जयपुर. प्रदेश में शुक्रवार को कोविड-19 संक्रमण के 10,307 नए मामले देखने (Rajasthan Corona Update) को मिले हैं. बीते 24 घंटों में 3 मरीजों की मौत भी इस बीमारी के चलते प्रदेश में दर्ज की गई है. अब तक प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 10,18,314 पहुंच चुका है, तो वहीं अब तक इस बीमारी से प्रदेश में 8991 मरीजों की मौत हो चुकी है.
चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को अजमेर से 382, अलवर से 1027, बांसवाड़ा से 100, बारां से 97, बाड़मेर से 268, भरतपुर से 576, भीलवाड़ा से 213, बीकानेर से 665, बूंदी से 41, चित्तौड़गढ़ से 240, चूरू से 141, दौसा से 99, धौलपुर से 71, डूंगरपुर से 143, हनुमानगढ़ से 388, जयपुर से 2549, जैसलमेर से 174 और झालावाड़ से 124 नए मामले सामने आए.
झुंझुनू से 75, जोधपुर से 801, करौली से 5, कोटा से 348, नागौर से 64, पाली से 190, राजसमंद से 122, सवाई माधोपुर से 195, सीकर से 161, सिरोही से 105, टोंक से 70 और उदयपुर से संक्रमण के 735 नए मामले देखने को मिले हैं. जबकि दौसा, जोधपुर और उदयपुर जिले से 1-1 मरीजों की मौत दर्ज की गई है. वहीं, प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 52,773 पहुंच गई है.