ETV Bharat / city

Rajasthan Covid 19 Update : कम हो रहा कोरोन संक्रमण, प्रदेश में मिले 563 नए मरीज...7 की मौत - Rajasthan Hindi News

प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 563 कोरोना पॉजिटिव मरीज (Rajasthan Covid 19 Update) मिले और 7 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. भरतपुर, चित्तौड़गढ़, हनुमानगढ़, जालोर, सवाई माधोपुर और टोंक ऐसे जिले रहे जहां एक भी पॉजिटिव मरीज नहीं मिला.

Rajasthan Covid 19 Update
प्रदेश में कोरोना के आंकड़े
author img

By

Published : Feb 21, 2022, 9:07 PM IST

जयपुर. प्रदेश में लगातार कोरोना का संक्रमण कम होता जा रहा है मरीजों की संख्या के साथ एक्टिव केसों में भी (Corona active cases in Rajastha) गिरावट हो रही है. प्रदेश में सोमवार को 563 पॉजिटिव मरीज मिले. इनमें से सबसे अधिक मरीजों की संख्या राजधानी जयपुर में 191 रही. वहीं, सात मरीजों की मौत भी दर्ज की गई है. बीकानेर में दो और अलवर, बाड़मेर, करौली, नागौर एवं सीकर में एक-एक मरीज की मौत हुई है. प्रदेश में अब तक कोरोना से 9527 मौत हो चुकी है.

राजधानी जयपुर में 191 मरीज मिले. इसके अलावा अजमेर में 14, अलवर में 31, बांसवाड़ा में 50, बारां में 8, बाड़मेर में 7, भरतपुर में 0, भीलवाड़ा में 21, बीकानेर में 32, बूंदी में 2, चित्तौड़गढ़ में 0 चूरू में 1, दौसा में 3, धौलपुर में 7, डूंगरपुर में 14, गंगानागर में 20 ,हनुमानगढ़ में 0, जैसलमेर में 4, जालोर में 0, झालावाड़ में 14, झुंझुनू में 7, जोधपुर में 21, करोली में 16 और कोटा में 22 संक्रमित मरीज मिले हैं.

Rajasthan Covid 19 Update
Rajasthan Covid 19 Update

पढ़ें : देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 2,02,131 हुई

वहीं, नागौर में 36, पाली में 8, प्रतापगढ़ में 2, राजसंमद में 4, सवाई माधोपुर में 0, सीकर में 11, सिरोही में 8 टोंक में 0 और उदयपुर में 9 पॉजिटिव मरीज मिले है. प्रदेश में सोमवार को 8587 एक्टिव केस रहे और 1772 मरीज ठीक हुए. प्रदेश अब तक 1275373 पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं. इनमें से 1257259 मरीज रिकवर हो चुके हैं.

जयपुर. प्रदेश में लगातार कोरोना का संक्रमण कम होता जा रहा है मरीजों की संख्या के साथ एक्टिव केसों में भी (Corona active cases in Rajastha) गिरावट हो रही है. प्रदेश में सोमवार को 563 पॉजिटिव मरीज मिले. इनमें से सबसे अधिक मरीजों की संख्या राजधानी जयपुर में 191 रही. वहीं, सात मरीजों की मौत भी दर्ज की गई है. बीकानेर में दो और अलवर, बाड़मेर, करौली, नागौर एवं सीकर में एक-एक मरीज की मौत हुई है. प्रदेश में अब तक कोरोना से 9527 मौत हो चुकी है.

राजधानी जयपुर में 191 मरीज मिले. इसके अलावा अजमेर में 14, अलवर में 31, बांसवाड़ा में 50, बारां में 8, बाड़मेर में 7, भरतपुर में 0, भीलवाड़ा में 21, बीकानेर में 32, बूंदी में 2, चित्तौड़गढ़ में 0 चूरू में 1, दौसा में 3, धौलपुर में 7, डूंगरपुर में 14, गंगानागर में 20 ,हनुमानगढ़ में 0, जैसलमेर में 4, जालोर में 0, झालावाड़ में 14, झुंझुनू में 7, जोधपुर में 21, करोली में 16 और कोटा में 22 संक्रमित मरीज मिले हैं.

Rajasthan Covid 19 Update
Rajasthan Covid 19 Update

पढ़ें : देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 2,02,131 हुई

वहीं, नागौर में 36, पाली में 8, प्रतापगढ़ में 2, राजसंमद में 4, सवाई माधोपुर में 0, सीकर में 11, सिरोही में 8 टोंक में 0 और उदयपुर में 9 पॉजिटिव मरीज मिले है. प्रदेश में सोमवार को 8587 एक्टिव केस रहे और 1772 मरीज ठीक हुए. प्रदेश अब तक 1275373 पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं. इनमें से 1257259 मरीज रिकवर हो चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.