जयपुर. राजस्थान दिवस समारोह में 550 से अधिक (Rajasthan Diwas 2022) लोक कलाकारों और प्रसिद्ध कलाकारों ने जीवंत राजस्थानी संस्कृति का प्रदर्शन किया. कलाकारों की शानदार प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. समारोह में पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह, विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी, शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला, पर्यटन विभाग के अधिकारियों समेत कई गणमान्य लोगों ने कार्यक्रम में शिरकत की. कलाकारों ने पीढ़ियों से विरासत में मिली लोक संस्कृति के माध्यम से राजस्थान की परंपराओं को चित्रित किया.
पर्यटन विभाग की प्रमुख सचिव गायत्री राठौड़ के मुताबिक राजस्थान दिवस सभी प्रमुख स्मारकों और जिलों में मनाया गया. राजस्थान अपनी लोक कला के लिए जाना जाता है. जयपुर घराने से लंगा, मंगानियार, कथक जैसे कलाकारों को विरासत में मिली है. चकरी, घूमर, कालबेलिया जैसे नृत्य रूपों को कठपुतली के साथ प्रदर्शित किया गया था. कलाकारों ने राजस्थानी संस्कृति, समृद्ध, स्थापत्य विरासत और यहां तक कि इसके योद्धाओं की वीरता और बलिदान की कहानियों को चित्रित किया.
सेलेब्रिटी सिंगर रूप कुमार राठौड़ (Singer And Music Director Roop Kumar Rathod Performance) ने कहा, 'मैं राजस्थान दिवस का हिस्सा बनकर बहुत उत्साहित हूं. मैं इस समृद्ध संस्कृति से ताल्लुक रखता हूं जो मुझमें आत्मसात की गई है और मेरे गीतों और गायन के प्रति मेरे जुनून में भी झलकती है. मेरा मानना है कि राजस्थान पर्यटन ने ऐसे त्योहारों के माध्यम से संस्कृति को जीवित और अक्षुण्ण रखने की बड़ी पहल की है जो युवा पीढ़ी को करीब से जोड़ता है.' राजस्थान दिवस में सोनाली राठौड़, पद्मश्री अनवर खान और नाथूलाल सोलंकी जैसे विभिन्न कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी. मैत्रेय पहाड़ी ने सभी प्रदर्शनों को कोरियोग्राफ किया.