जयपुर. विश्व भर में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है. ऐसे में अब हज 2020 पर भी इसका खतरा मंडराता हुआ नजर आ रहा है. यह मुकद्दस सफर 2020 में होगा या नहीं, इस बारे में अभी फिलहाल सऊदी हुकूमत की ओर से कोई फैसला नहीं लिया गया है. हालांकि केंद्रीय हज कमेटी की तरफ से कुछ दिनों पहले एक सर्कुलर जरूर जारी किया गया था. इस सर्कुलर में यह कहा गया था कि जो भी लोग हज के लिए जमा कराए गए पैसे रिफंड चाहता हैं, वह हज कमेटी से फार्म भर के वापस ले सकता हैं.
सर्कुलर के जारी होने के बाद राजस्थान हज वेलफेयर सोसाइटी की तरफ से एक बड़ी मांग की गई है, जिसको लेकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलात मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी और केंद्रीय हज कमेटी को एक पत्र भी लिखा गया है. इस पत्र में यह मांग की गई है की अगर साल 2020 में हज का मुकद्दस सफर कैंसिल होता है तो जिन जिन लोगों का नंबर हज 2020 के मुकद्दस सफर के लिए आया है उन तमाम लोगों को तरजीह दी जाए. इसके बाद साल 2021 में हज के मुकद्दस सफर पर भेजा जाए.
पढ़ेंः राजस्थान में Corona के 277 नए केस, 6 की मौत, कुल आंकड़ा 10,876
राजस्थान हज वेलफेयर सोसायटी के महासचिव हाजी निजामुद्दीन ने बताया कि हमारे पास ऐसे कई लोगों के फोन रोजाना आ रहे हैं, जो कर रहे है कि 6 से 7 साल में एक बार नंबर आया है, अगर हमने इस बार हज नहीं किया तो हमारा क्या फायदा. हाजी निजामुद्दीन ने बताया कि इसलिए हमारी तरफ से सरकार को यह पत्र लिखा गया है और हमें पूरी उम्मीद है कि हमारी मांग की ओर ध्यान दिया जाएगा.