जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और गहलोत कैबिनेट के कई मंत्रियों और कई विधायकों के बाद अब राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र भी कोरोना पॉजिटिव (Kalraj Mishra Corona Positive) हो गए हैं. कोरोना की बूस्टर डोज का असर है कि राज्यपाल कलराज मिश्र में न तो कोरोना के कोई लक्षण हैं और न ही उनके स्वास्थ्य में किसी तरीके की कोई परेशानी आई है. राज्यपाल ने आज अपना कोविड टेस्ट करवाया, जिसमें वे पॉजिटिव आए हैं.
पढ़ें- Corona Cases in Rajasthan : कोरोना संक्रमण के 8125 नए मामले, 21 मरीजों की मौत
राज्यपाल ने कहा कि वे स्वस्थ हैं और उन्हें कोविड का कोई लक्षण नहीं है. उन्होंने अपने संपर्क में आए लोगों से अनुरोध किया है कि वे खुद को आइसोलेट कर लें और अपना कोविड टेस्ट अवश्य करवाएं. राज्यपाल कलराज मिश्र ने इस संबंध में ट्वीट करते हुए कहा कि आज मैंने अपना कोविड टेस्ट करवाया. कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है. मैं स्वस्थ हूं और मुझे कोई लक्षण नहीं हैं. मेरे संपर्क में आए सभी जनों से आग्रह करता हूं कि वे स्वयं को आइसोलेट कर लें और अपना कोविड टेस्ट अवश्य करवाएं.