जयपुर. प्रदेश में चल रहे सियासी घमासान के बीच अब प्रदेश सरकार ने एक बार फिर राज्यपाल कलराज मिश्र से आगामी 31 जुलाई को विधानसभा का सत्र बुलाने का आग्रह किया है. इस संबंध में सरकार की तरफ से राजभवन में पत्रावली भिजवा दी गई है.
इस पत्रवाली में संशोधित दूसरे प्रस्ताव में सरकार द्वारा कुछ बिल पेश करने, कोरोना संक्रमण और उससे बचाव को लेकर चर्चा करने का प्रस्ताव शामिल किया है. इससे पहले जो प्रस्ताव राज्य सरकार की ओर से भेजा गया था, उसमें सोमवार से विधानसभा का सत्र बुलाए जाने की मांग थी, लेकिन उस प्रस्ताव में कुछ बिंदुओं पर कमी रहने को लेकर राज्यपाल ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया था. जिसे दुरुस्त कर दूसरा प्रस्ताव भिजवाया गया है.
यह भी पढ़ें. LIVE : सरकार ने राजभवन को भेजा प्रस्ताव, अब 31 जुलाई को सत्र आहूत करने का आग्रह
फिलहाल, राजभवन भेजी गई पत्रावली के ऊपर चिंतन मनन का दौर चल रहा है और जल्द ही इस संबंध में राज्यपाल की ओर से कोई निर्णय लिया जा सकता है.
6 बिंदुओं का जवाब अब तक नहीं भेजा
बताया जा रहा है कि 6 बिंदु जिसका जवाब राज्यपाल ने प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री से मांगा था, उस पर अब तक सरकार की ओर से कोई जवाब राजभवन में नहीं दिया गया है. हालांकि, कैबिनेट में तय किए गए प्रस्ताव तो राजभवन भिजवा दिया गया, लेकिन उन 6 बिंदुओं के जवाब का इंतजार अभी भी राजभवन को है.