ETV Bharat / city

अब घर बैठे मिल सकेगी कोरोना के इलाज से जुड़ी हर जानकारी, हेल्पलाइन नंबर 181 जारी - जयपुर न्यूज

प्रदेश सरकार ने आमजन को बड़ी राहत दी है. अब घर बैठे प्रदेश के अस्पताल में बेड और वेंटिलेटर की उपलब्ध होने की जानकारी मिल सकेगी. इसके लिए राजस्थान सरकार ने हेल्पलाइन नंबर 181 जारी किया है.

Rajasthan Government, हेल्पलाइन नंबर 181
राजस्थान सरकार की ओर से हेल्पलाइन (181) नंबर जारी
author img

By

Published : Sep 21, 2020, 9:06 AM IST

जयपुर. कोरोना से जुड़ी जानकारी के लिए राजस्थान सरकार की ओर से हेल्पलाइन (181) नंबर जारी की गई है. प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने इसे और प्रभावी बनाने के निर्देश दिए हैं. इस हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से अस्पतालों में बेड, वेंटिलेटर और इलाज से जुड़ी अन्य जानकारी मिल सकेगी.

मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि प्रदेश में कोरोना महामारी के संक्रमण की रोकथाम एवं उपचार की व्यवस्था में बेहतर समन्वय के लिए राज्य स्तरीय हेल्पलाइन 181 को प्रभावी बनाया गया है. साथ ही जिला स्तर तक वॉर रूम स्थापित किए गए हैं. चिकित्सा मंत्री ने बताया कि हेल्पलाइन नंबर 181 से कोरोना महामारी से प्रभावित व्यक्ति या उनके परिजन कोरोना के संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी या सलाह प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही आमजन कोरोना से संबंधित अपनी किसी भी परेशानी के बारे में भी राज्य-स्तरीय हेल्पलाइन 181 पर अवगत करा सकते हैं.

यह भी पढ़ें. प्रदेश में कोरोना के 1865 नए मामले, 14 मरीजों की मौत...कुल आंकड़ा 1,14,989 पर

इस हेल्पलाइन के लिए पर्याप्त टेलीफोन लाइन की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है. उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश के सभी जिलों में कोरोना के इलाज की समुचित व्यवस्था की गई है. सभी जिले में ऑक्सीजन बेड, आईसीयू बेड और वेंटिलेटर जैसे जीवन रक्षक उपकरणों की पर्याप्त व्यवस्था है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना के मरीजों के इलाज में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी.

जिला कलेक्टर के साथ वीसी

हेल्पलाइन नंबर से जुड़ी जानकारी को लेकर प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अखिल अरोड़ा ने प्रदेश के जिला कलेक्टर, एडीएम, सीएमएचओ आदि को निर्देश दिए कि उनके जिलों में हेल्पलाइन नंबर को प्रभावी बनाया जाए. जिससे कोरोना के इलाज से जुड़ी जानकारी आमजन तक पहुंच सके.

अरोड़ा ने बताया कि हेल्पलाइन 181 पर आने वाली कोरोना से संबंधित जानकारी और आमजन द्वारा बताई गई समस्याओं का समाधान किया जाएगा. कोरोना के मरीजों और उनके परिजनों की सहायता के लिए राज्य व जिला स्तरीय वॉर रूम 24x7 काम करेंगे.

जयपुर. कोरोना से जुड़ी जानकारी के लिए राजस्थान सरकार की ओर से हेल्पलाइन (181) नंबर जारी की गई है. प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने इसे और प्रभावी बनाने के निर्देश दिए हैं. इस हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से अस्पतालों में बेड, वेंटिलेटर और इलाज से जुड़ी अन्य जानकारी मिल सकेगी.

मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि प्रदेश में कोरोना महामारी के संक्रमण की रोकथाम एवं उपचार की व्यवस्था में बेहतर समन्वय के लिए राज्य स्तरीय हेल्पलाइन 181 को प्रभावी बनाया गया है. साथ ही जिला स्तर तक वॉर रूम स्थापित किए गए हैं. चिकित्सा मंत्री ने बताया कि हेल्पलाइन नंबर 181 से कोरोना महामारी से प्रभावित व्यक्ति या उनके परिजन कोरोना के संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी या सलाह प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही आमजन कोरोना से संबंधित अपनी किसी भी परेशानी के बारे में भी राज्य-स्तरीय हेल्पलाइन 181 पर अवगत करा सकते हैं.

यह भी पढ़ें. प्रदेश में कोरोना के 1865 नए मामले, 14 मरीजों की मौत...कुल आंकड़ा 1,14,989 पर

इस हेल्पलाइन के लिए पर्याप्त टेलीफोन लाइन की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है. उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश के सभी जिलों में कोरोना के इलाज की समुचित व्यवस्था की गई है. सभी जिले में ऑक्सीजन बेड, आईसीयू बेड और वेंटिलेटर जैसे जीवन रक्षक उपकरणों की पर्याप्त व्यवस्था है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना के मरीजों के इलाज में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी.

जिला कलेक्टर के साथ वीसी

हेल्पलाइन नंबर से जुड़ी जानकारी को लेकर प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अखिल अरोड़ा ने प्रदेश के जिला कलेक्टर, एडीएम, सीएमएचओ आदि को निर्देश दिए कि उनके जिलों में हेल्पलाइन नंबर को प्रभावी बनाया जाए. जिससे कोरोना के इलाज से जुड़ी जानकारी आमजन तक पहुंच सके.

अरोड़ा ने बताया कि हेल्पलाइन 181 पर आने वाली कोरोना से संबंधित जानकारी और आमजन द्वारा बताई गई समस्याओं का समाधान किया जाएगा. कोरोना के मरीजों और उनके परिजनों की सहायता के लिए राज्य व जिला स्तरीय वॉर रूम 24x7 काम करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.