जयपुर. राजस्थान में कांग्रेस सरकार विधायकों के लिए 266 करोड़ रुपए खर्च कर लग्जरी फ्लैट बनवा रही है. इसके लिए विधानसभा के नजदीक विधायक नगर पश्चिम में बने 54 विधायक आवासों को तोड़कर 160 फ्लैट बनाने का काम शुरू हो गया है.
राजस्थान के विधायक लगभग ढाई साल बाद नए लग्जरी फ्लैट का लुत्फ उठाएंगे. हाउसिंग बोर्ड की ओर से ज्योति नगर में विधायक नगर पश्चिम की जमीन पर 8 टावर में 160 फ्लैट्स का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है. बीते साल 28 सितंबर से यहां बने 54 विधायक आवासों को तोड़ने की कार्रवाई शुरू की गई थी. वहीं अब निर्माण कार्य को गति दी जा रही है.
यहां बनने वाले विधायकों के फ्लैट का निर्मित एरिया 3200 वर्ग फीट होगा. जिसमें कई लग्जरी सुविधाएं विकसित की जाएंगी. फ्लैट में 4 बेडरूम, एक ड्राइंग रूम, एक डाइनिंग रूम, एक बड़ी रसोई, एक एंट्री लॉबी, एक स्टोर और अटैच बाथरूम सहित 1 घरेलू सहायक का कमरा होगा. क्लब हाउस, स्विमिंग पूल, इनडोर/आउटडोर गेम सहित कई अत्याधुनिक सुविधाएं भी होंगी. साथ ही 12 कमरों का एक गेस्ट हाउस भी बनाया जाएगा. इन आवासों के निर्माण के लिए जेडीए द्वारा जालूपुरा और विधायक नगर पूर्व की जमीन बेचकर धनराशि हाउसिंग बोर्ड को उपलब्ध कराई जाएगी.
हालांकि दिल्ली में नए संसद भवन सेंट्रल विस्टा के निर्माण का कांग्रेस लगातार विरोध कर रही है. ऐसे में बीजेपी ने कांग्रेस पर दोगलेपन का आरोप लगाते हुए कहा कि गहलोत सरकार खुद 266 करोड़ रुपए की लागत से विधायकों के लिए आलीशान महल बनवा रही है और हर साल 1000 करोड़ की बचत करने वाले सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट को फिजूल खर्च बता कर देशवासियों को भ्रमित कर रही है.