही एसओजी की बड़ी कार्रवाई
  • शिवगंज में रेमड़ेसिविर की कालाबाजारी करते मेडिकल संचालक गिरफ्तार
  • एक इंजेक्शन दे रहे थे 50 हज़ार में
  • एसओजी एडीजी अशोक राठौड़ के निर्देश पर हुई कार्रवाई
  • एसओजी सीई जबरसिँह के नेतृत्व में हुई कार्रवाई
  • मेडिकल संचालक क्षितिज मेवाड़ा सहित एक सैल्समैन को किया गिरफ्तार

21:44 May 01

चाकसूः कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप बेहद ख़तरनाक

  • चाकसूः कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप बेहद ख़तरनाक,
  • कस्बे में कोरोना संक्रमित एक महिला की हुई मौत,
  • चाकसू समेत उपखण्ड़ में पिछले 10 दिनों के भीतर 5 जनों की मौत,
  • जबकि आज सुबह आई रिपोर्ट में 65 नये केस आए है सामने,
  • रोजाना आ रहे कोरोना आंकड़े चिंता का गंभीर विषय,
  • BCMHO डॉ. सौम्य पंडित ने दी जानकारी।

21:43 May 01

  • छबड़ा (बारां): छबड़ा एस डी एम द्वारा शराब की दुकान सीज का मामला,
  • किराने की आड़ में जारी था अवैध शराब का धंधा,
  • भारी मात्रा में की गई शराब जब्त,

21:01 May 01

जयपुरः घर पर रह कर इलाज करा रहे मरीजों को मिले आक्सीजन रीफिल की अनुमति

  • जयपुरः घर पर रह कर इलाज करा रहे मरीजों को मिले आक्सीजन रीफिल की अनुमति
  • ग्रेटर नगर निगम उप महापौर पुनीत कर्णावट ने प्रशासन से की अपील

20:51 May 01

जयपुरः आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत ने लिखा चिकित्सा मंत्री को पत्र

  • जयपुरः आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत ने लिखा चिकित्सा मंत्री को पत्र
  • एसएमएस स्टेडियम और आरसीए अकैडमी को कोविड-19 सेंटर के तौर पर देने की कही बात
  • स्टेडियम के साउथ और नॉर्थ ब्लॉक की बिल्डिंग को कोविड-19 सेंटर बनाने की कही बात
  • जयपुर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए वैभव गहलोत ने लिखा पत्र

20:50 May 01

जयपुरः जयपुर में 2 अस्पतालों पर छापा, तय कीमत से अधिक दाम पर बेचते मिले इंजेक्शन

  • जयपुरः जयपुर में 2 अस्पतालों पर छापा
  • सीकर रोड स्थित CKS और मणिपाल अस्पताल की फार्मेसी पर छापा
  • राज्य सरकार ने तय कर रखी है अधिकतम 2,800 रुपए कीमत
  • लेकिन दोनों अस्पताल MRP 5,400 रुपए पर ही बेचते मिले इंजेक्शन
  • दोनों ही अस्पतालों पर कार्रवाई के लिए भेजा उच्च स्तर पर प्रस्ताव

20:50 May 01

  • भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री बने शैलाराम सारण

20:49 May 01

सिरोहीः आकाशीय बिजली गिरने से विवाहिता की हुई मौत

  • सिरोहीः आकाशीय बिजली गिरने से विवाहिता की हुई मौत
  • पिंडवाड़ा थाना अंतर्गत तेलपुर गांव का मामला
  • शनिवार अपराह्न तेज हवा के दौरान गिरी आकाशीय बिजली
  • मकान भी हुआ क्षतिग्रस्त
  • सूचना पर पिंडवाड़ा पुलिस पहुंची मौके पर
  • शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को किया सुपुर्द
  • मृतका थी तेलपुर निवासी ओमकंवर

20:47 May 01

नागौरः कोरोना की रफ़्तार बरकरार, 155 नए पॉजिटिव मिले, 2 की हुई मौत

  • नागौरः कोरोना की रफ़्तार बरकरार:
  • 155 नए पॉजिटिव मिले, 2 की हुई उपचार मे मौत,
  • एक्टिव मरीज की संख्या 1389 हुए  कुल संक्रमितों का आंकड़ा 13397 हुआ
  • अब तक कुल मरने वालों की संख्या भी बढ़कर हुई 125
  • जिलें मे अब तक 11881 लोगों को ठीक होने पर किया गया डिस्चार्ज

18:53 May 01

राजस्थान में पिछले 24 घंटे में 160 लोगों की मौत, प्रदेशभर में सामने आए 17652 नए पॉजिटिव केस

  • पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड तोड़ 160 लोगों मौत
  • पॉजिटिव मरीजों के आंकड़े ने भी तोड़े सभी रिकॉर्ड
  • प्रदेशभर में सामने आए 17652 पॉजिटिव केस

18:52 May 01

जयपुरः राजधानी जयपुर में मिली बुजुर्ग की लाश

  • जयपुरः राजधानी जयपुर में मिली बुजुर्ग की लाश
  • जयपुर के जोरावरसिहं गेट स्थित पार्क के पास मिली लाश
  • इलाके में लाश मिलने से फैली सनसनी
  • बुजुर्ग की उम्र बताई जा रही 60 वर्ष
  • स्थनीय लोगों ने दी पुलिस को सूचना
  • सूचना पर पहुंची बरह्मपुरी थाना पुलिस की टीम
  • लाश को कब्जे में लेने की कार्यवाही जारी
  • कुछ युवकों ने पहचाना बुजुर्ग को

18:14 May 01

केकड़ीः आज फिर हुआ कोरोना महाविस्फोट, 143 जनों की रिपोर्ट आई पाॅजीटिव

  • केकड़ीः आज फिर हुआ कोरोना महाविस्फोट,
  • 143 जनों की रिपोर्ट आई पाॅजीटिव,
  • केकड़ी शहर 56 व 87 ग्रामीण इलाके में आए नए पाॅजीटिव,
  • कोरोना से आज हुई 5 मौतें,
  • पिछले तीन दिन में हुई कोरोना से 14 जनों की मौत

18:13 May 01

भाजपा राष्ट्रीय मंत्री अलका सिंह गुर्जर कोरोना पॉजिटिव

  • भाजपा राष्ट्रीय मंत्री अलका सिंह गुर्जर कोरोना पॉजिटिव

17:54 May 01

छबड़ा (बारां): छबड़ा में बदला मौसम का मिजाज, तेज हवा के साथ बारिश शुरू

  • छबड़ा (बारां): छबड़ा में बदला मौसम का मिजाज,
  • तेज हवा के साथ हुई बारिश शुरू,
  • कभी रिमझिम तो कभी तेज हो रही बारिश,

17:53 May 01

आज जयपुर में दर्ज हुए 3 हजार 441 नए कोरोना संक्रमित

  • जयपुरः राजधानी जयपुर से कोरोना अपडेट
  • आज जयपुर में दर्ज हुए 3 हजार 441 नए कोरोना संक्रमित

17:52 May 01

जयपुरः 3 RAS की सेवाएं चिकित्सा सचिव व 2 RAS की सेवा कलेक्टर्स को सौंपी

  • जयपुरः 3 RAS की सेवाएं चिकित्सा सचिव व 2 RAS की सेवा कलेक्टर्स को सौंपी
  • महेन्द्र खींची,जय सिंह,प्रवीण कुमार की सेवा सौंपी चिकित्सा सचिव को
  • राजेश सुवालका की सेवाएं सौंपी भीलवाड़ा कलेक्टर को तो आरएएस चेतन त्रिपाठी की सेवाएं सौंपी प्रतापगढ़ कलेक्टर को
  • डीओपी ने जारी किया आदेश

17:51 May 01

नागौरः मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की विडियो कान्फ्रेंस में खीवसर प्रधान प्रतिनिधि और उपप्रधान आपस में भिड़े

  • नागौरः खीवसर प्रधान प्रतिनिधि व उपप्रधान आपस मे भिड़े
  • विडियो कान्फ्रेंस के दौरान हुआ झगड़ा
  • मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की विडियो कान्फ्रेंस मे हुआ विवाद

17:51 May 01

कामां (भरतपुर): जुरहरा पुलिस की ऑनलाइन ठगों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

  • कामां (भरतपुर): जुरहरा पुलिस की ऑनलाइन ठगों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई
  • नाकाबंदी कर पांच ठग बदमाशों को किया गिरफ्तार
  • 5 एंड्राइड फोन, 6 सिम कार्ड, दो फर्जी आधार कार्ड, 18 एटीएम कार्ड तथा एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी जप्त
  • पुलिस की नाकाबंदी देखकर भागने का भी किया प्रयास
  • पुलिस ने घेराबंदी कर दबोच ने में कि सफलता हासिल
  • डीएसपी प्रदीप यादव के निर्देशन में हुई कार्रवाई
  • जुरहरा थानाधिकारी राजवीर सिंह के नेतृत्व में टीम ने की कार्रवाई
  • जुरहरा कस्बा के पंचायत घर के सामने सहसन मोड पर की कार्रवाई

17:50 May 01

सिरोहीः आबूरोड में बदला मौसम का मिजाज, तेज हवाओं के साथ बारिश का दौर शुरू

  • सिरोहीः आबूरोड में बदला मौसम का मिजाज
  • तेज़ हवाओ के साथ बारिश का दौर शुरू
  • बादलो की गर्जना के साथ हो रही है तेज़ बारिश
  • सड़को पर बहने लगा पानी
  • गर्मी से मिली हल्की राहत

14:18 May 01

सीएम गहलोत का संबोधन

  • चिरंजीवी योजना के शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा
  • हमने पहले भी कोई कमी नहीं रखी, अब भी लगातार लोगों का जीवन बचाने में लगे हैं
  • मैं कॉन्फिडेंस के साथ कह रहा हूं कि हम इसका मुकाबला करेंगे और विजय होगी
  • इतिहास गवाह है कि जब भी दूसरी और तीसरी वेव आती है तो बहुत खतरनाक होती है
  • 1918 में जब स्पेनिश फ्लू आया था तब भी यही हालात है करोड़ लोग मारे गए थे
  • एक्सपर्ट कहते हैं कि तीसरी वेव भी आ सकती है, आज ऑक्सजीन जाने के लिए हम केंद्र सरकार पर निर्भर हैं
  • दवाइयों की कमी हो गई है, मृत्यु दर लगातार बढ़ रही है
  • यह सुखद संयोग है कि आज ही चिरंजीवी बीमा योजना का शुभारंभ हुआ
  • आज से 18 साल के ऊपर के नागरिकों को टीकाकरण का आगाज हुआ है
  • पूरी दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है
  • कम समय में देश के साइंटिस्ट सोने वैक्सीन का निर्माण किया है इसके लिए उनको बधाई
  • हमेशा वैक्सीन को बनाने में तीन-चार साल लगते हैं
  • यह जो दूसरी वेव आईं है यह बहुत घातक है, इससे यूथ भी संक्रमित हो रहा है
  • पहले यूथ को ऑक्सीजन की जरूरत नहीं होती थी, अब बहुत भयावह हालात हो गए हैं
  • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा- हम लॉक डाउन से बचना चाहते हैं
  • लेकिन विशेषज्ञ कह रहे हैं कि हमें अल्टीमेटली लॉक डाउन की तरह बिहेव करना होगा
  • हम नहीं चाहते एक गरीब मजदूर की आजीविका की परेशानी हो
  • कल भी हमने कुछ कड़े कदम उठाए हैं, मैं उम्मीद करता हूं प्रदेश वासी पूरा साथ देंगे
  • एक बार अगर चेन टूट जाएगी तो धीरे-धीरे लोगों को राहत मिलेगी
  • प्रधानमंत्री से मैंने कहा था- रोजाना जो संख्या बढ़ रही है हम कितनी भी बेड की संख्या बढ़ा दें
  • कितने ही संसाधन कर दें, किसी भी पार्टी की सरकार हो
  • कोरोना की चेन नहीं तोड़ी जा सकती इसमें नागरिकों का सहयोग बहुत जरूरी है
  • स्वास्थ्य बीमा योजना 3000 करोड़ का प्रोजेक्ट है
  • 350 करोड़ जो केंद्र से मिलेंगे को छोड़कर शेष राशि राज्य सरकार वहन करेगी
  • गरीब आदमी को इसका लाभ मिले इसके लिए 31 मई तक पंजीकरण की प्रक्रिया बढ़ा दी है।
  • अगर उसमें पंजीकरण नहीं हुआ तो फिर 3 महीने बाद नंबर आएगा
  • देश में गरीबी अमीरी का भेद बढ़ता जा रहा है
  • सोशल सिक्योरिटी सिस्टम को लागू करने का वक्त आ गया है
  • विकसित देशों में इस तरह की व्यवस्था होती है
  • कोरोना ने लोगों की गरीबी को और बढ़ा दिया है
  • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा
  • राहुल गांधी ने कांग्रेस के मेनिफेस्टो में न्याय योजना को शामिल किया था
  • जिसमें 72000 गरीब व्यक्ति को सालाना मिलने की योजना थी
  • देश में इस तरह योजना की जरूरत है
  • सभी से मेरी अपील है कि नागरिक इस योजना से जुड़े
  • आज का दिन राजस्थान के लिए ऐतिहासिक दिन है
  • मैं चाहता था कि हमारे जनप्रतिनिधि इस योजना की जिला और ब्लॉक स्तर पर भी इस योजना की लॉन्चिंग करते
  • लेकिन तो कोविड की वजह से यह नहीं हो पाया
  • 3 तारीख से हमने प्रदेश में लॉकडाउन तो नहीं लेकिन कर्फ्यू की अवधि बढ़ा दी है
  • केंद्र और राज्यों की हाथ में कुछ भी नहीं है
  • सब कोशिश कर लेंगे लेकिन ऑक्सीजन कहां से लाएंगे
  • हम सबको मिलकर कोरोना की चैन को तोड़ना होगा
  • जब तक आंकड़े कम नहीं हो
  • तब तक हम रात-दिन एक करके लोगों का जीवन बचाने का काम करें
  • किसी एक व्यक्ति की जिंदगी चली जाती है तो उसके परिवार को क्या बीती आप सोचिए
  • हमने बेड बढ़ा दिए हैं लेकिन ऑक्सीजन कहां से लाएंगे
  • केंद्र सरकार ने मेरी बात को नहीं माना
  • 100 साल के इतिहास में जितने भी वेक्सीन मिली है
  • देश में जनता को फ्री मिली है
  • आज मैंने फिर एक बार ट्वीट करके प्रधानमंत्री से आग्रह किया
  • इस बार मैंने जो विधायकों के कोष में तीन करोड़ की राशि बढ़ाई है
  • सभी इसे वैक्सीनेशन फंड के लिए डोनेट करें
  • अभी हमारे 45 डॉक्टर और रेजीडेंट डॉक्टर जिनको वैक्सीन लग चुकी थी वह फिर से पॉजिटिव आ चुके हैं
  • लेकिन वे सभी ठीक है
  • वैक्सीन लगने के बाद मृत्यु दर जीरो हो जाएगी
  • संबोधन के दौरान भावुक हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत
  • अगर संख्या बढ़ेगी तो हम कुछ नहीं कर पाएंगे
  • इलाज हम करेंगे लेकिन संख्या को रोकना जनता का काम है
  • प्रदेश की सात करोड़ जनता है
  • सात करोड़ जनता तक ना कोई मंत्री पहुंच सकता है ना विधायक पहुंच सकता है ना सरकार पहुंच सकती है
  • किसी के पास इसका कोई इलाज नहीं है
  • केवल लोगों के हाथ में इसका इलाज है
  • मैं अगर पूरा बजट भी इसमें झोंक दूं तो भी कुछ नहीं हो सकता
  • सरकार के कामों और व्यवस्था के बावजूद कोई मरे यह मुझे सहन नहीं होगा।

13:39 May 01

जोधपुर में 18+ वैक्सीनेशन हुआ शुरू

  • आनन-फानन में शुरू हुआ टीकाकरण
  • शहर में 6 जगहों पर शुरू हुआ टीकाकरण
  • देर रात को हुआ निर्णय, 11 बजे पहुंची वैक्सीन
  • उसके बाद रेसीडेंसी डिस्पेंसरी में हुआ टीकाकरण

12:47 May 01

राजस्थान में ऑक्सीजन की किल्लत होगी दूर

  • 3 से 4 दिन में मिलेगी 100MT ज्यादा ऑक्सीजन
  • केंद्र से राजस्थान को मिलेगी 255 MT ऑक्सीजन
  • लिक्विड ऑक्सीजन का कोटा 155 से बढ़कर हुआ 255 MT
  • राज्य सरकार के प्रयासों से बढ़ा ऑक्सीजन का कोटा
  • वर्तमान में ऑक्सीजन की किल्लत है सबसे ज्यादा
  • जामनगर से 40 MT, भिवाड़ी से 100 MT, पानीपत से 15 MT, कलिंगा नगर से 60 MT और
  • बर्नपुर से 40 MT मिलेगी लिक्विड ऑक्सीजन
  • 125 MT ऑक्सीजन का राजस्थान में हो रहा प्रोडक्शन
  • इस तरह अब राजस्थान के पास होगा 380MT का कोटा

08:30 May 01

जयपुरः जयपुर में 2 अस्पतालों पर छापा, तय कीमत से अधिक दाम पर बेचते मिले इंजेक्शन

  • राजस्थान में 18+ से अधिक आयु के लोगों के लिए वेक्सीनेशन का आज से आगाज
  • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत वर्चुअल माध्यम से करेंगे शुरुआत
  • सेठी कॉलोनी स्थित अस्पताल से जुड़ेंगे एसएमएस के चिकित्सक
  • राजधानी जयपुर में वैक्सीनेशन के लिए चिन्हित किए गए 14 सेंटर
  • CHC सांगानेर, प्रताप नगर सेक्टर 6, 11, मालवीय नगर सेक्टर 3, 6, किरण पथ, मंगल विहार, दुर्गापुरा, पत्रकार कॉलोनी डिस्पेंसरी
  • जेके लोन अस्पताल, सेठी कॉलोनी अस्पताल, UPHC तोपखाना, निर्माण नगर और आदर्श नगर पर लगेगी वैक्सीन
Last Updated : May 1, 2021, 11:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.