जयपुर. प्रदेश में कोरोनावायरस से हालात लगातार विकट होते जा रहे हैं, प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. सोमवार को प्रदेश में कोरोना वायरस के 4 नए मामले सामने आए हैं. यह नए मरीज प्रतापगढ़ और जोधपुर से सामने आए हैं.
चिकित्सा विभाग के एसीएस रोहित सिंह ने बताया कि प्रदेश में सोमवार को 2 जिलों से चार कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार प्रतापगढ़ और जोधपुर से दो दो मामले कोरोना वायरस के सामने आए हैं. जिसके बाद प्रदेश में कोरोना वायरस पॉजिटिव की संख्या 32 हो गई है.जोधपुर से रविवार को एक पॉजिटिव केस पाया गया था, जिसके 2 परिजन भी जांच बाद पॉजिटिव पाए गए है.
राजस्थान में कोरोनावायरस के आंकड़े
राजस्थान के कोरोना पॉजिटिव आंकड़े | |
---|---|
जिलें | मरीज |
जयपुर | 6 |
जोधपुर | 3 |
झुंझुनू | 4 |
भीलवाड़ा | 13 |
सीकर | 1 |
प्रतापगढ़ | 2 |
पाली | 1 |
इसके अतिरिक्त राजस्थाम में 2 मरीज पॉजिटिव मरीज इटली के है. ऐसे में प्रदेश में कुल कोरोना के 32 पॉजिटिव मरीज पाए गए है. वहीं राजस्थान में अब तक 1227 सैंपल की जांच की गई है. जिनमें 1112 सैंपल नेगेटिव पाए गए है. इसके अतिरिक्त अलावा 83 सैंपल के जांच की रिपोर्ट आना बाकी है.
जयपुर के लिए राहत की खबर
वहीं कोरोना वायरस के खतरे के बीच जयपुर के लिए एक राहत की खबर है, क्योंकि पिछले 48 घंटे से जयपुर में कोरोना वायरस का कोई नया मामला सामने नहीं आया है. जबकि सबसे अधिक संदिग्ध मरीज जयपुर के एसएमएस अस्पताल और आर यू एच एस अस्पताल में रखे गए हैं.