जयपुर. बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी टी-20 मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले और अपने दम पर भारत को अंतिम टी-20 मैच जिताने वाले भारतीय टीम के तेज गेंदबाज दीपक चाहर का सम्मान राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन करेगा. बता दें कि राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत और आरसीए के मुख्य संरक्षक सीपी जोशी की ओर से एक कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें सम्मानित किया जाएगा.
दरअसल, दीपक चाहर लंबे समय से राजस्थान की ओर से क्रिकेट खेल रहे हैं. वहीं, रविवार को नागपुर में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए तीन दिवसीय टी-20 सीरीज के अंतिम मैच में भारत की ओर से दीपक चाहर ने शानदार गेंदबाजी की थी. बता दें कि दीपक चाहर ने भारत को मैच जिताने में अपनी अहम भूमिका निभाई थी. दीपक चाहर ने रविवार को हुए अंतिम टी-20 मुकाबले में 3.2 ओवर में 7 रन देकर 6 विकेट झटके थे, जिसमें एक हैट्रिक भी शामिल थी.
जानकारी के अनुसार दीपक चाहर के इस प्रदर्शन के बाद राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन उनका सम्मान करेगी. इस जीत में अहम भूमिका निभाने पर राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत और आरसीए के मुख्य संरक्षक सीपी जोशी की ओर से एक कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें सम्मानित किया जाएगा.
आरसीए कार्यकारिणी का कहना है कि दीपक चाहर ने इस प्रदर्शन के साथ ही भारत के साथ-साथ राजस्थान का नाम भी रोशन किया है. उनका कहना है कि दीपक राजस्थान के युवा खिलाड़ियों के लिए एक प्रेरणा भी साबित होंगे.