ETV Bharat / city

राजस्थान : CM की घर-घर औषधीय पौधे योजना पर लगा बट्टा ! - notice for negligence

राज्य सरकार के निर्देश पर हेरिटेज नगर निगम क्षेत्र में 10 लाख औषधीय पौधे घर-घर वितरण का लक्ष्य आवंटित किया गया था. लेकिन अभी तक केवल 1.50 लाख का ही वितरण किया गया है, जो आवंटित लक्ष्य काफी कम है. ऐसे में निगम के एडिशनल कमिश्नर ने जिम्मेदार अधिकारी को कार्य में लापरवाही बरतने पर कारण बताओ नोटिस भेजा है और तय लक्ष्य को जल्द प्राप्त करने के निर्देश दिए हैं.

notice for negligence
CM की घर-घर औषधीय पौधे योजना पर लगा बट्टा
author img

By

Published : Oct 29, 2021, 9:37 PM IST

जयपुर. तुलसी, गिलोय, अश्वगंधा और कालमेघ आयुर्वेद चिकित्सा में दिव्य औषधियों में शामिल हैं. इन औषधियों को ताजा इस्तेमाल करना गुणकारी होता है. यही वजह है कि राज्य सरकार ने घर-घर तक इन औषधीय पौधों को पहुंचाने की योजना बनाई थी, जो जिम्मेदारों की कारगुजारी के चलते सफल नहीं हो पाई है.

इस संबंध में हेरिटेज निगम के पार्षदों की ओर से करीब 15 शिकायतें भी दर्ज कराई गई, जिन पर उद्यान शाखा का काम देख रहे रविंद्र चारण से तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी गई थी. हालांकि, अब तक कोई तथ्यात्मक रिपोर्ट पेश नहीं किए जाने पर एडिशनल कमिश्नर सत्तार खान ने दो दिन का समय दिया है.

पढ़ें : कांग्रेस सदस्यता अभियान : राजस्थान में 10 लाख का टारगेट, हर विधानसभा से 5 हजार बनाए जाएंगे मेंबर

रिपोर्ट पेश नहीं होने पर रविंद्र चारण को दोषी मानते हुए नियमानुसार कार्रवाई करने की चेतावनी दी है. यही नहीं, निगम क्षेत्र में उद्यान शाखा से संबंधित कार्य की पत्रावली को टुकड़ों में पेश किए जाने पर भी सवाल उठाते हुए अनियमितता होने की संभावना जताई.

जयपुर. तुलसी, गिलोय, अश्वगंधा और कालमेघ आयुर्वेद चिकित्सा में दिव्य औषधियों में शामिल हैं. इन औषधियों को ताजा इस्तेमाल करना गुणकारी होता है. यही वजह है कि राज्य सरकार ने घर-घर तक इन औषधीय पौधों को पहुंचाने की योजना बनाई थी, जो जिम्मेदारों की कारगुजारी के चलते सफल नहीं हो पाई है.

इस संबंध में हेरिटेज निगम के पार्षदों की ओर से करीब 15 शिकायतें भी दर्ज कराई गई, जिन पर उद्यान शाखा का काम देख रहे रविंद्र चारण से तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी गई थी. हालांकि, अब तक कोई तथ्यात्मक रिपोर्ट पेश नहीं किए जाने पर एडिशनल कमिश्नर सत्तार खान ने दो दिन का समय दिया है.

पढ़ें : कांग्रेस सदस्यता अभियान : राजस्थान में 10 लाख का टारगेट, हर विधानसभा से 5 हजार बनाए जाएंगे मेंबर

रिपोर्ट पेश नहीं होने पर रविंद्र चारण को दोषी मानते हुए नियमानुसार कार्रवाई करने की चेतावनी दी है. यही नहीं, निगम क्षेत्र में उद्यान शाखा से संबंधित कार्य की पत्रावली को टुकड़ों में पेश किए जाने पर भी सवाल उठाते हुए अनियमितता होने की संभावना जताई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.