ETV Bharat / city

बीलवा में 25 अप्रैल से शुरू होगा प्रदेश का सबसे बड़ा कोविड केयर सेंटर, 500 बेड से होगी शुरूआत - राधास्वामी सत्संग भवन में कोविड केयर सेंटर

राजस्थान का सबसे बड़ा कोविड केयर सेंटर बीलवा स्थित राधास्वामी सत्संग भवन में 25 अप्रैल से शुरू होगा. शुरुआत में 500 बैड से इस सेंटर की शुरुआत की जाएगी और बाद में इसे 5 से 7 हजार तक बढ़ाया जाएगा.

राधास्वामी सत्संग भवन में कोविड केयर सेंटर, Kovid Care Center at Radhaswami Satsang Bhavan
राधास्वामी सत्संग भवन में कोविड केयर सेंटर
author img

By

Published : Apr 24, 2021, 7:49 AM IST

Updated : Apr 24, 2021, 9:28 AM IST

जयपुर. प्रदेश का सबसे बड़ा कोविड केयर सेंटर जयपुर के बीलवा स्थित राधास्वामी सत्संग भवन में तैयार किया जा रहा है. शहर से दूर बीलवा में 25 अप्रैल से यह सेंटर शुरू होगा. शुरुआत में 500 बैड से इस सेंटर की शुरुआत की जाएगी और बाद में इसे 5 से 7 हजार तक बढ़ाया जाएगा. यह जानकारी अतिरिक्त जिला कलेक्टर अशोक कुमार ने दी.

राधास्वामी सत्संग भवन में कोविड केयर सेंटर

राजधानी जयपुर सहित प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है. सरकारी अस्पतालों में भी बेड मरीजों से पूरे भर चुके हैं. कोरोना संक्रमित मरीजों को राहत देने के लिए अब बीलवा में राधा स्वामी सत्संग भवन में प्रदेश के सबसे बड़े कोविड केयर सेंटर को तैयार किया जा रहा है. जिला प्रशासन, जेडीए नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग और पुलिस इसके लिए लगातार काम कर रही है.

शुरुआत में 500 बेड की व्यवस्था स्वास्थ्य विभाग की मोबाइल सर्जिकल यूनिट की ओर से की जा रही है. जेडीए को बेड की व्यवस्था करने की जिम्मेदारी दी गई है. बीलवा में बनने वाली कोविड केयर सेंटर पूरी तैयारी शनिवार को पूरी कर ली जाएगी. सेंटर पर मेडिकल लगाने के लिए आदेश हो चुके है. चिकित्सा विभाग की ओर से डॉक्टर, नर्सिंग कर्मी, वार्ड बॉय लगाए जाएंगे. ऑक्सीजन की व्यवस्था जिला प्रशासन की ओर से सुनिश्चित करवाई जाएगी. इस कोविड सेंटर में एसिंप्टोमेटिक मरीजों को रखा जाएगा. मरीजों को लाने और ले जाने के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था की जाएगी, यहां कंट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा.

पढ़ें- एनकाउंटर में मारे गए कुख्यात तस्कर कमलेश प्रजापत के मामले में कांग्रेस विधायक ने की CBI जांच की मांग

अतिरिक्त जिला कलेक्टर अशोक कुमार ने कहा कि इंडस्ट्रीज को दी जाने वाली ऑक्सीजन पर पाबंदी लगा दी गई है. इस ऑक्सीजन को मेडिकल के लिए काम में ली जाएगी. जरूरत पड़ने पर बीलवा में मरीजों को ऑक्सीजन भी दी जाएगी. उन्होंने बताया कि कोविड केयर सेंटर पर कंट्रोल रूम, हेल्प डेस्क, ओपीडी स्थापित किया जाएगा और एंबुलेंस पूरी व्यवस्था रहेगी. इसके अलावा अटेंडेंटस लॉज, वाहन पार्किंग आदि की भी समुचित व्यवस्था होगी.

जयपुर. प्रदेश का सबसे बड़ा कोविड केयर सेंटर जयपुर के बीलवा स्थित राधास्वामी सत्संग भवन में तैयार किया जा रहा है. शहर से दूर बीलवा में 25 अप्रैल से यह सेंटर शुरू होगा. शुरुआत में 500 बैड से इस सेंटर की शुरुआत की जाएगी और बाद में इसे 5 से 7 हजार तक बढ़ाया जाएगा. यह जानकारी अतिरिक्त जिला कलेक्टर अशोक कुमार ने दी.

राधास्वामी सत्संग भवन में कोविड केयर सेंटर

राजधानी जयपुर सहित प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है. सरकारी अस्पतालों में भी बेड मरीजों से पूरे भर चुके हैं. कोरोना संक्रमित मरीजों को राहत देने के लिए अब बीलवा में राधा स्वामी सत्संग भवन में प्रदेश के सबसे बड़े कोविड केयर सेंटर को तैयार किया जा रहा है. जिला प्रशासन, जेडीए नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग और पुलिस इसके लिए लगातार काम कर रही है.

शुरुआत में 500 बेड की व्यवस्था स्वास्थ्य विभाग की मोबाइल सर्जिकल यूनिट की ओर से की जा रही है. जेडीए को बेड की व्यवस्था करने की जिम्मेदारी दी गई है. बीलवा में बनने वाली कोविड केयर सेंटर पूरी तैयारी शनिवार को पूरी कर ली जाएगी. सेंटर पर मेडिकल लगाने के लिए आदेश हो चुके है. चिकित्सा विभाग की ओर से डॉक्टर, नर्सिंग कर्मी, वार्ड बॉय लगाए जाएंगे. ऑक्सीजन की व्यवस्था जिला प्रशासन की ओर से सुनिश्चित करवाई जाएगी. इस कोविड सेंटर में एसिंप्टोमेटिक मरीजों को रखा जाएगा. मरीजों को लाने और ले जाने के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था की जाएगी, यहां कंट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा.

पढ़ें- एनकाउंटर में मारे गए कुख्यात तस्कर कमलेश प्रजापत के मामले में कांग्रेस विधायक ने की CBI जांच की मांग

अतिरिक्त जिला कलेक्टर अशोक कुमार ने कहा कि इंडस्ट्रीज को दी जाने वाली ऑक्सीजन पर पाबंदी लगा दी गई है. इस ऑक्सीजन को मेडिकल के लिए काम में ली जाएगी. जरूरत पड़ने पर बीलवा में मरीजों को ऑक्सीजन भी दी जाएगी. उन्होंने बताया कि कोविड केयर सेंटर पर कंट्रोल रूम, हेल्प डेस्क, ओपीडी स्थापित किया जाएगा और एंबुलेंस पूरी व्यवस्था रहेगी. इसके अलावा अटेंडेंटस लॉज, वाहन पार्किंग आदि की भी समुचित व्यवस्था होगी.

Last Updated : Apr 24, 2021, 9:28 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.