ETV Bharat / city

अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस : बाल विवाह और बालिका शिक्षा से कोई समझौता नहीं करेगी सरकार - मुख्यमंत्री गहलोत - free girl education rajasthan

बाल विवाह, बालिका शिक्षा और बालिका सुरक्षा को लेकर विपक्ष के निशाने पर चल रही प्रदेश की गहलोत सरकार ने साफ किया है कि राजस्थान में बाल विवाह और बालिका शिक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में 32 नए महिला कॉलेज खोले हैं, राजस्थान में बालिकाओं को स्कूल से कॉलेज तक निशुल्क शिक्षा उपलब्ध कराई जाती है.

अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस
अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस
author img

By

Published : Oct 11, 2021, 10:40 PM IST

जयपुर. अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर सोमवार को मुख्यमंत्री आवास पर राज्य स्तरीय समारोह आयोजित हुआ. इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि प्रदेश सरकार बाल विवाह रोकने के लिए प्रतिबद्ध है. सरकार कभी बाल विवाह से समझौता नहीं करेगी.

सीएम ने कहा कि बालिका और महिलाओं को आगे बढ़ाने के समान अवसर देने के लिए सरकार प्रतिबद्धता से काम कर रही है. हमारा पूरा प्रयास है कि बालिका और महिलाएं शिक्षित, स्वस्थ और सशक्त बनकर प्रदेश का नाम रोशन करें.

अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस
राजस्थान में शुरू होगी उड़ान योजना

बालिका शिक्षा पर जोर..

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश में खोले गए 123 नए कॉलेजों में से 32 महिला कॉलेज हैं. साथ ही उच्च माध्यमिक विद्यालयों की 11वीं और 12वीं कक्षा में 500 से अधिक छात्राएं हैं, उन्हें कन्या महाविद्यालय में क्रमोन्नत करने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि राजस्थान एक अकेला ऐसा राज्य है जहां बालिकाओं को विश्वविद्यालयों तक शिक्षा निःशुल्क दी जा रही है.

पढ़ें- विवाह का अनिवार्य रजिस्ट्रीकरण संशोधन विधेयक को लेकर बैकफुट पर सरकार, सीएम गहलोत ने कहा-राज्यपाल वापस भेज दें बिल

समाज के हर वर्ग के लिए स्वास्थ्य योजना..

सीएम गहलोत ने कहा कि प्रदेश वासियों को इलाज में महंगे खर्च से मुक्ति दिलाने के लिए हमारी सरकार ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना जैसी महत्वकांक्षी योजना लागू की है. राजस्थान गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम और चिरंजीवी योजना के चलते राजस्थान देश में ऐसा राज्य बन गया है जहां समाज के हर वर्ग को यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज दिया जा रहा है.

अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस
अवनी लेखरा का सम्मान

शुरू होगी उड़ान योजना..

मुख्यमंत्री ने कहा कि महिलाओं को माहवारी के दौरान स्वच्छता के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से सरकार उड़ान योजना शुरू करने जा रही है. जिस पर 200 करोड़ व्यय किए जाएंगे. इस योजना की सफलता के सभी वर्गों से सक्रिय भागीदारी निभाने का आह्वान भी मुख्यमंत्री ने किया. महिला बाल विकास मंत्री ममता भूपेश ने कहा कि आने वाले 19 नवंबर को इंदिरा गांधी के जन्मदिवस पर उड़ान योजना की शुरूआत होने जा रही है, जिसमें बालिकाओं, छात्राओं और महिलाओं को निःशुल्क सैनेटरी नैपकिन्स वितरित किए जाएंगे.

समारोह में महिला बाल विकास मंत्री ममता भूपेश, श्रम मंत्री टीकाराम जूली, मुख्य सचिव निरंजन आर्य और राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल भी शामिल हुईं. समारोह में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गहलोत ने पैरालिंपिक में गोल्ड मेडलिस्ट निशानेबाज अवनी लखेरा और 9 साहसी बालिकाओं का सम्मान किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना सहायता योजना के तहत लाभान्वित निराश्रित बच्चों और विधवाओं से से संवाद किया.

जयपुर. अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर सोमवार को मुख्यमंत्री आवास पर राज्य स्तरीय समारोह आयोजित हुआ. इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि प्रदेश सरकार बाल विवाह रोकने के लिए प्रतिबद्ध है. सरकार कभी बाल विवाह से समझौता नहीं करेगी.

सीएम ने कहा कि बालिका और महिलाओं को आगे बढ़ाने के समान अवसर देने के लिए सरकार प्रतिबद्धता से काम कर रही है. हमारा पूरा प्रयास है कि बालिका और महिलाएं शिक्षित, स्वस्थ और सशक्त बनकर प्रदेश का नाम रोशन करें.

अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस
राजस्थान में शुरू होगी उड़ान योजना

बालिका शिक्षा पर जोर..

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश में खोले गए 123 नए कॉलेजों में से 32 महिला कॉलेज हैं. साथ ही उच्च माध्यमिक विद्यालयों की 11वीं और 12वीं कक्षा में 500 से अधिक छात्राएं हैं, उन्हें कन्या महाविद्यालय में क्रमोन्नत करने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि राजस्थान एक अकेला ऐसा राज्य है जहां बालिकाओं को विश्वविद्यालयों तक शिक्षा निःशुल्क दी जा रही है.

पढ़ें- विवाह का अनिवार्य रजिस्ट्रीकरण संशोधन विधेयक को लेकर बैकफुट पर सरकार, सीएम गहलोत ने कहा-राज्यपाल वापस भेज दें बिल

समाज के हर वर्ग के लिए स्वास्थ्य योजना..

सीएम गहलोत ने कहा कि प्रदेश वासियों को इलाज में महंगे खर्च से मुक्ति दिलाने के लिए हमारी सरकार ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना जैसी महत्वकांक्षी योजना लागू की है. राजस्थान गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम और चिरंजीवी योजना के चलते राजस्थान देश में ऐसा राज्य बन गया है जहां समाज के हर वर्ग को यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज दिया जा रहा है.

अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस
अवनी लेखरा का सम्मान

शुरू होगी उड़ान योजना..

मुख्यमंत्री ने कहा कि महिलाओं को माहवारी के दौरान स्वच्छता के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से सरकार उड़ान योजना शुरू करने जा रही है. जिस पर 200 करोड़ व्यय किए जाएंगे. इस योजना की सफलता के सभी वर्गों से सक्रिय भागीदारी निभाने का आह्वान भी मुख्यमंत्री ने किया. महिला बाल विकास मंत्री ममता भूपेश ने कहा कि आने वाले 19 नवंबर को इंदिरा गांधी के जन्मदिवस पर उड़ान योजना की शुरूआत होने जा रही है, जिसमें बालिकाओं, छात्राओं और महिलाओं को निःशुल्क सैनेटरी नैपकिन्स वितरित किए जाएंगे.

समारोह में महिला बाल विकास मंत्री ममता भूपेश, श्रम मंत्री टीकाराम जूली, मुख्य सचिव निरंजन आर्य और राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल भी शामिल हुईं. समारोह में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गहलोत ने पैरालिंपिक में गोल्ड मेडलिस्ट निशानेबाज अवनी लखेरा और 9 साहसी बालिकाओं का सम्मान किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना सहायता योजना के तहत लाभान्वित निराश्रित बच्चों और विधवाओं से से संवाद किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.