ETV Bharat / city

पंचायती राज चुनावः नामांकन का आज आखिरी दिन...भीड़ की आशंका को देख आयोग ने की अपील

अलवर और धौलपुर में पंचायत समिति सदस्य के चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने का शुक्रवार को आखिरी दिन है. ऐसे में निर्वाचन आयोग ने समय से पहले पहुंचकर नामांकन दाखिल करने की अपील की है.

Rajasthan Election Commission, Jaipur news
Rajasthan Election Commission
author img

By

Published : Oct 7, 2021, 8:02 PM IST

Updated : Oct 8, 2021, 7:23 AM IST

जयपुर. अलवर और धौलपुर जिला परिषद के साथ पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव के लिए शुक्रवार को नामांकन पत्र दाखिल करने का आखिरी दिन है. ऐसे में नामांकन भरने वाले प्रत्याशियों की संख्या ज्यादा होगी. अधिक संख्या की वजह से कोरोना संक्रमण नहीं फैले, इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रत्याशी से अपील की है किसी भी परेशानी से बचने के लिए समय से पहले पहुंच कर नामांकन पत्र दाखिल करें.

राज्य निर्वाचन आयोग के चुनाव आयुक्त पीएस मेहरा (Election Commissioner PS Mehra) ने बताया कि गुरुवार तक पंचायत समिति सदस्यों के लिए 577 उम्मीदवारों ने 678 नामांकन पत्र दाखिल किए. जबकि जिला परिषद सदस्य के लिए 88 अभ्यर्थियों ने 110 नामांकन पत्र प्रस्तुत किए.

अंतिम समय का अभ्यर्थी ना करें इंतजार

चुनाव आयुक्त ने बताया कि जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के लिए शुक्रवार दोपहर 3 बजे तक नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे. इसके बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं होगा. उन्होंने कहा कि दोनों जिलों में अभी तक कम नामांकन दाखिल हुए हैं. ऐसे में अंतिम दिन बहुत अधिक आवेदन आने की संभावना है. अंतिम समय पर जाने पर अभ्यर्थी को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है. उन्होंने अभ्यर्थियों से अंतिम समय का इंतजार किए बिना समय से पूर्व पहुंचकर और कोरोना संबंधी निर्देशों की पालना करते हुए आवेदन करने की अपील की.

यह भी पढ़ें. रलावता का देवनानी के बयान पर पलटवार, कहा-देवनानी हैं बयानवीर

अभ्यर्थी अपने साथ एक से अधिक व्यक्ति ना लाएं

चुनाव आयुक्त ने कहा कि पंचायती राज संस्थानों में अभ्यर्थी के स्वयं के द्वारा ही नामांकन पत्र प्रस्तुत किए जाते हैं. ऐसे में अभ्यर्थी कोविड-19 संबंधित सभी गाइडलाइन की पालना करते हुए स्वयं आए और अपने साथ एक से अधिक व्यक्ति को ना लाए. उन्होंने कहा कि ज्यादा लोगों से कोरोना संक्रमण की आशंका बढ़ सकती है.

शनिवार को नामांकन पत्रों की होगी संवीक्षा

मेहरा ने कहा कि नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा शनिवार को की जाएगी, जबकि सोमवार को दोपहर 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे. नाम वापसी के तुरंत बाद चुनाव प्रतीकों का आवंटन और चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि दोनों जिलों में 3 चरणों में मतदान करवाए जाएंगे. प्रथम चरण के लिए 20, द्वितीय चरण के लिए 23 और तृतीय चरण के लिए 26 अक्टूबर को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान करवाया जाएगा. 29 अक्टूबर को सुबह 9 बजे से सभी जिला मुख्यालयों पर मतगणना करवाई जाएगी.

जयपुर. अलवर और धौलपुर जिला परिषद के साथ पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव के लिए शुक्रवार को नामांकन पत्र दाखिल करने का आखिरी दिन है. ऐसे में नामांकन भरने वाले प्रत्याशियों की संख्या ज्यादा होगी. अधिक संख्या की वजह से कोरोना संक्रमण नहीं फैले, इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रत्याशी से अपील की है किसी भी परेशानी से बचने के लिए समय से पहले पहुंच कर नामांकन पत्र दाखिल करें.

राज्य निर्वाचन आयोग के चुनाव आयुक्त पीएस मेहरा (Election Commissioner PS Mehra) ने बताया कि गुरुवार तक पंचायत समिति सदस्यों के लिए 577 उम्मीदवारों ने 678 नामांकन पत्र दाखिल किए. जबकि जिला परिषद सदस्य के लिए 88 अभ्यर्थियों ने 110 नामांकन पत्र प्रस्तुत किए.

अंतिम समय का अभ्यर्थी ना करें इंतजार

चुनाव आयुक्त ने बताया कि जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के लिए शुक्रवार दोपहर 3 बजे तक नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे. इसके बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं होगा. उन्होंने कहा कि दोनों जिलों में अभी तक कम नामांकन दाखिल हुए हैं. ऐसे में अंतिम दिन बहुत अधिक आवेदन आने की संभावना है. अंतिम समय पर जाने पर अभ्यर्थी को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है. उन्होंने अभ्यर्थियों से अंतिम समय का इंतजार किए बिना समय से पूर्व पहुंचकर और कोरोना संबंधी निर्देशों की पालना करते हुए आवेदन करने की अपील की.

यह भी पढ़ें. रलावता का देवनानी के बयान पर पलटवार, कहा-देवनानी हैं बयानवीर

अभ्यर्थी अपने साथ एक से अधिक व्यक्ति ना लाएं

चुनाव आयुक्त ने कहा कि पंचायती राज संस्थानों में अभ्यर्थी के स्वयं के द्वारा ही नामांकन पत्र प्रस्तुत किए जाते हैं. ऐसे में अभ्यर्थी कोविड-19 संबंधित सभी गाइडलाइन की पालना करते हुए स्वयं आए और अपने साथ एक से अधिक व्यक्ति को ना लाए. उन्होंने कहा कि ज्यादा लोगों से कोरोना संक्रमण की आशंका बढ़ सकती है.

शनिवार को नामांकन पत्रों की होगी संवीक्षा

मेहरा ने कहा कि नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा शनिवार को की जाएगी, जबकि सोमवार को दोपहर 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे. नाम वापसी के तुरंत बाद चुनाव प्रतीकों का आवंटन और चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि दोनों जिलों में 3 चरणों में मतदान करवाए जाएंगे. प्रथम चरण के लिए 20, द्वितीय चरण के लिए 23 और तृतीय चरण के लिए 26 अक्टूबर को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान करवाया जाएगा. 29 अक्टूबर को सुबह 9 बजे से सभी जिला मुख्यालयों पर मतगणना करवाई जाएगी.

Last Updated : Oct 8, 2021, 7:23 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.