जयपुरः उत्तर क्षेत्रीय परिषद की बैठक खत्म, बैठक में विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा
भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड में शामिल किए जाने का उठा मुद्दा,
बैठक में राजस्थान ने बोर्ड में सदस्य के रूप में शामिल किए जाने का उठाया मुद्दा,
हालांकि इस मुद्दे पर अभी तक नहीं बन पाई सहमति,
पॉक्सो कोर्ट ज्यादा खोले जाने को लेकर भी हुई चर्चा, ताकि लंबित मामला के निस्तारण में आ सके तेजी,
हालांकि राजस्थान में पहले से ही खोले जा चुके हैं निर्धारित पोक्सो कोर्ट,
सभी स्कीमों को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर में जोड़े जाने पर भी हुई चर्चा,
जिस पर राजस्थान में दिया जवाब, राजस्थान में ज्यादातर स्कीम की जा चुकी है डीबीटी से कनेक्ट,
1-2 स्कीमों को छोड़कर सभी स्कीम डीबीटी से की जा चुकी है कनेक्ट,
Post office की संख्या भी बढ़ाए जाने को लेकर हुई चर्चा,
ताकि 5 किलोमीटर के दायरे में लोगों को मिल सके पोस्ट ऑफिस की सुविधा,