ETV Bharat / city

Rajasthan In Parliament Today: राज्यसभा में किरोड़ी लाल मीणा ने उठाया प्रस्तावित ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट में वंचित क्षेत्रों को जोड़ने का मामला - राजस्थान न्यूज

भाजपा के राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने राज्यसभा के विशेष उल्लेख समय में राजस्थान के 13 जिलों के लिए प्रस्तावित ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट का मामला उठाया. डॉ. मीणा ने कहा कि इस प्रोजेक्ट में वंचित क्षेत्रों को जोड़ा जाए. इसे राष्ट्रीय परियोजना भी घोषित किया जाए.

kirori lal meena,  eastern rajasthan canal projec
राज्यसभा में किरोड़ी लाल मीणा ने उठाया प्रस्तावित ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट में वंचित क्षेत्रों को जोड़ने का मामला
author img

By

Published : Mar 23, 2021, 10:09 PM IST

जयपुर. भाजपा के राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने राज्यसभा के विशेष उल्लेख समय में राजस्थान के 13 जिलों के लिए प्रस्तावित ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट का मामला उठाया. डॉ. मीणा ने कहा कि इस प्रोजेक्ट में वंचित क्षेत्रों को जोड़ा जाए. इसे राष्ट्रीय परियोजना भी घोषित किया जाए. उन्होंने कहा कि इस महत्वाकांक्षी परियोजना से उनका भावनात्मक जुड़ाव है. जिस दिन यह पूरी होगी, उस दिन उन्हें जिंदगी की बड़ी खुशी मिलेगी.

पढ़ें: सड़क हादसा: प्राइवेट बस की चपेट में आने से एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत, 1 मासूम की हालत गंभीर

किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि राजस्थान एक ऐसा प्रदेश है, जहां देश के कुल भूभाग का 10.41 प्रतिशत यानी 3.42 लाख वर्ग किलोमीटर भू-भाग है. यहां सिर्फ एक प्रतिशत बारिश होती है. जबकि देश के जल संसाधनों का मात्र 1 प्रतिशत हिस्सा ही राजस्थान को प्राप्त है. उसमें भी देश की संपूर्ण फ्लोराइड आबादी प्रभावित आबादी में से 53 प्रतिशत राजस्थान में रहती है. इसके कारण राज्य सरकार ने केंद्र को करीब 13 जिलों की सिंचाई एवं पेयजल के लिए महत्वपूर्ण परियोजना ईआरसीपी (ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट ) प्रस्तावित की है. जिसमें दौसा, करौली, टोंक, सवाई माधोपुर, जयपुर ग्रामीण, भरतपुर, अलवर के महत्वपूर्ण बांधों को नहीं जोड़ा गया है. जिसके कारण ये जिले पूरी तरह लाभान्वित नहीं हो पाएंगे.

राज्यसभा में किरोड़ी लाल मीणा

ईआरसीपी (ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट ) की डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) सीडब्लूसी (सेंट्रल वाटर कमीशन) की गाइडलाइन और अंतरराज्यीय जल अनुबंध के अनुसार तैयार की है. फिर भी मध्यप्रदेश ने इस परियोजना पर सीडब्लूसी (सेंट्रल वाटर कमीशन) में विवाद खड़ा कर दिया है. किरोड़ी ने कहा कि इस संबंध में केंद्र सरकार से आग्रह है कि इस संबंध में अंतरराज्यीय नियंत्रण मंडल की 13वीं बैठक की पालना कराई जाए. राजस्थान सरकार से कहा जाए कि प्रोजेक्ट के संबंध में खुद की लागत राशि तय कर कुन्नू, पार्वती, कालीसिंध नदी के पानी के डाईवर्जन को लेकर मध्यप्रदेश सरकार से NOC प्राप्त कर केंद्र में हाई पॉवर स्पेशल कमीशन के विचारार्थ निर्धारित प्रपत्रो में प्रस्तुत करे और सर्वे कर वंचित क्षेत्र को जोड़ने के उपरांत राष्ट्रिय परियोजना घोषित किये जाने की मांग की.

जयपुर. भाजपा के राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने राज्यसभा के विशेष उल्लेख समय में राजस्थान के 13 जिलों के लिए प्रस्तावित ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट का मामला उठाया. डॉ. मीणा ने कहा कि इस प्रोजेक्ट में वंचित क्षेत्रों को जोड़ा जाए. इसे राष्ट्रीय परियोजना भी घोषित किया जाए. उन्होंने कहा कि इस महत्वाकांक्षी परियोजना से उनका भावनात्मक जुड़ाव है. जिस दिन यह पूरी होगी, उस दिन उन्हें जिंदगी की बड़ी खुशी मिलेगी.

पढ़ें: सड़क हादसा: प्राइवेट बस की चपेट में आने से एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत, 1 मासूम की हालत गंभीर

किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि राजस्थान एक ऐसा प्रदेश है, जहां देश के कुल भूभाग का 10.41 प्रतिशत यानी 3.42 लाख वर्ग किलोमीटर भू-भाग है. यहां सिर्फ एक प्रतिशत बारिश होती है. जबकि देश के जल संसाधनों का मात्र 1 प्रतिशत हिस्सा ही राजस्थान को प्राप्त है. उसमें भी देश की संपूर्ण फ्लोराइड आबादी प्रभावित आबादी में से 53 प्रतिशत राजस्थान में रहती है. इसके कारण राज्य सरकार ने केंद्र को करीब 13 जिलों की सिंचाई एवं पेयजल के लिए महत्वपूर्ण परियोजना ईआरसीपी (ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट ) प्रस्तावित की है. जिसमें दौसा, करौली, टोंक, सवाई माधोपुर, जयपुर ग्रामीण, भरतपुर, अलवर के महत्वपूर्ण बांधों को नहीं जोड़ा गया है. जिसके कारण ये जिले पूरी तरह लाभान्वित नहीं हो पाएंगे.

राज्यसभा में किरोड़ी लाल मीणा

ईआरसीपी (ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट ) की डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) सीडब्लूसी (सेंट्रल वाटर कमीशन) की गाइडलाइन और अंतरराज्यीय जल अनुबंध के अनुसार तैयार की है. फिर भी मध्यप्रदेश ने इस परियोजना पर सीडब्लूसी (सेंट्रल वाटर कमीशन) में विवाद खड़ा कर दिया है. किरोड़ी ने कहा कि इस संबंध में केंद्र सरकार से आग्रह है कि इस संबंध में अंतरराज्यीय नियंत्रण मंडल की 13वीं बैठक की पालना कराई जाए. राजस्थान सरकार से कहा जाए कि प्रोजेक्ट के संबंध में खुद की लागत राशि तय कर कुन्नू, पार्वती, कालीसिंध नदी के पानी के डाईवर्जन को लेकर मध्यप्रदेश सरकार से NOC प्राप्त कर केंद्र में हाई पॉवर स्पेशल कमीशन के विचारार्थ निर्धारित प्रपत्रो में प्रस्तुत करे और सर्वे कर वंचित क्षेत्र को जोड़ने के उपरांत राष्ट्रिय परियोजना घोषित किये जाने की मांग की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.