जयपुर. राजस्थान में गुरुवार को कोविड-19 (Corona Case in rajasthan) संक्रमण के 538 नए मामले देखने को मिले हैं. बीते 24 घंटों में 23 मरीजों की मौत भी दर्ज की गई है. अब तक इस बीमारी से प्रदेश में कुल 8772 मरीज दम तोड़ चुके हैं.
कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 9,48,562 पर पहुंच गया है. इसके अलावा एक्टिव केस (Active Case in Rajasthan)की संख्या घटकर 10,079 रह गई है.
पढ़ें- Corona का Delta Variant राजस्थान में विनाशकारी रूप में सामने आया: CM अशोक गहलोत
चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को अजमेर से 13, अलवर से 62, बांसवाड़ा से 5, बाड़मेर से 14, भरतपुर से 1, भीलवाड़ा से 5, बीकानेर से 30, बूंदी से 2, चूरू से 10, दौसा से 6, धौलपुर से 2, डूंगरपुर से 2, गंगानगर से 20, हनुमानगढ़ से 52, जयपुर से 103, जैसलमेर से 11, झालावाड़ से 12, झुंझुनू से 29, जोधपुर से 49, करौली से 2, कोटा से 1, नागौर से 6, पाली से 6, प्रतापगढ़ से 4, राजसमंद से 3, सवाई माधोपुर से 1, सीकर से 14, सिरोही से 16, टोंक से 25 और उदयपुर से 32 संक्रमण के मामले देखने को मिले.
आज हुई 23 मौतें
बीते 24 घंटों में प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण से 23 मरीजों की मौत देखने को मिली है. जिसमें अजमेर, अलवर, चित्तौड़गढ़, चूरू, हनुमानगढ़, झुंझुनू, कोटा और सीकर से 1-1 मरीजों की मौत देखने को मिली है. वहीं, बीकानेर, गंगानगर, जयपुर और राजसमंद से 2-2 मरीजों की मौत दर्ज की गई है. इसके अलावा जोधपुर से 4 और उदयपुर से 3 मरीजों की मौत देखने को मिली है.