जयपुर. राजधानी में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जयपुर पुलिस द्वारा एक पहल की गई है. जिसके तहत कोरोना संक्रमित व्यक्ति पर नजर रखने के लिए प्रत्येक थाने के बीट कांस्टेबल को व्हाट्सएप ग्रुप बनाने के निर्देश दिए गए हैं. इससे संक्रमित व्यक्ति के आसपास रहने वाले लोगों को ग्रुप में जोड़ा जाएगा, ताकि कोरोना संक्रमित व्यक्ति द्वारा किए जाने वाले क्रियाकलापों पर निगरानी रखी जा सके. यदि कोई कोरोना गाइड लाइन की अवहेलना कर रहा है तो उसके बारे में भी जानकारी जुटाई जाएगी.
यह भी पढ़ें: सिरोही: पटवारी 3 हजार रिश्वत लेते हुए ट्रैप, 1.50 लाख कैश बरामद, होटल में रहकर काट रहा था ऐश
एडिशनल पुलिस कमिश्नर राहुल प्रकाश ने बताया कि पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव के निर्देशन पर तमाम बीट कांस्टेबल को सजग पड़ोसी योजना के तहत बीट कोविड पॉजिटिव नामक व्हाट्सएप ग्रुप बनाने के लिए कहा गया है. इस ग्रुप में कोरोना संक्रमित व्यक्ति के आसपास रहने वाले लोगों को जोड़ने के निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही दिन में एक बार बीट कांस्टेबल को भी इलाके में जाकर कोरोना संक्रमित व्यक्ति पर नजर रखने के लिए कहा गया है.
यह भी पढ़ें: CM गहलोत का बड़ा बयान, कहा- भाजपा एक बार फिर प्रदेश में सरकार गिराने की फिराक में है
यदि कोरोना संक्रमित व्यक्ति या उसके परिवार का कोई सदस्य घर से बाहर निकलता है और कॉविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करता है, तो पड़ोसियों द्वारा उसकी जानकारी व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से बीट कांस्टेबल को दी जा सकती है. उल्लंघन करने वाले व्यक्ति की फोटो और वीडियो भी पड़ोसियों द्वारा व्हाट्सएप ग्रुप पर साझा की जा सकती है. जिसके आधार पर बीट कांस्टेबल थाने के एसएचओ को शिकायत कर उक्त व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर सके.