ETV Bharat / city

Crime News : दिनदहाड़े गोली मार और पत्थर से सिर कुचलकर हिस्ट्रीशीटर की हत्या - History sheeter brutally murdered

राजधानी के बानीपार्क थाना इलाके में दिनदहाड़े गोली मार और पत्थर से सिर कुचलकर एक हिस्ट्रीशीटर की हत्या कर दी गई. हत्या की वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई और वारदात की सूचना पर कमिश्नरेट के आला अधिकारी और कमिश्नरेट स्पेशल टीम घटनास्थल पर पहुंचे.

history-sheeter-brutally-murdered-in-jaipur
सिर कुचलकर हिस्ट्रीशीटर की हत्या
author img

By

Published : Sep 21, 2021, 3:27 PM IST

Updated : Sep 21, 2021, 3:42 PM IST

जयपुर. राजस्थान की राजधानी जयपुर से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है, जहां एक हिस्ट्रीशीटर की बेरहमी से हत्या कर दी गई. सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंच एफएसएल टीम और पुलिस ने पूरे घटनास्थल को सीज किया.

बताया जा रहा है कि दो स्कूटी पर सवार होकर छह बदमाश बनीपार्क थाना इलाके में राम मंदिर के पास स्थित सूत मील रेलवे फाटक पहुंचे. जहां रेलवे फाटक के पास स्कॉर्पियो गाड़ी में अपने एक अन्य साथी के साथ बैठकर सदर थाने का हिस्ट्रीशीटर अजय यादव चाय पी रहा था. इसी दौरान बदमाशों ने गाड़ी में बैठे अजय यादव पर फायर किया और गोली उसके कंधे के पास लगी.

सिर कुचलकर हिस्ट्रीशीटर की हत्या...

बदमाशों से बचने के लिए भागा हिस्ट्रीशीटर, जिसे बदमाशों ने पकड़ सिर कुचल की हत्या : एसीपी सदर नवाब खान ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर अजय यादव पर बदमाशों ने जब पहला फायर किया तो वह गाड़ी से निकलकर बदमाशों से बचने के लिए चाय की थड़ी की दूसरी तरफ भागा. जहां दूसरी स्कूटी पर सवार अन्य बदमाशों ने उसपर दूसरा फायर किया.

इसके बाद बदमाश अजय यादव को पकड़कर चाय की थड़ी के पीछे लेकर गए, जहां जमीन पर एक गड्ढे में उसका सिर पटक एक बड़े पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी गई. हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश स्कूटी पर सवार होकर मौके से फरार हो गए. वहीं, बताया जा रहा है कि हिस्ट्रीशीटर जिसकी हत्या हुई है वह मुख्य सचेतक महेशा जोशी का खास आदमी था.

पढ़ें : अलवरः मालाखेड़ा में दिव्यांग व्यक्ति की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या

फिलहाल, पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगालने का काम कर रही है. इसके साथ ही बदमाशों की तलाश में पूरे शहर में ए-श्रेणी की नाकाबंदी करवाई गई है. पुलिस हत्या की वारदात के पीछे कोई पुरानी रंजिश मान कर चल रही है. वहीं, बदमाशों ने मौके पर पांच राउंड फायर किए हैं और पुलिस ने कारतूस के खाली खोल घटनास्थल से बरामद किए हैं.

जयपुर. राजस्थान की राजधानी जयपुर से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है, जहां एक हिस्ट्रीशीटर की बेरहमी से हत्या कर दी गई. सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंच एफएसएल टीम और पुलिस ने पूरे घटनास्थल को सीज किया.

बताया जा रहा है कि दो स्कूटी पर सवार होकर छह बदमाश बनीपार्क थाना इलाके में राम मंदिर के पास स्थित सूत मील रेलवे फाटक पहुंचे. जहां रेलवे फाटक के पास स्कॉर्पियो गाड़ी में अपने एक अन्य साथी के साथ बैठकर सदर थाने का हिस्ट्रीशीटर अजय यादव चाय पी रहा था. इसी दौरान बदमाशों ने गाड़ी में बैठे अजय यादव पर फायर किया और गोली उसके कंधे के पास लगी.

सिर कुचलकर हिस्ट्रीशीटर की हत्या...

बदमाशों से बचने के लिए भागा हिस्ट्रीशीटर, जिसे बदमाशों ने पकड़ सिर कुचल की हत्या : एसीपी सदर नवाब खान ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर अजय यादव पर बदमाशों ने जब पहला फायर किया तो वह गाड़ी से निकलकर बदमाशों से बचने के लिए चाय की थड़ी की दूसरी तरफ भागा. जहां दूसरी स्कूटी पर सवार अन्य बदमाशों ने उसपर दूसरा फायर किया.

इसके बाद बदमाश अजय यादव को पकड़कर चाय की थड़ी के पीछे लेकर गए, जहां जमीन पर एक गड्ढे में उसका सिर पटक एक बड़े पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी गई. हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश स्कूटी पर सवार होकर मौके से फरार हो गए. वहीं, बताया जा रहा है कि हिस्ट्रीशीटर जिसकी हत्या हुई है वह मुख्य सचेतक महेशा जोशी का खास आदमी था.

पढ़ें : अलवरः मालाखेड़ा में दिव्यांग व्यक्ति की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या

फिलहाल, पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगालने का काम कर रही है. इसके साथ ही बदमाशों की तलाश में पूरे शहर में ए-श्रेणी की नाकाबंदी करवाई गई है. पुलिस हत्या की वारदात के पीछे कोई पुरानी रंजिश मान कर चल रही है. वहीं, बदमाशों ने मौके पर पांच राउंड फायर किए हैं और पुलिस ने कारतूस के खाली खोल घटनास्थल से बरामद किए हैं.

Last Updated : Sep 21, 2021, 3:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.