जयपुर. प्रदेश में चुनावी मोड पर आई भाजपा ने प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. अब तक गहलोत सरकार के खिलाफ सड़कों पर हो रहे भाजपा के आंदोलनों से भले ही पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने दूरी बनाए रखी हो, लेकिन अब ट्विटर पर राजे ने प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. सोमवार को राजे ने दो ट्वीट कर प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का आरोप (Vasundhara Raje targets Gehlot government) लगाया.
राजे ने ट्वीट कर लिखा कि (Vasundhara Raje tweets on Gehlot government) राजस्थान की गहलोत सरकार ने अपने पूरे कार्यकाल में विकास पर ध्यान केंद्रित करने की बजाय प्रदेश में सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का काम किया है. राजे ने लिखा अलवर इसका सबसे ताजा उदाहरण है. राजे ने अपने ट्वीट में लिखा कि अब भी समय है, सरकार जन विकास और समस्याओं के समाधान की दिशा में सार्थक प्रयास करें. वहीं एक अन्य ट्वीट में राजे ने भरतपुर के जेटरी गांव में बोरवेल से पानी लेने के लिए हुए संघर्ष में एक युवक की मौत और 7 लोगों के घायल होने की घटना को राज्य सरकार की विफलता बताया और लिखा कि सरकार की विफलता से प्रदेश में जल संकट अब जानलेवा बन गया है. जिसका खामियाजा जनता को अपनी जान देकर चुकाना पड़ रहा है.
भाजपा के राजनेता इन दिनों मीडिया में आ रही अपराध और भ्रष्टाचार से जुड़ी खबरों को आधार बनाकर प्रदेश सरकार को घेरने में लगे हैं. इसके लिए बीजेपी की सोशल मीडिया टीम खबरों को राजनेताओं को उपलब्ध कराती है और फिर राजनेताओं के सोशल मीडिया अकाउंट से उसे पोस्ट कर सरकार पर आरोप लगाने का काम किया जाता है. पार्टी ने चुनाव नजदीक आते ही यह सिलसिला तेज कर दिया है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया, प्रतिपक्ष उप नेता राजेन्द्र राठौड़ सहित राजस्थान के कई राजनेता इसी रणनीति के तहत सरकार को घेर रहे हैं.