अयोध्या/जयपुर : राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र सोमवार को राम नगरी अयोध्या पहुंचे. राम मंदिर निर्माण कार्य शुरू होने के बाद पहली बार अयोध्या पहुंचे कलराज मिश्र बहुत खुश नजर आए. उन्होंने कहा कि लंबे समय से जिस घड़ी की प्रतीक्षा थी वह आ गई है.
मिश्र ने कहा कि बीते 2 वर्ष से रामलला के दर्शन नहीं हुए थे, आज आ गया हूं और अपने आराध्य का दर्शन कर मन और जीवन धन्य हो गया. कलराज मिश्र के साथ उनकी पत्नी और उनके बेटे भी थे. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कलराज मिश्र को राम जन्मभूमि में दर्शन कराया गया. जिसके बाद सर्किट हाउस में उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात और बातचीत भी की.
राम मंदिर का निर्माण हर भारतवासी की इच्छा...
कलराज मिश्र ने कहा कि 2 वर्ष हो गया अयोध्या नहीं आया था. इस बीच में राम मंदिर का निर्माण शुरू हो चुका है. जिसके लिए हम सब लोग लगातार रात दिन काम करते रहे आज प्रत्यक्ष मूर्त रूप धारण हो रहा है. इसको देखकर अत्यधिक प्रसन्नता हो रही है.
पढ़ें : राजस्थान : बयान पर बवाल के बाद गहलोत के मंत्री ने ब्राह्मण समाज से मांगी माफी
भव्य राम मंदिर का निर्माण प्रत्येक भारतवासी के हृदय की आकांक्षा थी, जिसकी पूर्ति जल्द होगी. राम मंदिर का भव्य मंदिर दुनिया से लोग देखने आएंगे. सही मायने में ये सांस्कृतिक एकता व राष्ट्रीय एकता का मंदिर होगा. राजस्थान से पत्थरों को आने में समस्या को लेकर कलराज मिश्र ने कहा कि कहीं कोई समस्या नहीं है. राजस्थान के पत्थरों का राम मंदिर निर्माण में प्रयोग हो रहा है.