ETV Bharat / city

राजस्थान इंटेलिजेंस ने पकड़ा पाक जासूस, पाकिस्तान भेज रहा था खुफिया जानकारी - pakistan spy

जयपुर में राजस्थान इंटेलिजेंस ने झुंझुनू के नरहड़ आर्मी एरिया से एक पाकिस्तानी जासूस को गिरफ्तार किया है. संदीप ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के संपर्क में होने की बात कबूल की.

Rajasthan Intelligence, राजस्थान इंटेलिजेंस
राजस्थान इंटेलिजेंस ने पकड़ा पाक जासूस
author img

By

Published : Sep 16, 2021, 9:40 PM IST

Updated : Sep 16, 2021, 10:49 PM IST

जयपुर. राजस्थान इंटेलिजेंस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए झुंझुनू के नरहड़ आर्मी एरिया से एक पाकिस्तानी जासूस को गिरफ्तार किया है. पूरे प्रकरण में कार्रवाई करते हुए नरहड़ आर्मी एरिया में इंडेन गैस एजेंसी के संचालक संदीप कुमार (30) को 12 सितंबर को स्टेट इंटेलिजेंस और मिलिट्री इंटेलिजेंस दक्षिणी कमान ने हिरासत में लेकर पूछताछ करना शुरू किया था.

पढ़ेंः राजस्थान : दिल्ली क्राइम ब्रांच ने पाकिस्तान के एक संदिग्ध जासूस को पकड़ा

पूछताछ के दौरान संदीप कुमार ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के संपर्क में होने और खुफिया जानकारी पाकिस्तान भेजने की बात कबूल की. जिस पर गुरुवार संदीप कुमार को शासकीय गुप्त बात अधिनियम 1923 के तहत प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है. एडीजी इंटेलिजेंस उमेश मिश्रा ने बताया की पाक जासूस संदीप कुमार से जुलाई 2021 में पाक हैंडलिंग ऑफिसर ने मोबाइल पर फोन कर आर्मी कैंप नरहड़ के फोटोग्राफ और संवेदनशील गोपनीय सूचनाएं मांगी.

रुपयों के लालच में आकर संदीप कुमार ने अपने बैंक खाते की तमाम जानकारी पाक हैंडलिंग ऑफिसर को व्हाट्सएप के जरिए सेंड की. इसके साथ ही नरहड़ आर्मी एरिया से जुड़ी हुई अनेक गोपनीय जानकारी भी व्हाट्सएप के जरिए पाक हैंडलिंग ऑफिसर को सेंड की. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ ही उसके फोन को सीज किया है. प्रकरण में राजस्थान इंटेलिजेंस की स्पेशल ब्रांच की कार्रवाई जारी है.

सब इंस्पेक्टर की देने वाला था परीक्षा

पुलिस में भर्ती होने का ख्वाब देखने वाला गिरफ्तार संदिग्ध जासूस संदीप सब इंस्पेक्टर परीक्षा की तैयारी कर रहा था. हाल ही में हुई परीक्षा में बैठने वाला भी था, लेकिन उससे पहले ही वह 12 सिंतंबर को इंटेलिजेंस के हत्थे चढ़ गया. आरोपी के आईफोन और सोशल मीडिया अकाउंट को इंटेलिजेंस की टीम चेक कर रही है. इंटेलिजेंस की ओर से पूछताछ करने पर कई चौंकाने वाली जानकारियां सामने आई है. फिलहाल अभी उनका खुलासा इंटेलिजेंस की तरफ से नहीं किया गया है.

भाई पुलिस में कांस्टेबल

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जासूस संदीप का भाई राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत है. जयपुर में ड्राईवर के पद पर पोस्टेड है. संदिग्ध जासूस संदीप के खाते को चेक किया तो उसमें 10 हजार रुपये आईएमपीएस के जरिये ट्रांसफर किये गये थे. जिसका संतोषजनक जवाब संदीप नहीं दे पाया. संदीप एमकॉम तक पढ़ा हुआ है और गैस एजेंसी चलाता है.

जयपुर. राजस्थान इंटेलिजेंस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए झुंझुनू के नरहड़ आर्मी एरिया से एक पाकिस्तानी जासूस को गिरफ्तार किया है. पूरे प्रकरण में कार्रवाई करते हुए नरहड़ आर्मी एरिया में इंडेन गैस एजेंसी के संचालक संदीप कुमार (30) को 12 सितंबर को स्टेट इंटेलिजेंस और मिलिट्री इंटेलिजेंस दक्षिणी कमान ने हिरासत में लेकर पूछताछ करना शुरू किया था.

पढ़ेंः राजस्थान : दिल्ली क्राइम ब्रांच ने पाकिस्तान के एक संदिग्ध जासूस को पकड़ा

पूछताछ के दौरान संदीप कुमार ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के संपर्क में होने और खुफिया जानकारी पाकिस्तान भेजने की बात कबूल की. जिस पर गुरुवार संदीप कुमार को शासकीय गुप्त बात अधिनियम 1923 के तहत प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है. एडीजी इंटेलिजेंस उमेश मिश्रा ने बताया की पाक जासूस संदीप कुमार से जुलाई 2021 में पाक हैंडलिंग ऑफिसर ने मोबाइल पर फोन कर आर्मी कैंप नरहड़ के फोटोग्राफ और संवेदनशील गोपनीय सूचनाएं मांगी.

रुपयों के लालच में आकर संदीप कुमार ने अपने बैंक खाते की तमाम जानकारी पाक हैंडलिंग ऑफिसर को व्हाट्सएप के जरिए सेंड की. इसके साथ ही नरहड़ आर्मी एरिया से जुड़ी हुई अनेक गोपनीय जानकारी भी व्हाट्सएप के जरिए पाक हैंडलिंग ऑफिसर को सेंड की. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ ही उसके फोन को सीज किया है. प्रकरण में राजस्थान इंटेलिजेंस की स्पेशल ब्रांच की कार्रवाई जारी है.

सब इंस्पेक्टर की देने वाला था परीक्षा

पुलिस में भर्ती होने का ख्वाब देखने वाला गिरफ्तार संदिग्ध जासूस संदीप सब इंस्पेक्टर परीक्षा की तैयारी कर रहा था. हाल ही में हुई परीक्षा में बैठने वाला भी था, लेकिन उससे पहले ही वह 12 सिंतंबर को इंटेलिजेंस के हत्थे चढ़ गया. आरोपी के आईफोन और सोशल मीडिया अकाउंट को इंटेलिजेंस की टीम चेक कर रही है. इंटेलिजेंस की ओर से पूछताछ करने पर कई चौंकाने वाली जानकारियां सामने आई है. फिलहाल अभी उनका खुलासा इंटेलिजेंस की तरफ से नहीं किया गया है.

भाई पुलिस में कांस्टेबल

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जासूस संदीप का भाई राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत है. जयपुर में ड्राईवर के पद पर पोस्टेड है. संदिग्ध जासूस संदीप के खाते को चेक किया तो उसमें 10 हजार रुपये आईएमपीएस के जरिये ट्रांसफर किये गये थे. जिसका संतोषजनक जवाब संदीप नहीं दे पाया. संदीप एमकॉम तक पढ़ा हुआ है और गैस एजेंसी चलाता है.

Last Updated : Sep 16, 2021, 10:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.