जयपुर. कोविड-19 संक्रमण से जुड़ी राहत भरी खबर है क्योंकि लंबे समय बाद प्रदेश में संक्रमण के मामलों में लगातार कमी देखने को मिल रही है. शनिवार को प्रदेश में संक्रमण के सिर्फ 942 मामले ही देखने को मिले थे और बीते 24 घंटों में 32 मरीजों की मौत दर्ज की गई है. अब तक प्रदेश में इस बीमारी से कुल 8631 मरीजों की मौत हो चुकी है और कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 9,45,442 पर पहुंच गई है. इसके अलावा एक्टिव केस की संख्या में भी लगातार कमी देखने को मिल रही है और शनिवार को प्रदेश में 21,550 एक्टिव केस दर्ज किए गए हैं.
पढ़ें- Corona की दूसरी लहर में हुई मौतों के जिम्मेदार प्रधानमंत्री मोदी हैंः भंवर जिंतेंद्र सिंह
चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को अजमेर से 20, अलवर से 133, बांसवाड़ा से 11, बारां से 9, बाड़मेर से 30, भरतपुर से 9, भीलवाड़ा से 13, बीकानेर से 57, बूंदी से 8, चित्तौड़गढ़ से 19, चूरू से 30, दौसा से 24, डूंगरपुर से 9, धौलपुर से 3, गंगानगर से 21, हनुमानगढ़ से 34, जयपुर से 170, जैसलमेर से 42, जालोर से 4, झालावाड़ से 15, झुंझुनू से 70, जोधपुर से 60, करौली से 6, कोटा से 9, नागौर से 17, पाली से 14, प्रतापगढ़ से 7, राजसमंद से 6, सवाई माधोपुर से 1, सीकर से 44, सिरोही से 7, टोंक से 8 और उदयपुर से संक्रमण के 32 मामले देखने को मिले हैं.
32 मरीजों की मौत
बीते 24 घंटों में प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण से 32 मरीजों की मौत दर्ज की गई है. जिसमें अलवर से 2, भरतपुर से 1, बीकानेर से 1, चूरू से 3, दौसा से 1, गंगानगर से 1, हनुमानगढ़ से 1, जयपुर से 7, झुंझुनू से 1, जोधपुर से 3, करौली से 1, कोटा से 1, प्रतापगढ़ से 1, राजसमंद से 2, सीकर से 1, सिरोही से 1 और उदयपुर से 4 संक्रमित मरीजों की मौत दर्ज की गई है.