जयपुर. केंद्र सरकार की ओर से राजस्थान को पेयजल से जुड़ी योजनाओं को पूरा करने के लिए 1 हजार 301 करोड़ रुपए मिलेंगे. इसमें से केंद्र सरकार ने क्वालिटी सबमिशन के तहत राजस्थान सरकार को पेयजल परियोजनाओं के लिए 250 करोड़ रुपए जारी किए हैं. शेष रुपए से जल जीवन मिशन के प्रोजेक्ट पूरे किए जाएंगे.
बता दें, कि पिछले 23 जनवरी को एक होटल में केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने एक बैठक आयोजित की थी. इस बैठक में प्रदेश के जलदाय मंत्री बीडी कल्ला ने भी शिरकत की थी. इसके अलावा विभाग के महत्वपूर्ण अधिकारी भी इस बैठक में मौजूद थे.
पढ़ें- प्रमोशन में आरक्षण को लेकर संसद में वापस हो संशोधन : CM अशोक गहलोत
बैठक में जल जीवन मिशन के अंतर्गत राजस्थान की पेयजल परियोजनाओं को लेकर एक विस्तृत चर्चा की गई थी. केंद्र सरकार की ओर से प्रदेश को जल जीवन मिशन के अंतर्गत 856 करोड़ रुपए मंजूर किए गए थे. राज्य के जलदाय मंत्री ने राजस्थान की भौगोलिक परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए मंजूर की गई राशि बढ़ाने की मांग की थी. इसके परिणाम स्वरूप केंद्र सरकार ने इस राशि को बढ़ाकर 1 हजार 51 करोड़ की स्वीकृति जारी की है.
वहीं 428 करोड़ रुपए की राशि पूर्व में ही केंद्र सरकार की ओर से जारी कर दी गई है और 623 करोड़ रुपए भी जल्द मिलने की उम्मीद है. 23 जनवरी को निजी होटल में जो बैठक हुई थी उसमें केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और प्रदेश के जलदाय मंत्री बीड़ी कल्ला के बीच खीचतान भी देखने को मिली थी. गजेंद्र सिंह शेखावत ने प्रदेश में जल जीवन मिशन को लेकर धीमी गति पर नाराजगी जताई थी.
वहीं दूसरी ओर बीडी कल्ला ने कहा था, कि जिस तरह से पहाड़ी इलाकों वाले राज्यों को 90 फीसदी अनुदान दिया जाता है. उसी तरह से राजस्थान को भी जल जीवन मिशन को लेकर 90 फीसदी अनुदान दिया जाए. उन्होंने कहा, कि राजस्थान में पहाड़ी इलाका है और रेगिस्तान भी बहुतायत है. इसलिए राजस्थान को भी जल जीवन मिशन में 90 फीसदी अनुदान दिया जाए.
पढ़ें- जनता का पैसा सरकारी बैंक में ही है सुरक्षित : वेंकटचलम
अतिरिक्त मुख्य अभियंता ने बताया, कि इस राशि से 40 बड़े प्रोजेक्ट का काम पूरा किया जाएगा. इसमें बीसलपुर, चाकसू, निवाई, ब्यावर, जवाजा, डूंगरपुर, चूरू के प्रोजेक्ट शामिल है. इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र की 117 स्कीम से 180 गांव में जल जीवन मिशन के तहत हर घर में कनेक्शन देने का काम भी किए जाएगा.