ETV Bharat / city

जासूस गिरफ्तार: दुश्मन देश को भेजता था गोपनीय सूचनाएं, पाक हैंडलिंग ऑफिसर के इशारे पर करता था काम

author img

By

Published : Aug 27, 2020, 8:14 PM IST

राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्रों की सामरिक महत्व की सूचनाएं पाकिस्तानी हैंडलिंग एजेंसी को भेजने वाले मुस्ताक अली को राजस्थान इंटेलिजेंस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी पिछले कुछ वर्षों से पाकिस्तान के लिए जासूसी का काम कर रहा था. जिसका इनपुट मिलने पर आरोपी पर कड़ी निगरानी रखी जा रही थी.

Rajasthan Intelligence arrested,  Mustak khan pakistani spy
पाकिस्तानी जासूस मुस्ताक खान को राजस्थान इंटेलिजेंस ने गिरफ्तार किया

जयपुर. राजस्थान इंटेलिजेंस की ओर से पाकिस्तानी हैंडलिंग एजेंसी को राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्रों की सामरिक महत्व की सूचनाएं भेजने वाले मुस्ताक अली को गिरफ्तार किया गया है. मुस्ताक अली को सीआईडी विशेष शाखा जयपुर के स्पेशल पुलिस स्टेशन पर मुकदमा दर्ज करने के बाद गिरफ्तार किया.

आरोपी पिछले कुछ वर्षों से पाकिस्तान के लिए जासूसी का काम कर रहा था. जिसका इनपुट मिलने पर आरोपी पर कड़ी निगरानी रखी जा रही थी. जासूसी संबंधी गतिविधियों में लिप्त होने की पुष्टि होने पर आरोपी को 27 अगस्त को जयपुर लाया गया और गिरफ्तार किया गया.

पढ़ें- राजस्थान ATS के हत्थे चढ़ा पाकिस्तानी एजेंट, मेल से मिले बॉर्डर के फोटो और वीडियो

पाकिस्तानी हैंडलिंग एजेंसी के लिए काम करने वाले मुस्ताक अली की जासूसी गतिविधियों में सक्रिय होने का इनपुट मिलिट्री इंटेलिजेंस के द्वारा राजस्थान एटीएस को दिया गया. जिस पर खूफिया तौर से मुस्ताक अली खान पर निगरानी रखी जाने लगी. गत दिनों एटीएस और अन्य सुरक्षा एजेंसी की टीम ने बाड़मेर जाकर आरोपी से पूछताछ की.

जासूसी संबंधी गतिविधियों में लिप्त होने की पुष्टि होने पर पूछताछ के लिए मुस्ताक अली को 27 अगस्त को जयपुर लाया गया और सुरक्षा एजेंसी द्वारा गहन पूछताछ के बाद मुस्ताक अली को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ है कि मुस्ताक अली शातिर तरीके से पाक हैंडलिंग ऑफिसर के इशारे पर गोपनीय सूचनाएं अपने मोबाइल फोन के द्वारा व्हाट्सएप, फेसबुक मैसेंजर सहित अन्य का उपयोग कर भेजता था.

पढ़ें- ISI से संबंध होने की आशंका के चलते तस्कर के बेटे से पूछताछ में जुटी सुरक्षा एजेंसियां

सीमावर्ती क्षेत्र में भारतीय सेना की गतिविधियों की सूचना उपलब्ध कराने की एवज में पाक हैंडलिंग अधिकारियों की ओर से मुस्ताक अली को धनराशि उपलब्ध कराई जाती. गौरतलब है कि आरोपी मुस्ताक अली के पिता खट्टू खान को 9 अगस्त को बाड़मेर जिले के कोतवाली थाना पुलिस द्वारा जाली नोट और मादक पदार्थों की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया गया है.

जयपुर. राजस्थान इंटेलिजेंस की ओर से पाकिस्तानी हैंडलिंग एजेंसी को राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्रों की सामरिक महत्व की सूचनाएं भेजने वाले मुस्ताक अली को गिरफ्तार किया गया है. मुस्ताक अली को सीआईडी विशेष शाखा जयपुर के स्पेशल पुलिस स्टेशन पर मुकदमा दर्ज करने के बाद गिरफ्तार किया.

आरोपी पिछले कुछ वर्षों से पाकिस्तान के लिए जासूसी का काम कर रहा था. जिसका इनपुट मिलने पर आरोपी पर कड़ी निगरानी रखी जा रही थी. जासूसी संबंधी गतिविधियों में लिप्त होने की पुष्टि होने पर आरोपी को 27 अगस्त को जयपुर लाया गया और गिरफ्तार किया गया.

पढ़ें- राजस्थान ATS के हत्थे चढ़ा पाकिस्तानी एजेंट, मेल से मिले बॉर्डर के फोटो और वीडियो

पाकिस्तानी हैंडलिंग एजेंसी के लिए काम करने वाले मुस्ताक अली की जासूसी गतिविधियों में सक्रिय होने का इनपुट मिलिट्री इंटेलिजेंस के द्वारा राजस्थान एटीएस को दिया गया. जिस पर खूफिया तौर से मुस्ताक अली खान पर निगरानी रखी जाने लगी. गत दिनों एटीएस और अन्य सुरक्षा एजेंसी की टीम ने बाड़मेर जाकर आरोपी से पूछताछ की.

जासूसी संबंधी गतिविधियों में लिप्त होने की पुष्टि होने पर पूछताछ के लिए मुस्ताक अली को 27 अगस्त को जयपुर लाया गया और सुरक्षा एजेंसी द्वारा गहन पूछताछ के बाद मुस्ताक अली को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ है कि मुस्ताक अली शातिर तरीके से पाक हैंडलिंग ऑफिसर के इशारे पर गोपनीय सूचनाएं अपने मोबाइल फोन के द्वारा व्हाट्सएप, फेसबुक मैसेंजर सहित अन्य का उपयोग कर भेजता था.

पढ़ें- ISI से संबंध होने की आशंका के चलते तस्कर के बेटे से पूछताछ में जुटी सुरक्षा एजेंसियां

सीमावर्ती क्षेत्र में भारतीय सेना की गतिविधियों की सूचना उपलब्ध कराने की एवज में पाक हैंडलिंग अधिकारियों की ओर से मुस्ताक अली को धनराशि उपलब्ध कराई जाती. गौरतलब है कि आरोपी मुस्ताक अली के पिता खट्टू खान को 9 अगस्त को बाड़मेर जिले के कोतवाली थाना पुलिस द्वारा जाली नोट और मादक पदार्थों की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.