जयपुर. राजस्थान हाईकोर्ट ने एक सहायक लेखाधिकारी को जबरन सेवानिवृत्त करने के सरकार के आदेश को रद्द करने के एकलपीठ के आदेश को सही ठहराया है. वहीं अदालत ने एकलपीठ की ओर से सरकार पर लगाए बीस हजार रुपए के हर्जाने को रद्द कर दिया है. न्यायाधीश सबीना और न्यायाधीश नरेन्द्र सिंह ने यह आदेश राज्य सरकार की याचिका को खारिज करते हुए दिए.
मामले के अनुसार रतनप्रकाश दर्जी बतौर सहायक लेखा अधिकारी के तौर पर तैनात था. निदेशक कोषागार और लेखा ने 31 दिसंबर, 1999 को उसकी दो वार्षिक वेतनवृद्धि रोकने और निलंबनकाल का वेतन जब्त करने के आदेश दिए थे. इस आदेश के खिलाफ अपील को अपीलीय अधिकारी ने बहाल रखा.
वहीं 21 सितंबर 2000 को दर्जी को जबरन सेवानिवृत्त कर दिया गया. दर्जी ने जबरन सेवानिवृत्ति को हाईकोर्ट में चुनौती दी. जिस पर एकलपीठ ने 26 जुलाई 2016 को आदेश जारी कर जबरन सेवानिवृत्त करने और दो वार्षिक वेतन वृद्धि रोकने के आदेश रद्द करते हुए सरकार पर बीस हजार का हर्जाना लगाया था. सरकार ने एकलपीठ के इस आदेश के खिलाफ खंडपीठ में अपील की थी.
पढ़ेंः जयपुर के युवाओं ने बजट- 2020 को बताया फ्लॉप
निगम और जेडीए को किया तलब
वहीं जयपुर महानगर की स्थाई लोक अदालत ने सांगानेर क्षेत्र के रामपुरा रोड की मुख्य सड़क और बालाजी विहार कॉलोनी में पानी का उचित निकास नहीं होने और घरों से निकलने वाला पानी सड़क पर जमा होने के मामले में नगर निगम और जेडीए के सक्षम अधिकारियों को पांच फरवरी को तलब किया है.
इसके साथ ही नगर निगम कमिश्नर सहित मानसरोवर जोन के डिप्टी कमिश्नर और जेडीए कमिश्नर से जवाब देने के लिए कहा है. लोक अदालत ने यह आदेश सत्यपाल चांदोलिया के परिवाद पर दिया. परिवाद में कहा कि रामपुरा रोड की मुख्य रोड और बालाजी विहार कॉलोनी में पास की दूसरी कॉलोनियों से आने वाला पानी जमा हो जाता है.
जिससे इस रोड के दुकानदारों और यहां से निकलने वाले लोगों और स्कूली बच्चों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ता है. मामले में जेडीए और नगर निगम से कई बार शिकायतें की लेकिन उन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई.